Friday, January 26, 2024

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

\

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के चिंताजनक प्रभाव के बारे में बताया गया है. अध्ययन से पता चला कि ओसीडी वाले व्यक्तियों में समय से पहले मृत्यु होने की संभावना 82 प्रतिशत ज्यादा है, जिसमें प्राकृतिक और अप्राकृतिक दोनों कारण शामिल हैं. जिसमें प्राकृतिक और अप्राकृतिक दोनों कारण शामिल हैं. हालांकि पहले किए गए शोध में ओसीडी वाले व्यक्तियों में बढ़ी हुई मृत्यु दर की पहचान की गई थी, लेकिन इसमें योगदान देने वाले स्पेसिफिक फेक्टर्स की पूरी तरह से जांच नहीं की गई थी. जिससे पता चलता है कि ओसीडी वाले व्यक्तियों में समय से पहले मौत के कारणों का ठीक से पता लगाया गया है.

ओसीडी, जो लगभग 2 प्रतिशत आबादी को प्रभावित करती है. यह डिसऑर्डर डेली लाइफ को प्रभावित करता है, रिश्तों, सामाजिक जुड़ाव और डेली कामकाज को प्रभावित करता है.

यह भी पढ़ें: नेचुरल तरीके से बालों की ग्रोथ को सुपरफास्ट करती हैं ये चीजें, गंजी खोपड़ी पर भी उगने लगेंगे बाल, डाइट में करें शामिल

चार दशकों (1973-2020) तक चले शोध में ओसीडी से पीड़ित 61,378 व्यक्तियों के एक ग्रुप की तुलना डिसऑर्डर के बिना 613,780 के कंट्रोल ग्रुप से की गई.

ओसीडी वाले व्यक्ति 69 साल की औसत आयु में समय से पहले मृत्यु का शिकार हो जाते हैं, जबकि डिसऑर्डर के बिना उनके काउंटरपार्ट 78 साल की औसत आयु तक जीवित रहते हैं. ये निष्कर्ष मेंटल वेलबीइंग पर इसके प्रभाव से परे, ओसीडी से जुड़े प्रभावों की आगे की जांच की अरजेंसी पर जोर देते हैं.

अध्ययन के निष्कर्ष में, शोधकर्ताओं ने लिखा कि इस जनसंख्या-बेस्ड मिलान वाले ग्रुप और भाई-बहन के ग्रुप स्टडी में नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज और सुसाइड और दुर्घटनाओं सहित मृत्यु के बाहरी कारण, ओसीडी वाले लोगों में मृत्यु के जोखिम में प्रमुख थे.

ओसीडी वाले लोगों में घातक परिणामों को कम करने के लिए बेहतर निगरानी, ​​रोकथाम और तुरंत इलाज पर ध्यान दिया जाना चाहिए.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/9dXsfjW

Delhi top cop's son murdered in Haryana, search on for body; 1 arrested

\ Delhi top cops son murdered in Haryana search on for body arrested

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/KojEUgm

Thursday, January 25, 2024

‘Derek O’Brien a foreigner, knows all’: Adhir Ranjan, blamed for alliance fiasco

\ Derek OBrien a foreigner knows all Adhir Ranjan blamed for alliance fiasco

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/pjOhT2d

Wednesday, January 24, 2024

For ‘miracle cure’, parents submerge son with cancer in Ganges repeatedly; child dies

\ For miracle cure parents submerge son with cancer in Ganges repeatedly child dies

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/nWA9xs6

Sanjay Raut's brother summoned by Enforcement Directorate in 'khichdi' scam

\ Sanjay Rauts brother summoned by Enforcement Directorate in khichdi scam

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/6y4ifvB

Tuesday, January 23, 2024

2024 की जंग में पिछड़ों का मसीहा कौन? PM मोदी ने 'कर्पूरी कार्ड' से INDIA अलायंस को कर दिया बेचैन

\

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ( Karpoori Thakur) को इस साल 'भारत रत्न' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जा रहा है. कर्पूरी ठाकुर बिहार में 2 बार मुख्यमंत्री और एक बार उप-मुख्यमंत्री रहे. उन्हें दबे-कुचलों और पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाना जाता है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले 'भारत रत्न' (Bharat Ratna)का ऐलान करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को बेचैन कर दिया है. इसे मोदी सरकार का 'मास्टर स्ट्रोक' माना जा रहा है. मरणोपरांत कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने का ऐलान करके मोदी सरकार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के EBC (अति पिछड़ा वर्ग) कार्ड पर भी बड़ा दांव खेला है. ऐसे में 2024 की जंग से पहले OBC वर्ग के 'हमदर्द' को लेकर भी बहस छिड़ गई है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार कई मौकों पर कर्पूरी ठाकुर के लिए 'भारत रत्न' की मांग कर चुके हैं. आइए समझते हैं कि कर्पूरी ठाकुर के लिए 'भारत रत्न' के ऐलान को INDIA अलायंस के खिलाफ बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक कैसे माना जा रहा है:-

"हिटलर" बिगाड़ेगा काम? AAP संग सीट शेयरिंग पर बात के बीच कांग्रेस ने क्यों साधा निशाना

चुनाव से पहले ही विपक्ष को पटखनी की कोशिश
दरअसल, बिहार के 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर की बुधवार (24 जनवरी) को 100वीं जयंती है. इससे ठीक पहले ही मोदी सरकार ने 'भारत रत्न' के लिए कर्पूरी ठाकुर के नाम का ऐलान किया. दिक्कत ये है कि बीजेपी को घेरने के लिए INDIA अलायंस का कोई भी दल 'भारत रत्न' के ऐलान का विरोध नहीं कर सकेगा. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव तो ऐसा कतई नहीं करेंगे. अगर उन्होंने मोदी सरकार के इस कदम का विरोध किया, तो चुनाव से पहले OBC वोटर्स की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. 

गौर करने वाली बात ये है कि खुद नीतीश कुमार हाल में कई मौकों पर कर्पूरी ठाकुर के लिए 'भारत रत्न' की मांग कर चुके हैं. बेशक नीतीश ने EBC और OBC वोटर्स को साधने के लिए ये मांग की हो, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने उनकी इस मांग को मानकर सारा क्रेडिट ले लिया. 

कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का मोदी सरकार फैसला वैसे हर तरह से बीजेपी के लिए हितकारी ही साबित होता दिख रहा है:-

बिहार के सबसे बड़ा OBC चेहरा
कर्पूरी ठाकुर को बिहार का जननायक कहा जाता है. वो बिहार के सबसे बड़े OBC चेहरे भी थे. उन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया. कर्पूरी ठाकुर ने कई ऐसे फैसले लिए जो न सिर्फ बिहार में बल्कि देश में मिसाल बने. उन्होंने देश में सबसे पहले पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया. देश में सबसे पहले महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण देने का क्रेडिट भी कर्पूरी ठाकुर को जाता है. बता दें कि बाद में ये फैसला खत्म कर दिया गया था.

"बॉल बाय बॉल कमेंट्री... " : सीटों पर 'पत्ते' नहीं खोल रही कांग्रेस-AAP, कहां तक पहुंची दोनों की बात

कर्पूरी ठाकुर की विरासत में हिस्सेदारी की कोशिश
बिहार के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर की ही पाठशाला के छात्र रहे हैं. दोनों ने कर्पूरी ठाकुर से ही राजनीति के गुर सीखे थे. जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल उनपर अपना एकाधिकार मानती आई है.
ऐसे में कर्पूरी ठाकुर के लिए देश के सबसे बड़े सम्मान का ऐलान करके बीजेपी ने चुनाव से पहले OBC वर्ग को टारगेट तो किया ही है, इसके साथ ही कर्पूरी ठाकुर की विरासत में हिस्सेदारी की कोशिश भी की है. इसके लिए बीजेपी पहली बार कर्पूरी ठाकुर के नाम पर समारोह आयोजित कर रही है.

बिहार के वोट बैंक को किया टारगेट
माना जाता है कि बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर की विरासत वोट बैंक के रूप में 36 प्रतिशत से अधिक है. ये सभी अति पिछड़ी जातियों से हैं. इनके बल पर ही लालू प्रसाद 15 साल शासन में रहे. इसी आबादी के दम पर नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में बने हुए हैं. अति पिछड़ी आबादी को नीतीश कुमार की सबसे बड़ी राजनीतिक पूंजी मानी जाती है, जिसे बीजेपी ने टारगेट किया है.

INDIA गठबंधन में दरार की खबरों के बीच राहुल गांधी नीतीश कुमार से कर सकते हैं बात

नीतीश कुमार का गेम किया 'हाइजैक'
दरअसल, बिहार में 2023 के जाति आधारित गणना के बाद नीतीश कुमार ने अति पिछड़ी जातियों का आरक्षण कोटा बढ़ा दिया. ऐसा करके नीतीश कुमार ने खुद का 'अति पिछड़ा वर्ग का मसीहा' बताने की कोशिश की. लेकिन बीजेपी के इस ऐलान के बाद नीतीश कुमार की बेचैनी जरूर बढ़ गई होगी.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. 2 अक्टूबर 2023 को बिहार सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी की थी. इसके मुताबिक राज्य में 27.12% पिछड़ा वर्ग और 36% आबादी अत्यंत पिछड़ा वर्ग की है. दोनों को जोड़ दें तो इनकी संख्या 63% हो गई है. दूसरी तरफ मौजूदा समय में बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) को 18% और पिछड़ा (OBC) को 12% आरक्षण दिया जा रहा है. यानी EBC और OBC को मिलाकर 30% के रिजर्वेशन का प्रावधान है.

जनता से सीधा संवाद
मोदी सरकार का यह कदम बिहार की जनता से एक तरह से सीधा संवाद है. मोदी सरकार ने एक बार फिर संदेश देने की कोशिश की है कि उसकी राजनीति हर वर्ग के लिए है. किसी भी नेक शख्स का काम भुलाया नहीं जाएगा. समय आने पर सबको एक समान मौका मिलेगा और सम्मान भी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1nZim6f

'At whose behest?': Supreme Court grapples with listing row in Adani Power case

\ At whose behest Supreme Court grapples with listing row in Adani Power case

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/jZgitBY

Monday, January 22, 2024

Zomato suspends delivery of non-veg items in North India, says this is due to govt order

\ Zomato suspends delivery of nonveg items in North India says this is due to govt order

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/47QspGF

Sunday, January 21, 2024

राहुल गांधी 22 जनवरी को वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जायेंगे : कांग्रेस

\

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अयोध्या में रामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बोर्दोवा थान का दौरा करने से बचने की असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के परामर्श पर कांग्रेस ने रविवार को जोर देकर कहा कि गांधी की यात्रा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गांधी अपनी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार असम के नागांव जिले में बोर्दोवा थान का दौरा करेंगे. उन्होंने आग्रह किया कि 'इस पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए'.

गांधी मणिपुर से मुंबई तक 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का नेतृत्व कर रहे हैं और यह यात्रा 18 जनवरी को असम पहुंची थी और यह 25 जनवरी तक प्रदेश में रहेगी. कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा रविवार को नागांव पहुंचेगी और रात में वहीं रुकेगी तथा अगली सुबह वहां से आगे के लिये प्रस्थान करेगी.

गांधी के साथ यात्रा में शामिल रमेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यात्रा का मार्ग 3-4 सप्ताह पहले तय किया गया था और कार्यक्रम के अनुसार, हम 22 जनवरी को नागांव में होंगे.''

उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि यह जरूरी है कि हम बोर्दोवा थान का दौरा करें, क्योंकि हम नागांव से गुजर रहे हैं. यह महान समाज सुधारक श्रीमंत शंकरदेव का जन्मस्थान है, जिनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए था. इस पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए.'

उन्होंने बताया कि गांधी सोमवार सुबह थान का दौरा करेंगे और उसके बाद दिन में आगे की यात्रा शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह पड़ोसी मेघालय में प्रवेश करने से पहले मोरीगांव जिले से गुजरेंगे.

यह यात्रा पड़ोसी राज्य मेघालय की एक छोटी यात्रा के बाद असम लौट आएगी. शर्मा ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी को 22 जनवरी को बोर्दोवा थान जाने से बचना चाहिए, क्योंकि भगवान राम और राज्य में एक प्रतीक के रूप में प्रतिष्ठित मध्ययुगीन वैष्णव संत के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को यात्रा के दौरान अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के संवेदनशील मार्गों पर कमांडो तैनात किये जायेंगे.

उन्होंने कहा, 'हम राहुल गांधी से अनुरोध करेंगे कि वह सोमवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान बोर्दोवा थान न जाएं, क्योंकि इससे असम की गलत छवि बनेगी.' रमेश ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि गांधी 22 जनवरी को वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जिलाधिकारी शीत लहर के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लें: बिहार शिक्षा विभाग

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति संतोषजनक : JICA



from NDTV India - Latest https://ift.tt/N7ltRTw

Moderate fog, clear sky: Check Ayodhya's weather forecast for tomorrow

\ Moderate fog clear sky Check Ayodhyas weather forecast for tomorrow

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/dRvamL6

Saturday, January 20, 2024

गठबंधन के लिए कांग्रेस से बातचीत जारी, जल्द फैसला होने की उम्मीद : अखिलेश यादव

\

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बनने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि गठबंधन के लिए कांग्रेस से बातचीत जारी है और उन्‍होंने उम्मीद जताई कि फैसला जल्द होगा.

यहां सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस से (लोकसभा चुनाव में) गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे हैं, दिल्ली में कई बैठकें हो चुकी हैं. जल्द ही और बैठकें होंगी और रास्ता निकाला जाएगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' को मजबूत होना चाहिए. सवाल सीट का नहीं बल्कि जीत का है, जीत के आधार पर हम सब मिलकर फैसला लेंगे.''

समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को गठबंधन की औपचारिक घोषणा की. इसके साथ ही रालोद ने कहा कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर गठबंधन की घोषणा की.

हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का कांग्रेस के साथ कोई औपचारिक गठबंधन नहीं था, लेकिन पार्टी ने सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी की क्रमशः रायबरेली और अमेठी सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. उप्र में लोकसभा की 80 सीट हैं.

ये भी पढे़ं:- 
Video: भव्य उद्घाटन से पहले अयोध्या के राम मंदिर की एक झलक



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wULl2ha

Friday, January 19, 2024

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की

\

समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की शुक्रवार को औपचारिक घोषणा की और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के जरिये गठबंधन की घोषणा की. यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं.''

‘एक्स' पर अखिलेश के ट्वीट को दोबारा पोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने 'एक्स' पर लिखा, ''राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें.''

जयंत चौधरी ने इसके साथ ही अपने पोस्ट के साथ तस्वीरें भी डाली जिसमें वह और अखिलेश यादव हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं.

रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा' से बात करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने कहा, 'रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी.'

दुबे से जब यह पूछा गया कि रालोद किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा तो उन्होंने इस संबंध में विस्तार से कुछ नहीं बताया.

ये भी पढ़ें :

* 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अखिलेश के शामिल होने की संभावना नहीं
* "सपा PM बनाने का सपना देख रही थी, लेकिन वो तो...": अखिलेश यादव का मायावती पर पलटवार
* 22 जनवरी को 'सांप्रदायिक सद्भाव रैली' करेंगी ममता बनर्जी, अयोध्या जाने के सवाल पर दिया ये जवाब



from NDTV India - Latest https://ift.tt/K6SdT05

Rinku is like left-handed Dhoni: Ashwin lauds young batter's composed batting

\ Rinku is like lefthanded Dhoni Ashwin lauds young batters composed batting

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/FS4d20R

Thursday, January 18, 2024

Case filed against Tamil Youtuber for force feeding live rooster to bull

\ Case filed against Tamil Youtuber for force feeding live rooster to bull

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/MFWSys8

दृष्टिबाधितों के लिए कला का नया आयाम: 'हुनर अनलिमिटेड' में NFC तकनीक से सजी पेंटिंग्स

\

PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री द्वारा आयोजित 'हुनर अनलिमिटेड' कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकलाओं ने नवाचार और सामाजिक समावेशीता का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत किया. लेकिन ये कलाकृतियाँ सामान्य नहीं थीं क्योंकि इनमें नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) और क्विक रिस्पॉन्स (QR) कोड तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, जिससे दृष्टिबाधित लोग भी कला का अनुभव कर सकते हैं.
 
18 जनवरी को PHD के मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम ने तकनीकी और सृजनात्मकता के संगम के माध्यम से एक नई पहल की. NFC और QR कोड्स जो चित्रों में लगे थे, उन्होंने दृष्टिबाधित आगंतुकों को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करने और ऑडियो विवरणों के माध्यम से कला को अनुभव करने की संभावना प्रदान की.सेंट स्टीफेंस कॉलेज के ऑर्थोपेडिक डॉ. मैथ्यू वर्गीज, जिन्होंने इन चित्रों को कार्यक्रम में लाने में मुख्य भूमिका निभाई, ने इस तकनीक के क्षेत्र में क्रांतिकारी क्षमता को रेखांकित किया. उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, "दुनिया भर के संग्रहालयों में दृष्टिबाधितों के लिए नैरेशन तकनीकें हैं. हमारी दृष्टि है कि भारत के हर संग्रहालय में ये NFC चिप्स लगाए जाएं."

 विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए, जिन्होंने एनडीटीवी  को अपनी प्रतिक्रिया में कहां, "PHD चैम्बर जैसी संगठनों द्वारा समाज के सबसे कमजोर वर्गों के बच्चों को उद्यमी कौशल और प्रशिक्षण से संपन्न करना देखकर अच्छा लगता है. आज का कार्यक्रम यह दिखाता है कि कैसे तकनीक अंतरों को पाट सकती है, जिससे अंधे भी कला के संवर्धन का आनंद ले सकते हैं."

चैम्बर के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने 'आत्मनिर्भर भारत' की प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि के साथ संगठन की प्रतिबद्धता को प्रकट किया, विशेष रूप से अशक्षम बच्चों के कौशल विकास पर जोर देते हुए.  कार्यक्रम के अंत में, PHD फ़ैमिली वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा अनुराधा गोयल ने डॉ. वर्गीज के प्रयासों और कला में NFC तकनीक की संभावनाओं की प्रशंसा की.  उन्होंने ऐसे नवाचारों के महत्व पर जोर दिया जो दृष्टिबाधितों को अनुभव के माध्यम से 'देखने' की अनुमति देते हैं. 

यह आयोजन सिर्फ तकनीकी प्रगति का ही प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह उन कुशल शिल्पकारों की प्रतिभा को भी उजागर करता था जिनके द्वारा बनाई गई वस्त्रों की बिक्री कार्यक्रम में की गई थी, ये वस्त्र PHD परिवार कल्याण फाउंडेशन की कौशल विकास इकाइयों में प्राप्त प्रशिक्षण का परिणाम थे.  चित्रों की सफलबिक्री ने युवा कलाकारों की प्रतिभा और कठिन परिश्रम की गवाही दी, और सभी की उस समर्पण की जिसने कला को समावेशी अनुभव बनाया. 

ये भी पढ़ें-:



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tDB8sRz

Wednesday, January 17, 2024

PM मोदी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए याचिका दायर

\

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इसमें दोनों को समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

गाजियाबाद के भोला दास नाम के एक व्यक्ति द्वारा दायर इस याचिका में इस साल आम चुनाव होने तक और न्याय के हित में सभी शंकराचार्यों की सहमति मिलने तक प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोकने का अनुरोध किया गया है.

इस जनहित याचिका में, केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश, राज्य के मुख्यमंत्री और चारों शंकराचार्यों को प्रतिवादी के तौर पर पक्षकार बनाया गया है. याचिका में कहा गया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है और आगामी चुनाव में अपने राजनीतिक हित के लिए सनातन संस्कृति को नष्ट कर रही है.

याचिका में कहा गया है कि धर्म गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने के खिलाफ हैं. इस जनहित याचिका का नोटिस राज्य सरकार के कार्यालय में दिया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इस पर कब सुनवाई होगी.

एक अन्य कदम के तहत ‘ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन', उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के उस परिपत्र के खिलाफ एक रिट याचिका दायर की है जिसमें 14 से 22 जनवरी के बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पूजा, कीर्तन और मानस पाठ एवं कलश यात्रा जैसे धार्मिक आयोजन करने का निर्देश दिया गया है.

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ला द्वारा दायर इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन धार्मिक आयोजनों के लिए राज्य सरकार के कोष से करीब 590 लाख रुपये जारी किए गए हैं. राज्य सरकार ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि यह संवैधानिक जनादेश के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें:- 
"हिटलर" बिगाड़ेगा काम? AAP संग सीट शेयरिंग पर बात के बीच कांग्रेस ने क्यों साधा निशाना



from NDTV India - Latest https://ift.tt/HobmZ8B

IND v AFG: India prevail in double Super Over T20I to seal series 3-0

\ IND v AFG India prevail in double Super Over TI to seal series

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/pVTMfAz

Respect sovereignty of 'brotherly' Pakistan but...: Iran on Balochistan attack

\ Respect sovereignty of brotherly Pakistan but Iran on Balochistan attack

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/qA0maP3

Tuesday, January 16, 2024

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा

\

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हुपेंडी ने कहा कि उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के रूखे व्यवहार से परेशान होकर इस्तीफा दिया है. हुपेंडी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है तथा उनके साथ राज्य के कुछ अन्य पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ दी है.

उन्होंने बताया, ''मैंने और मेरे साथ छह-सात अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.'' हुपेंडी ने कहा, ''मैं सरकारी नौकरी में था. मैं समाज के लिए कुछ करना चाहता था इसलिए मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया. यह पार्टी मुझे बेहतर लगी तथा दिल्ली में जो काम कर रहे थे, उससे मैं प्रभावित था.''

उन्होंने कहा, ''राज्य में पार्टी का संगठन कमजोर था लेकिन मैं इसमें आया और मैंने अच्छा काम किया जिससे संगठन बढ़ा. जब यहां 2023 में विधानसभा चुनाव हुए तब हम लोगों ने 90 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. लेकिन पार्टी पूरी सीट पर नहीं लड़ी. हम कहते रह गए. मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं तो कम से कम मुझे बता देते कि पार्टी सभी सीट पर क्यों चुनाव नहीं लड़ रही है. जब हम शीर्ष नेतृत्व को फोन करते थे तब वे फोन उठाते नहीं थे. चुनाव में प्रत्याशियों को टिकट दे दिए गए थे लेकिन कोई सहयोग नहीं मिल रहा था. इससे कार्यकर्ता और उम्मीदवार परेशान थे. यदि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का ऐसा रुख रहेगा तब हम छत्तीसगढ़ को कैसे बदलेंगे. हम काम करना चाहते हैं लेकिन ऐसे में काम करना कठिन है, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया.''

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं तब उन्होंने कहा, ''इस संबंध में मैंने अभी कोई विचार नहीं किया है. कुछ समय बाद मैं इस पर विचार करूंगा.''

राज्य में पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 54 सीट पर चुनाव लड़ा था तथा पार्टी के सभी उम्मीदवार भारी अंतर से चुनाव हार गए थे. इस विधानसभा चुनाव में 'आप' को 0.93 प्रतिशत वोट मिले. इससे पहले 2018 के चुनाव में 'आप' ने 85 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसे 0.87 फीसदी मत प्राप्त हुए थे.राज्य में 2018 तथा 2023 के चुनावों में पार्टी के सभी उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाए.

आप की राज्य इकाई के प्रमुख रहे कोमल हुपेंडी ने 2023 के चुनाव में 15,255 वोट हासिल किये थे. भानुप्रतापपुर सीट से लगातार दूसरी बार हार का सामना करते हुए वह तीसरे स्थान पर रहे.

इस चुनाव में भाजपा ने 54 सीट जीतकर पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है तथा विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार का गठन किया है. राज्य में कांग्रेस को 35 सीट मिलीं तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/6E4Fbwp

PM Modi likes to keep his options open: Historian Niall Ferguson on India-US ties

\ PM Modi likes to keep his options open Historian Niall Ferguson on IndiaUS ties

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/jbqKyU3

Yogi Adityanath's 'sour grapes' jibe at Team Uddhav over Ram Mandir site remark

\ Yogi Adityanaths sour grapes jibe at Team Uddhav over Ram Mandir site remark

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/v3PRHhj

Monday, January 15, 2024

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति

\

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए एक खाका विकसित करने पर सहमत हुए. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी ''अच्छी बातचीत'' हुई और उन्होंने 2024 में ब्रिक्स की रूस की अध्यक्षता सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

पीएमओ से जारी बयान के मुताबिक, टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में प्रधानमंत्री ने रूस को ब्रिक्स अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं भी दीं. रूस ने एक जनवरी, 2024 को ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह और पुतिन भविष्य की पहल के लिए एक खाका तैयार करने पर भी सहमत हुए. उन्होंने कहा, ''राष्ट्रपति पुतिन के साथ अच्छी बातचीत हुई. हमने अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी में विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रगति का जायजा लिया और भविष्य की पहल के लिए एक खाका तैयार करने पर सहमति व्यक्त की. हमने ब्रिक्स की रूस की अध्यक्षता सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान किया.'

पिछले महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस का दौरा किया था. इस दौरान दोनों देशों ने आधुनिक हथियारों के निर्माण सहित सैन्य और तकनीकी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया था.

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच हाल में हुए उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के बाद द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रूस को ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया. बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.

पिछले महीने रूस की यात्रा के दौरान जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ 'व्यापक और उपयोगी' बैठक की थी. जयशंकर ने कहा था कि उन्होंने और लावरोव ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति और समकालीन मुद्दों पर चर्चा की और हिंद-प्रशांत, यूक्रेन संघर्ष, गाजा की स्थिति, अफगानिस्तान और मध्य एशिया, ब्रिक्स, एससीओ, जी20 और संयुक्त राष्ट्र पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

मास्को में जयशंकर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लावरोव ने कहा था कि उन्होंने जयशंकर के साथ आधुनिक हथियारों के निर्माण सहित सैन्य और तकनीकी सहयोग की संभावनाओं के बारे में बात की. लावरोव ने कहा था, 'हमने इस क्षेत्र में विशिष्ट कदम उठाए हैं.'

जयशंकर ने पुतिन से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने मोदी को रूस आने का न्योता दिया था. ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका का एक संगठन है.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान के शहरी विकास मंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

ये भी पढ़ें- दिल्ली में श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाएगी केजरीवाल सरकार



from NDTV India - Latest https://ift.tt/HNgUZD1

पंजाब में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री संधू सिंह धर्मसोत PMLA के तहत गिरफ्तार

\

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वन विभाग में हुई कई अनियमितताओं के मामले में मनी लॉंड्रिंग के केस में पंजाब के पूर्व मंत्री संधू सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व मंत्री पर आरोप है कि रिश्वत लेकर तमाम अनियमितताओं को बरतते हुए उन्होंने  पेड़ काटने के लिए NOC दी थी.  पेड़ों की कटाई के परमिट के बदले संबंधित मंत्रियों और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने का आरोप उनके ऊपर लगा था. 

15 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 30 नवंबर 2023 को पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और नई दिल्ली में 15 जगहों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, संगत सिंह गिलजियां, उनके सहयोगियों और फॉरेस्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा कुछ निजी लोगों के घरों में की गई थी. ईडी ने पंजाब पुलिस विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर करवाई की थी. 

 कई मामलों में रिश्वत लेने का है आरोप

ये जांच वन विभाग के मंत्री और अधिकारियों द्वारा पेड़ों के कटान के लिए परमिट जारी करने, वन विभाग में ट्रांसफर,पोस्टिंग, वन विभाग से एनओसी जारी करने, वन विभाग द्वारा ट्री गार्ड खरीदने को लेकर है. ईडी की जांच से पता चला कि पेड़ों की कटाई के लिए परमिट जारी करने, वन विभाग में ट्रांसफर लिए रिश्वत ली गई. छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन,डिजिटल उपकरण आदि जब्त किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें:-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/kDPYKAW

Sunday, January 14, 2024

'भारत जोड़ो' नहीं, 'भारत तोड़ो' यात्रा : मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने राहुल गांधी को बनाया निशाना

\

मणिपुर से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू होने पर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सवाल किया कि क्या ये रैलियां करके राजनीति करने का समय है. पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा सरकार का नेतृत्व कर रहे बीरेन सिंह ने यह भी पूछा कि क्या राहुल गांधी मणिपुर में बेहतर हो रही स्थिति में गड़बड़ी करने आए हैं.

देश के पूर्वी क्षेत्र से पश्चिम तक राहुल गांधी की दो महीने से अधिक लंबी यात्रा 110 जिलों से गुजरने के बाद मार्च में मुंबई में समाप्त होगी.

मुख्यमंत्री ने इंफाल में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘राज्य के मौजूदा हालात को देखते हुए क्या यह रैली आयोजित कर राजनीति करने का समय है? यह समय जान-माल की रक्षा करने और सांत्वना देने का है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि यह वास्तव में 'भारत तोड़ो' यात्रा है, न कि 'भारत जोड़ो' यात्रा.

सिंह ने कहा, ‘‘स्थिति बेहतर हो रही है और हमें संदेह है कि क्या वह (गांधी) इसमें गड़बड़ी करने आए हैं. जब भी वह आते हैं तो दिक्कत हो जाती है. इस बार मणिपुर सतर्क है. अगर वह आते हैं, तो हमें सतर्क रहना होगा ताकि वह चीजों में गड़बड़ी न कर सकें.''

राज्य में हिंसा भड़कने के कुछ सप्ताह बाद गांधी ने पिछले साल जून में दो दिन के लिए मणिपुर का दौरा किया था और कई जिलों में राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी. हालांकि, रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते पुलिस ने इंफाल से चुराचांदपुर जा रहे उनके काफिले को रोक दिया था, जिससे कई घंटों तक अफरा-तफरी मची रही. अंतत: कांग्रेस नेता ने चुराचांदपुर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था.

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में अब तक 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद तीन मई को पहली बार झड़पें हुई थीं.

मणिपुर में मेइती लोगों की आबादी लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासियों-नगा और कुकी समुदाय की आबादी 40 प्रतिशत है जो पर्वतीय जिलों में रहते हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/hUlm381

PM Modi, Shah Rukh Khan, Mohammed Shami win Aaj Tak’s ‘Sabse Tez’ Award 

\ PM Modi Shah Rukh Khan Mohammed Shami win Aaj Taks Sabse Tez Award

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/MQHSmLv

Saturday, January 13, 2024

राम-राज्य का आदर्श भारत के संविधान में निहित है : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

\

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि राम राज्‍य का आदर्श भारत के संविधान में निहित है. उन्‍होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने बहुत सोच समझ कर मौलिक अधिकारों के ऊपर राम-लक्ष्मण-सीता का चित्र रखा है. धनखड़ ने कहा मुझे बहुत पीड़ा होती है, जब कोई अज्ञानी, इतिहास से अनभिज्ञ, हलफनामा दे देते हैं कि राम काल्पनिक हैं. उपराष्‍ट्रपति ने जयपुर में आयोजित नेशनल इलेक्ट्रो होम्योपैथी सेमिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बातें कही. 

उपराष्‍ट्रपति ने कहा, "मुझे राम मंदिर के संबंध में निमंत्रण मिला तो मैंने कहा कि राम की कल्पना, राम-राज्य की कल्पना भारत के संविधान में निहित है. संविधान के निर्माताओं ने इसको पराकाष्ठा पर रखा है. संविधान में जो बीस से ज्यादा चित्र हैं, उनमें मौलिक अधिकारों के ऊपर जो चित्र है उसमें राम-लक्ष्मण-सीता हैं. मुझे बहुत पीड़ा होती है जब कोई अज्ञानी, इतिहास से अनभिज्ञ, हलफनामा दे देते हैं कि राम काल्पनिक है. वह वर्तमान में किसी का अनादर नहीं कर रहे हैं, वह हमारे संविधान निर्माताओं का अनादर कर रहे हैं, जिन्होंने बहुत सोच समझकर विवेकपूर्ण तरीके से उन चित्रों को वहां रखा है."

साथ ही उन्‍होंने कहा कि 35 बनाम एक की बात वही लोग करते हैं, जो राजनीतिक फायदे के लिए समाज को हिस्सों में बांटना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि ऐसे तत्वों को सबक सिखाने की नहीं बल्कि उनको जागरूक करने और समझाने की दरकार है. 

उन्‍होंने कहा कि भारतीयता और राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित रहें. साथ ही कहा कि देश को बांटने वालों से सतर्क रहें. उन्‍होंने कहा कि आज विकसित देश भी भारत का लोहा मान रहे हैं. 

आर्थिक राष्‍ट्रवाद का किया आह्वान 

इसके साथ ही उपराष्ट्रपति ने आर्थिक राष्ट्रवाद का आह्वान किया और कहा कि किसान अपने युवाओं को कृषि और कृषि संबंधित व्यवसाय से जोड़ें. उन्‍होंने कहा कि आयुर्वेद हजारों सालों की पूंजी है, उसे अपनाएं. 

हरिशंकर भाभड़ा के घर जाकर पूछी कुशलक्षेम 

उपराष्ट्रपति ने अपनी जयपुर यात्रा के दौरान राजस्थान के पूर्व स्पीकर और पूर्व उप-मुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा के घर जाकर उनका कुशलक्षेम भी जाना. वहीं पूर्व न्यायमूर्ति और पूर्व राज्यपाल एन एल टिबरेवाल को श्रद्धांजलि दी. 

ये भी पढ़ें :

* 'वन नेशन- वन इलेक्शन' पर सहमत होना या न होना आपका विवेक, लेकिन चर्चा होनी चाहिए : उपराष्‍ट्रपति धनखड़
* जगदीप धनखड़ ने उनकी 'मिमिक्री' करने वाले कल्याण बनर्जी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
* राघव चड्ढा को राज्यसभा में AAP का नेता नियुक्त करने का अरविंद केजरीवाल का अनुरोध नामंजूर



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CteNlZs

'Regressive', says Hansal Mehta as Omar Abdullah questions film shoot in Assembly

\ Regressive says Hansal Mehta as Omar Abdullah questions film shoot in Assembly

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/Lwk1vEB

Friday, January 12, 2024

राज्यसभा चुनाव : AAP के संजय सिंह, एन डी गुप्ता, स्वाति मालीवाल निर्विरोध निर्वाचित

\

राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से नामित आम आदमी पार्टी के संजय सिंह (Sanjay Singh), एन डी गुप्ता (ND Gupta) और स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इन चुनावों के लिए किसी भी अन्य पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्यसभा के लिए नामित किये गए सभी तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं और आज प्रमाणपत्र भी जारी किये गये हैं.'' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी.

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्यसभा के लिए निर्वाचित आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आप आम आदमी के मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाएंगे और दिल्ली की जनता के अधिकारों के लिए लड़ेंगे.''

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ जनवरी थी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 10 जनवरी को की गई. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी.

सिंह, गुप्ता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने 19 जनवरी के राज्यसभा चुनावों के लिए अपना-अपना नामांकन यहां आठ जनवरी को दाखिल किया था.

यहां सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय के बाहर, गुप्ता, मालीवाल और संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह को बधाई देने के लिए बड़ी तादाद में आप समर्थक जुटे.

मालीवाल ने प्रमाणपत्र प्राप्त करने की ‘एक्स' पर एक तस्वीर साझा की और पोस्ट किया, ‘‘आज से एक नयी जिम्मेदारी शुरू हो रही है. उत्साह बढ़ाने के लिए आज हजारों महिलाएं आई हैं. मैं दिल्ली के सभी लोगों को आश्वस्त करती हूं कि मैं सच्चे समर्पण और ईमानदारी से आपकी सेवा करूंगी. माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद.''

आप ने मालीवाल को अपना राज्यसभा उम्मीदवार नामित किया था और सिंह तथा गुप्ता को संसद के उच्च सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया था. आप सांसद संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा था. पार्टी ने सुशील गुप्ता की जगह मालीवाल को नामित किया.

फिलहाल जेल में हैं संजय सिंह 

सिंह, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के सिलसिले में अभी जेल में हैं. वह कड़ी सुरक्षा के बीच, नामांकन दाखिल करने परिवहन विभाग कार्यालय पहुंचे थे. वहीं, दिल्ली कारागार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंह को उनका प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए परिवहन विभाग कार्यालय ले जाया गया था.

संजय सिंह के समर्थन में नारेबाजी 

शुक्रवार को, उनकी पत्नी अनीता सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पति और मजबूत होकर उभरेंगे. आप समर्थकों द्वारा ‘संजय भैया शेर हैं' के नारे लगाये जाने के बीच अनीता ने कहा, ‘‘शेर बाहर आ गया है..., और फिर से बाहर आएगा.''

ये भी पढ़ें :

* "साज़िश के तहत दिल्ली से झुग्गी ख़त्म करना चाहती है भाजपा": आम आदमी पार्टी का आरोप
* आम आदमी पार्टी ने LIVE वीडियो में विधायकों से मांगा रिपोर्ट कार्ड, काम पर हुई विस्तार से चर्चा
* CM केजरीवाल को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का अभी तक नहीं मिला औपचारिक निमंत्रण : AAP सूत्र



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lMYyF8R

Ira Khan-Nupur Shikhare's wedding reception: Over 2500 guests, 9 cuisines

\ Ira KhanNupur Shikhares wedding reception Over guests cuisines

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/WdgJMwN

Thursday, January 11, 2024

गर्ल फ्रेंड की हत्या करके फरार हुए आशिक को मुंबई पुलिस ने धरदबोचा

\

नवी मुंबई के तुर्भे में गर्ल फ्रेंड की हत्या करके फरार हुए आशिक को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी जन्मदिन मनाने के लिए गर्लफ्रेंड को ले गया था और उसकी हत्या करके फरार हो गया था. नवी मुंबई के तुर्भे में हत्या की यह सनसनीखेज वारदात हुई. मुंबई में रहने वाले 24 साल के शोएब शेख ने अपनी 35 साल की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और भागकर मुंबई गया.

खास बात यह है कि इस हत्या का राज तुर्भे पुलिस ने नहीं, बल्कि मुंबई की साकीनाका पुलिस ने खोला. डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि नौ जनवरी को साकीनाका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शोएब किसी वारदात को अंजाम देकर आया है और भागने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसका पता लगाकर उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ की गई तो उसनें तुर्भे की लॉज में हत्या करने की बात कबूल की. इसके बाद शोएब को तुर्भें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

लॉज के मैनेजर प्रकाश के मुताबिक दोनों रात 11 बजे के करीब आए थे. शोएब अपने साथ गर्ल फ्रेंड का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए  केक भी लाया था. मैनेजर के मुताबिक शोएब थोड़ी देर में बाहर चला गया.

आधे घंटे बाद जब उनके खाने का पार्सल आया और वेटर रूम में खाना देने गया तो दरवाजा नहीं खुला. थोड़ी देर में साकीनाका पुलिस का फोन आया और फिर तुर्भे पुलिस आई, तब हत्या का पता चला. 

पुलिस के मुताबिक हत्या गला दबाकर की गई थी. मृतका बैंक में मैनेजर थी. उसका अपने पति से तलाक हो गया था. कुछ महीने पहले ही उसकी और शोएब की सोशल मीडिया के जरिए मुलाकात हुई थी. पुलिस ने ये भी बताया कि शोएब को मृतका के चरित्र पर शक था जिसे लेकर वह नाराज था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fsA7K2W

Ram Mandir shouldn't only be Hindu celebration, we must carry everyone along: Amish Tripathi

\ Ram Mandir shouldnt only be Hindu celebration we must carry everyone along Amish Tripathi

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/Kfe4kyh

Wednesday, January 10, 2024

How traffic jam helped cops catch Bengaluru CEO fleeing with son’s body

\ How traffic jam helped cops catch Bengaluru CEO fleeing with sons body

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/IoRqpVF

SRK says 'I am Indian for all ages', thanks fans coming in 'hordes' for his films

\ SRK says I am Indian for all ages thanks fans coming in hordesforhisfilms

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/uH5c2Ro

Tuesday, January 9, 2024

हल्की मूंछों में दिख रहा ये लड़का आज है फिल्मों की जान, कभी लोग लगाने से डरते थे पैसे, पिता ने खुद बना दिया सुपरस्टार...पहचाना क्या?

\

हल्की-हल्की मूंछों वाला ये टीनएजर बॉलीवुड के एक सुपरस्टार का बेटा है और खुद भी आज बॉलीवुड का बहुत बड़ा सितारा है. हाल ही में इनके बेटे की भी शादी हुई है. फिल्मी दुनिया में दमदार एक्शन हीरो की पहचान बना चुके इस बच्चे ने फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद अपने दम पर अपनी पहचान बनाई. इनके ढाई किलो के हाथ की चर्चा पूरे बॉलीवुड में होती है, अब तो आप इन्हें पहचान ही गए होंगे. जी, हां ये सनी देओल के टीनएज की तस्वीर है.

साल 1982 में अमृता सिंह के साथ आई अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में सनी देओल को पहचान मिल गई. 1980 और 1990 के दशक में सनी ने कई सफल फिल्में दी. इन सफल फिल्मों के बावजूद 1990 में आई सनी देओल की फिल्म ‘घायल' को कोई प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा था. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म के लिए कई प्रोड्यूसर्स को अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी ने सनी की इस फिल्म में पैसे लगाने के लिए रजामंदी नहीं जताई.

जब फिल्म घायल के लिए कोई प्रोड्यूसर नहीं मिला तब पिता धर्मेंद्र और खुद सनी देओल ने मिलकर फिल्म प्रोड्यूस किया और फिल्म सुपरहिट रही. सनी देओल की इस फिल्म ने जमकर कमाई की और कई सारे अवार्ड्स भी जीते. सनी देओल ने घायल के अलावा घातक, गदर, त्रिदेव, अजय, हिम्मत, जोर और अंगरक्षक जैसी कई सारी एक्शन फिल्में की, जिसकी वजह से बॉलीवुड में उनकी पहचान एक एक्शन हीरो की बन गई, जो आज भी कायम है. हाल ही में सनी देओल गदर 2 में नजर आए हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QsuIFoe

First golden door of Ram Mandir installed ahead of Jan 22 inauguration

\ First golden door of Ram Mandir installed ahead of Jan inauguration

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/GYRIbcl

Monday, January 8, 2024

लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, 'श्री सेतु' से जगन्नाथ मंदिर जाने में अब लगेगा कम समय

\

पुरी में 2.8 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित बाईपास मार्ग 'श्री सेतु' से अब भुवनेश्वर और ब्रह्मगिरि से आने वाले वाहन शहर के यातायात से बचकर सीधे बहु-स्तरीय पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे. इससे जगन्नाथ मंदिर तक जाने में लगने वाला यात्रा समय एक घंटा तक कम हो जाएगा.

आगामी 17 जनवरी को 2,700 करोड़ रुपये की लागत वाली जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन से पहले ‘श्री सेतु' पुरी में ओडिशा सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं में से एक है.

अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने पवित्र शहर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्राचीन पुरी मंदिर के आसपास की बस्तियों का पुनर्विकास किया है और मंदिर के चारों ओर 1.5 किलोमीटर का पथ 'श्रीमंदिर परिक्रमा' बनाया है.

अधिकारियों ने कहा कि पूरे साल दर्शन के लिए तीर्थस्थल आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि ओडिशा के पहले ‘ट्रम्पेट ब्रिज' 'श्री सेतु' के माध्यम से वे जल्दी ही मंदिर तक पहुंच सकेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि चार लेन की सड़कों को जोड़ने वाला यह नया पुल 37 एकड़ भूमि पर बना है.

पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा, ‘‘महामारी के बाद जगन्नाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की औसत संख्या बढ़ गई है. सामान्य दिनों में यह एक से दो लाख होती है और त्योहारों के दौरान यह 10 लाख तक पहुंच जाती है.'

वर्मा ने कहा, ‘‘इस भीड़ को प्रबंधित करने के लिए, हमने शहर के चारों ओर श्री सेतु यातायात नेटवर्क बनाया है जिससे श्रद्धालु बाईपास राजमार्ग के रास्ते सीधे मल्टीलेवल कार पार्किंग तक पहुंच जाएंगे और शहर में प्रवेश किए बिना मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.''

अधिकारियों ने कहा कि ये कदम राज्य द्वारा नियुक्त जांच आयोग की सिफारिशों के आधार पर उठाए गए थे. उन्होंने कहा कि समिति ने 2019 में श्री जगन्नाथ मंदिर के बेहतर प्रशासन और सुरक्षा उपायों सहित इसकी बंदोबस्ती पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद, शहर प्रशासन ने अपनी पुनर्विकास और पुनर्वास योजना के पहले चरण की शुरुआत की, जिसमें नवनिर्मित जगन्नाथ बल्लभ पार्किंग कॉम्प्लेक्स और मंदिर को जोड़ने वाले 'श्री सेतु' के लिए लगभग 3 एकड़ जमीन को साफ किया गया.

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही को और सुगम बनाने के लिए, प्रशासन ने लोहे के बैरिकेड से जुड़ी बेंच के साथ एक अस्थायी वातानुकूलित सुरंग बनाई है, जो लगभग 10 पंक्तियों को अलग करती है, जिसमें एक समय में 3,000 श्रद्धालु बैठ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि 85 मीटर का छायादार मार्ग भक्तों की सुविधा के लिए बनाया गया है ताकि दर्शन के लिए कतार में इंतजार करते समय उन्हें चिलचिलाती धूप से बचाया जा सके. अधिकारी ने कहा, 'त्योहारों के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने और परिक्रमा के दौरान भीड़ को कम करने के लिए मंदिर परिसर के आसपास पुनर्विकास की आवश्यकता थी.'

अधिकारियों के अनुसार शहर प्रशासन ने सुगम यातायात प्रवाह और भीड़भाड़ कम करने के लिए 4.5 मीटर चौड़ी समर्पित शटल लेन, 7.5 मीटर चौड़ी मिश्रित यातायात लेन और 3-7 मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा दोपहिया वाहन पार्किंग का भी निर्माण किया गया है.

भव्य सड़क (बड़ा डंडा) जो मंदिर की ओर जाती है, आमतौर पर भक्तों से भरी रहती है, खासकर रथ यात्रा के दौरान. उस सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 75 मीटर तक कर दी गई है. बहुप्रतीक्षित पुरी हवाई अड्डा - जो ओडिशा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा, जल्द ही चालू हो जाएगा. अधिकारियों ने कहा, इस सुविधा से और अधिक भक्तों के यहां आने की उम्मीद है क्योंकि उनके यात्रा समय में कमी आएगी.

अधिकारियों ने कहा कि हेरिटेज कॉरिडोर के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान 600 से अधिक दुकानें, आवासीय परिसर और निजी संपत्तियां विस्थापित हो गईं और उन्हें मंदिर परिसर के दो किलोमीटर के भीतर पुनर्वासित किया गया.

पुरी के सहायक जिलाधिकारी बिनय कुमार दास ने कहा, 'सभी प्रभावित लोगों को नियमों के अनुसार उचित मुआवजा दिया गया और उनमें से कई को प्रशासन द्वारा नव निर्मित परिसरों में दुकानें दी गई हैं.'

ये भी पढ़ें- सरकार आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

ये भी पढ़ें- जगन्नाथ मंदिर में फटी जींस, स्कर्ट, निकर पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री पर लगी रोक



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Jo1MhP7

Sunday, January 7, 2024

‘न टायर्ड’ और ‘न रिटायर’ : हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा

\

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह न तो ‘टायर्ड' हैं और न ही ‘रिटायर' हैं और दावा किया कि प्रदेश में करीब दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं जिन्हें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भरा जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां बरोदा में आयोजित पार्टी की जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि पिछले तकरीबन 10 साल में हरियाणा आज बेरोजगारी और अपराध में नंबर एक बन गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हरियाणा में दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. पक्की नौकरियों को कौशल रोजगार निगम के जरिए कच्ची (अनुबंध) में बदल दिया गया.”

उन्होंने कहा, “यही काम अग्निवीर योजना में हुआ जिसमें 18 साल का नौजवान भर्ती होगा और चार साल बाद 22 वर्ष की आयु में बेरोजगार होकर वापस घर लौट आयेगा.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कौशल रोजगार निगम को खत्म कर खाली पड़े दो लाख सरकारी पदों पर पक्की (नियमित) भर्ती की जाएगी.

हुड्डा ने दावा किया कि साल 2014 से पहले कांग्रेस शासन में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और नौकरी देने में नंबर एक था, लेकिन आज बेरोजगारी, अपराध में नंबर एक हो गया है.

कड़ाके की सर्दी के बीच उमड़ी भीड़ से विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा कि वह ‘न तो टायर्ड हैं' और ‘न रिटायर' हैं और हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे.

उन्होंने कहा, “पूरे हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा चल रही है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है.” राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले राज्य के लोगों के परिजनों को कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.

वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “लोकसभा चुनाव में पूरे देश की नजर हरियाणा पर होगी. ऐसे में पूरा देश देखेगा कि हरियाणा किसानों के साथ खड़ा होगा या किसानों पर अन्याय करने वालों के साथ, हरियाणा खिलाड़ी-बेटियों के साथ खड़ा होगा या उनके साथ अन्याय करने वालों के साथ. हरियाणा बेरोजगारों के साथ खड़ा होगा या बेरोजगारी देने वालों के साथ.”

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लोगों, संगठनों और आंदोलनों से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की

ये भी पढ़ें- राम मंदिर समारोह : कर्नाटक में हिंदू श्रद्धालुओं को लुभाने में जुटीं BJP और कांग्रेस



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Vp6TMg3

'Want baby's arrival with Ram Lalla': Pregnant women in UP seek Jan 22 delivery

\ Want babys arrival with Ram Lalla Pregnant women in UP seek Jan delivery

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/sc4P8h6

All-veg menu for delegates attending Vibrant Gujarat Summit

\ Allveg menu for delegates attending Vibrant Gujarat Summit

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/EnxK1IF

See: Ira Khan to get married on January 10, shares wedding invite

\ See Ira Khan to get married on January shares wedding invite

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/Sw2CbZu

Saturday, January 6, 2024

कांग्रेस की ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा’ का 18वें दिन लखनऊ में समापन, नेताओं ने BJP पर किया तीखा प्रहार

\

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार संविधान के साथ ‘खिलवाड़' कर रही है और एक ‘अघोषित सा आपातकाल' देश में लगा रखा है, उसके खिलाफ खड़े होने का वक्त आ गया है. सहारनपुर से 20 दिसंबर से शुरू हुई कांग्रेस की ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो' यात्रा का 18वें दिन शनिवार को लखनऊ में समापन हुआ. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे प्रहार किए और आम जनता से संघर्ष का आह्वान किया.

कांग्रेस राज्य मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार यहां अपने संबोधन में अविनाश पाण्डेय ने कहा कि ‘‘जननायक राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' जो आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रही है, उस यात्रा में हम सबको शामिल होकर उसे सफल बनाना है और लोकतांत्रिक विचारों की इस लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाना है.'' पाण्डेय ने कहा कि पिछले 18 दिन से चल रही ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' के बाद जो जन समस्याएं देखने में आयी उन्हें एक प्रतिवेदन का रूप देकर योगी सरकार को प्रेषित किया जायेगा और अविलम्ब उनके समाधान की मांग की जायेगी.

बयान के अनुसार ‘‘उप्र जोड़ो यात्रा'' के आज अन्तिम दिन पदयात्रा राजधानी लखनऊ के रकाबगंज से शुरू हुई और शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूरी यात्रा में शामिल रहे और उन्होंने ‘उप्र जोड़ो यात्रा' के यात्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप के हौसले के बिना यह यात्रा संभव न होती. राजधानी के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई कांग्रेस की ‘उप्र जोड़ो यात्रा' महाराणा प्रताप चौक पहुंची, जहां इंडियन ओवरसीज कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन कैप्टन बंशीधर मिश्र के नेतृत्व में अतिथियों समेत यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कैप्टन मिश्र ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का जिस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है, वह निहायत ही निंदनीय और शर्मनाक है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब ही इस देश की वास्तविक पहचान है. राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी और पूर्व सांसद पीएल पूनिया ने सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह (यात्रा का) समापन नहीं है, यह शुरुआत है जो आगे चलकर राहुल गांधी जी की ‘न्याय यात्रा' में तब्दील हो जाएगी और यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संघर्ष एवं बलिदान की पार्टी है हम किसी भी तानाशाह के जुल्म के आगे झुकने वाले नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सी.पी. राय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित कर यात्रा के समापन की घोषणा की. संचालन राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी धीरज गुर्जर एवं तौकीर आलम ने किया.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ZtOMPX5

Winter break for Delhi schools extended till January 10

\ Winter break for Delhi schools extended till January

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/PZpWLq7

Friday, January 5, 2024

"पत्नी नहीं मिलने तक ही कोई बेटा रहता है, लेकिन एक बेटी जीवनभर बेटी रहती है": महिला सशक्तिकरण पर न्यायमूर्ति बी.वी नागरत्ना

\

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना ने शुक्रवार को कहा कि न्यायपालिका ने लैंगिक समानता की दिशा में एक उल्लेखनीय भूमिका निभाई है और सार्वजनिक जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए सकारात्मक कदम उठाना सरकार के सभी अंगों का परम कर्तव्य है. अदालतों ने हमेशा भेदभाव को खत्म करने के लिए कदम उठाया है, लेकिन हमें अभी भी महिलाओं की नई पहचान नहीं दिख रही है.

महिलाओं को सशक्त बनाने पर सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, अदालतों ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि भेदभाव शासन का हिस्सा नहीं है. न्यायपालिका ने एक विशेष भूमिका निभाई है और कानूनों को कायम रखने या उन्हें मजबूत करके प्रणालीगत अन्याय से निपटने के लिए रचनात्मक उपाय तैयार किए हैं. लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के लिए अदालतों ने हमेशा कदम उठाया है. 

न्यायमूर्ति नागरत्ना ने 28वें न्यायमूर्ति सुनंदा भंडारे स्मारक व्याख्यान को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए ‘‘भारतीय महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए न्यायपालिका की भूमिका'' पर बात की और इस विषय पर अपने स्वयं के निर्णयों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि एक बेटा तब तक बेटा रहता है जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती, लेकिन एक बेटी जीवन भर बेटी रहती है.

गर्भवती कामकाजी महिलाओं की समस्याओं पर न्यायमूर्ति नवरत्न ने कहा, “महिलाओं से पूछा जाता है कि उनकी आखिरी माहवारी कब थी, यह जानने के लिए कि क्या वह गर्भवती हैं, और निजी क्षेत्र की महिलाएं मातृत्व अवकाश से लौटने पर अपनी जगह किसी और को पाती हैं, बच्चे के बाद उनकी नौकरी चली जाती है.

परिवार से संबंधित मुद्दों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “महिलाओं और पुरुषों दोनों को यह एहसास होना चाहिए कि वे दोनों विवाह के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. परिवार को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. अन्यथा घरेलू हिंसा उभरती हुई प्रवृत्ति है. परिवार और महिलाओं की खुशी और भलाई पर आधारित होनी चाहिए. हर सफल आदमी के पीछे एक परिवार का होना जरूरी है.”

न्यायमूर्ति नवरत्न ने कहा, “अब समय आ गया है कि पुरुषों को यह एहसास हो कि महिलाओं की वित्तीय और शैक्षिक स्वतंत्रता का मतलब है कि वे सशक्त हैं. मैं संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा हूं, सशक्तिकरण के कारण महिलाओं को पुरुषों पर हावी नहीं होना चाहिए या किसी को दूसरों को नीचा नहीं देखना चाहिए. सम्मान और विनम्रता विवाह और परिवारों को बनाए रखने में बहुत मदद करेगी. विनम्र होना क्रोध के विपरीत है."

उन्होंने सभी संस्थानों से महिला सशक्तीकरण में मदद करने का अनुरोध करते हुए कहा, “मुझे एक ऐसे मुद्दे पर जोर देना चाहिए जो न्यायिक समीक्षा की गुणवत्ता के लिए महत्वपूर्ण है. न्यायपालिका को अधिक समावेशी और विविध बनाने में मदद करने के लिए संस्थानों की तत्काल आवश्यकता है. यह अदालतों की विश्वसनीयता और वैधता बनाएगा, भाषा में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि अदालतें अधिक लिंग तटस्थ बनें. 

न्यायपालिका को और अधिक समावेशी बनाने के लिए न्यायमूर्ति विश्वनाथन, जो सीजेआई भी बनेंगे, से मेरी तत्काल अपील है. कई मायनों में यह जस्टिस भंडारे को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी."

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लगातार और लक्षित कार्यवाही नहीं किये जाने से समानता केवल एक नारा बनकर रह जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हर भारतीय को जिन उपलब्धियों पर गर्व हो सकता है, उनमें से एक यह है कि हमारे पास दुनिया में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की सबसे बड़ी संख्या है."

ये भी पढे़ं:- 
T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन खेला जायेगा मुकाबला



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1jkzdZB

'Gate brought down on my request': Delhi Lt. Governor on pathway to Jhandewalan Mandir

\ Gate brought down on my request Delhi Lt Governor on pathway to Jhandewalan Mandir

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/umB2YLZ

किम जोंग के साथ अक्सर देखी जाने वाली बेटी उत्तर कोरिया की संभावित उत्तराधिकारी : रिपोर्ट

\

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की युवा बेटी, जो लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षणों सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों में अक्सर अपने पिता के साथ जाती है, किम की सबसे संभावित उत्तराधिकारी बताई जा रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी के हवाले से ये खबर दी है. हालांकि, इसमें बेटी का नाम और उम्र सहित कोई भी व्यक्तिगत विवरण नहीं बताया गया, लेकिन दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने उसकी पहचान किम जू-ए के रूप में की है.

जू-ए ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब सेवानिवृत्त एनबीए स्टार डेनिस रोडमैन ने कहा कि 2013 में प्योंगयांग में किम से मिलने पर उन्हें बच्चे को गोद में लेने की अनुमति दी गई थी.

उत्तर के राज्य मीडिया ने उन्हें किम की सबसे प्यारी संतान के रूप में बताया है और सैन्य जनरलों और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों को उनके सामने घुटने टेकते हुए दिखाया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी तस्वीरों ने बाहरी विश्लेषकों के बीच व्यापक अटकलें शुरू कर दी हैं कि बेटी को उसके पिता के स्पष्ट उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है.

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि हालांकि किम की मृत्यु के बाद किम परिवार का ही वंशवादी शासन संभवतः जारी रहेगा, लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि कौन सा बच्चा उनका उत्तराधिकारी बनेगा.

दक्षिण कोरिया की मुख्य सरकारी जासूसी एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी ने नेशनल असेंबली के एक सदस्य के माध्यम से गुरुवार को जारी एक आकलन में कहा, "फिलहाल, किम जू-ए को सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है." ये मूल्यांकन असेंबली की खुफिया समिति के सदस्य युन कुन यंग के प्रश्नों के एजेंसी द्वारा प्रदान किए गए लिखित उत्तरों में शामिल था.

जू-ए की पहली सार्वजनिक उपस्थिति नवंबर 2022 में दिखी थी, जब उन्होंने अपने पिता के साथ लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण देखा था. तब से वह किम के साथ सैन्य परेड जैसे महत्वपूर्ण राजकीय कार्यक्रमों में गई हैं, उत्तर कोरियाई मीडिया कवरेज में अपने पिता के साथ केंद्र मंच साझा कर रही हैं. राज्य मीडिया ने अक्सर पिता और बेटी को एक-दूसरे से हाथ मिलाते और प्यार भरे इशारों में एक-दूसरे के चेहरे को छूते हुए दिखाया है.

रविवार को प्योंगयांग में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न में, किम को उत्तर कोरियाई टीवी फुटेज में अपनी बेटी को गले लगाते और गाल पर चूमते देखा गया था.

बता दें कि उत्तर कोरिया एक राजशाही नहीं है, लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से यहां वंशवादी नेतृत्व रहा है. माना जाता है कि इसके शीर्ष नेता को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी कांग्रेस के माध्यम से चुना जाता है. हालांकि, वास्तव में किम ने अपनी स्थापना के बाद से देश को एक निजी पारिवारिक उद्यम की तरह चलाया है. किम के दादा और पिता दोनों ने अपनी मृत्यु तक शासन किया. किम ने अपने पिता किम जोंग-इल की 2011 में मृत्यु के बाद सत्ता संभाली थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tDlhLes

Thursday, January 4, 2024

Heated debate between BJP and Samajwadi spokespersons on politics over Ram Mandir

\ Heated debate between BJP and Samajwadi spokespersons on politics over Ram Mandir

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/zO2EimY

2-year-old crushed by school bus in Hyderabad's Habsiguda

\ yearold crushed by school bus in Hyderabads Habsiguda

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/zyPVlax

Wednesday, January 3, 2024

गुरुग्राम : कथित एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर की पूर्व प्रेमिका की होटल में हत्या, सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे

\

गुरुग्राम के एक होटल में एक पूर्व मॉडल और एक गैंगस्टर की पूर्व प्रेमिका की हत्या कर दी गई. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोपी एक होटल का मालिक और उसके साथी हैं. महिला के शव को आरोपियों ने खींचकर बीएमडब्य्यू कार में रखा था और फिर कहीं फेंक दिया था. हालांकि पुलिस को अभी तक शव नहीं मिला है. हत्या की वजह भी पता नहीं चला पाई है. 

पूर्व मॉडल 2016 में अपने तत्कालीन प्रेमी (जो कि गुरुग्राम का मोस्ट-वांटेड गैंगस्टर था) के कथित फेक एनकाउंटर केस में आरोपी थी. वह पिछले सात साल से जेल में थी और पिछले साल ही उसे जमानत मिली थी. 

पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय दिव्या पाहुजा के परिवार से शिकायत मिली थी कि वह एक जनवरी को अपने दोस्त अभिजीत सिंह के साथ बाहर गई थी और तब से उसका पता नहीं चल रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अभिजीत सिंह का गुरुग्राम में होटल सिटी प्वाइंट है. उन्होंने यह भी बताया कि दिव्या पाहुजा का फोन कई घंटों से बंद है.

जब पुलिस ने होटल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि एक बेडशीट में शव को लपेटा गया और उसके कॉरिडोर में घसीटकर लाया गया. पुलिस ने अभिजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूर्व मॉडल के शव और होटल मालिक के दो साथियों को ढूंढ रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि सिंह ने कथित तौर पर दो लोगों को शव को उसकी बीएमडब्ल्यू में रखकर कहीं ऐसी जगह फेंकने को कहा था जहां से उसे ढूंढा ना जा सके. उसने इसके लिए 10 लाख रुपए दिए थे. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद अभिजीत के दो साथियों ने शव को होटल के कॉरिडोर से घसीटकर उसकी बीएमडब्ल्यू में रखा. इसके बाद उस कार को वे पंजाब की तरफ ले गए और वहां कहीं शव को फेंक दिया."

दिव्या गुरुग्राम के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका थी, जिसे हरियाणा पुलिस ने 2016 में मुंबई के एक होटल में मुठभेड़ में मार गिराया था. वह गाडोली के साथ होटल के कमरे में थी जब उसका एनकाउंटर किया गया.

बाद में कई पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया जब यह आरोप लगाया गया कि मुठभेड़ फर्जी थी. गैंगस्टर के ठिकाने का खुलासा करने और कथित फर्जी मुठभेड़ को सुविधाजनक बनाने के आरोप में दिव्या पाहुजा और उसकी मां को भी गिरफ्तार किया गया था.

दिव्या पाहुजा सात साल तक जेल में थी और पिछले साल जुलाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी.

सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, "परिवार के सदस्यों ने कहा कि उसका फोन घंटों तक बंद रहने के बाद वे होटल गए और सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. शिकायत दर्ज करने के बाद, सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन के अधिकारी होटल गए और सीसीटीवी फुटेज देखा जिसमें शव को घसीटा जा रहा था."

साथ ही उन्होंने कहा, "हम शव के साथ-साथ अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रहे हैं. मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/L7g46Jq

Class 7 students pose with liquor bottles in Andhra, police say 'clip shot for reel’

\ Class students pose with liquor bottles in Andhra police say clip shot for reel

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/IG5Mbdf

Tuesday, January 2, 2024

'हिट-एंड-रन' कानून : सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह, ट्रक ड्राइवरों से की काम पर लौटने की अपील

\
  1. गृह सचिव के साथ चर्चा के बाद ट्रक ड्राइवरों का मुद्दा सुलझता हुआ दिख रहा है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने की अपील की है. हालांकि उन्होंने कहा है कि सरकार के साथ बातचीत जारी रहेगी.
  2. AIMTC कोर कमिटी के चेयरमैन बल मलकीत ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के मसले पर हमारी गृह सचिव से मुलाकात और बातचीत हुई है. अब हमें कोई दिक्कत नहीं है, सारे मसलों का समाधान होता दिख रहा है.
  3. अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, "हमने आज अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की. सरकार ये बताना चाहती है कि नए कानून एवं प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं."
  4. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि हम ये भी कहना चाहते हैं कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.
  5. गृह सचिव की ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से हुई ये मुलाकात हड़ताल खत्म करने को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. गृह मंत्रालय ने मूल रूप से संघ की मुख्य मांग आपराधिक कानून को लागू करने से पहले परामर्श का आश्वासन दिया है.
  6. गृह सचिव अजय भल्ला ने ये भी कहा कि परिवहन संघ की मुख्य मांग पूरी कर दी गई है और कार्यान्वयन से पहले हितधारकों के साथ परामर्श किया जाएगा.
  7. उन्होंने कहा कि सरकार और ट्रांसपोर्टर इस बात पर सहमत हुए हैं कि परिवहन कर्मचारी तुरंत अपना काम फिर से शुरू करेंगे, वे ट्रक ड्राइवरों से काम फिर से शुरू करने की अपील करते हैं.
  8. तीन दिवसीय हड़ताल अगर जारी रहता है या अखिल भारतीय आंदोलन शुरू होता है तो ऐसे में सब्जियों, फलों और दूध जैसे आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है.
  9. ‘हिट-एंड-रन' (दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाना) मामलों के लिए नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत जेल और जुर्माने की सज़ा के कड़े प्रावधान हैं, जिसके खिलाफ कुछ ट्रक, बस और टैंकर संचालकों ने सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी.
  10. हालांकि ‘ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन' ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान नहीं किया है और इसके प्रतिनिधि बीएनएस के बारे में अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मिले हैं. ‘ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन' में ट्रक संचालकों के अलग-अलग संघ शामिल हैं.


from NDTV India - Latest https://ift.tt/eHBlNLG

After facing criticism, Kerala Minister withdraws his 'cake and wine' remark

\ After facing criticism Kerala Minister withdraws his cake and wine remark

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/eONtnVS

Monday, January 1, 2024

CJI चंद्रचूड़ ने अनुच्छेद 370, समलैंगिक विवाह मुद्दों पर बयान देने से किया इंकार

\

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने संबंधी केंद्र के फैसले को उच्चतम न्यायालय की ओर से बरकरार रखे जाने के मुद्दे पर सोमवार को किसी भी विवाद से बचने की कोशिश की और शीर्ष अदालत के सर्वसम्मत निर्णय की कुछ हलकों में हो रही आलोचनाओं पर टिप्पणी करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि न्यायाधीश किसी भी मामले में निर्णय ‘‘संविधान एवं कानून के अनुसार करते हैं.''

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने ‘पीटीआई-भाषा' के साथ एक विशेष साक्षात्कार में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने से इनकार करने वाले पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ के फैसले के बारे में भी खुलकर बात की और कहा कि किसी मामले का परिणाम कभी भी न्यायाधीश के लिए व्यक्तिगत नहीं होता है. देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हालांकि समलैंगिक जोड़ों ने अपने अधिकारों के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया और यह बात उनके ध्यान में थी.

उच्चतम न्यायालय ने 17 अक्टूबर को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था लेकिन समलैंगिक लोगों के लिए समान अधिकारों और उनकी सुरक्षा की बात कही थी. उन्होंने कहा, "एक बार जब आप किसी मामले पर फैसला कर लेते हैं तो आप परिणाम से खुद को दूर कर लेते हैं. एक न्यायाधीश के रूप में हमारे लिए नतीजे कभी भी व्यक्तिगत नहीं होते. मुझे कोई पछतावा नहीं है. हां, कई बार जिन मामलों में फैसला सुनाया गया उनमें मैं बहुमत वाले फैसलों में था और कई बार अल्पमत वाले फैसलों में था."

उन्होंने कहा, "एक न्यायाधीश के जीवन में महत्वपूर्ण बात कभी भी खुद को किसी मुद्दे से नहीं जोड़ना है. किसी मामले का फैसला करने के बाद, मैं इसे वहीं छोड़ देता हूं."

अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय के फैसले और इसकी आलोचना पर उन्होंने कहा कि न्यायाधीश अपने निर्णय के माध्यम से अपनी बात कहते हैं जो फैसले के बाद सार्वजनिक संपत्ति बन जाती है और एक स्वतंत्र समाज में लोग हमेशा इसके बारे में अपनी राय बना सकते हैं.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, "जहां तक ​​हमारा सवाल है तो हम संविधान और कानून के मुताबिक फैसला करते हैं. मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए आलोचना का जवाब देना या अपने फैसले का बचाव करना उचित होगा. हमने इस संबंध में जो बात कही है वह हस्ताक्षरित फैसले में परिलक्षित होती है."

ये भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान से हिरासत में मौजूद भारतीय कैदियों को रिहा करने के लिए कहा

ये भी पढ़ें-  गुजरात ने 'सूर्य नमस्कार' का बनाया गिनीज विश्व रिकॉर्ड, PM मोदी ने सराहा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/L5XjgWC

भारत ने पाकिस्तान से हिरासत में मौजूद भारतीय कैदियों को रिहा करने के लिए कहा

\

भारत ने सोमवार को पाकिस्तान से 184 भारतीय मछुआरों की सजा पूरी होने के मद्देनजर उनकी रिहायी और स्वदेश वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि इसके अलावा, इस्लामाबाद को पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद 12 कैदियों को तत्काल राजनयिक पहुंच प्रदान करने के लिए भी कहा गया है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं.

भारत ने यह अनुरोध 2008 के एक समझौते के तहत प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में 1 जनवरी और 1 जुलाई को दोनों देशों द्वारा कैदियों और मछुआरों की सूचियों के आदान-प्रदान करने की प्रथा के संदर्भ में किया. भारत ने अपनी हिरासत में मौजूद 81 मछुआरों और 337 कैदियों की सूची साझा की है, जो पाकिस्तानी हैं या पाकिस्तानी माने जाते हैं.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इसी तरह, पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में मौजूद 184 मछुआरों और 47 अन्य कैदियों की सूची साझा की है, जो भारतीय हैं या माना जाता है कि वे भारतीय हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत सरकार ने पाकिस्तान की हिरासत से कैदियों, लापता भारतीय रक्षा कर्मियों तथा मछुआरों को उनकी नौकाओं सहित जल्द रिहायी और स्वदेश वापसी का आह्वान किया है.''

एक बयान में कहा गया, 'इस संदर्भ में, पाकिस्तान को उन 184 भारतीय मछुआरों की रिहाई और स्वदेश वापसी में तेजी लाने के लिए कहा गया, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है.'

इसमें कहा गया है, 'इसके अलावा, पाकिस्तान को उसकी हिरासत में मौजूद शेष 12 कैदियों को तत्काल राजनयिक पहुंच प्रदान करने के लिए कहा गया है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं.'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान से सभी भारतीय और भारतीय माने जाने वाले कैदियों और मछुआरों की रिहायी और वापसी होने तक उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.

इसमें कहा गया, 'भारत एक-दूसरे के देश में मौजूद कैदियों और मछुआरों से संबंधित मामलों सहित सभी मानवीय मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

उसने कहा, 'इस संदर्भ में, भारत ने पाकिस्तान से मछुआरों सहित 65 पाकिस्तानी कैदियों की राष्ट्रीयता की स्थिति की पुष्टि करने के लिए अपने स्तर पर आवश्यक कार्रवाई में तेजी लाने का आग्रह किया है, जिनकी स्वदेश वापसी पाकिस्तान से राष्ट्रीयता की पुष्टि के अभाव में लंबित है.'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप, 2014 से 2,639 भारतीय मछुआरों और 67 भारतीय कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया गया है. इसमें 478 भारतीय मछुआरे और नौ भारतीय कैदी शामिल हैं जिन्हें 2023 में पाकिस्तान द्वारा सौंपा गया था.

ये भी पढ़ें- अयोध्या संबंधी फैसले में किसी जज के नाम का जिक्र ना करना सर्वसम्मत निर्णय था : CJI चंद्रचूड़

ये भी पढ़ें- गुजरात ने 'सूर्य नमस्कार' का बनाया गिनीज विश्व रिकॉर्ड, PM मोदी ने सराहा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/mpqzMAt

Israel's Supreme Court strikes down disputed law that limited court oversight

\ Israels Supreme Court strikes down disputed law that limited court oversight

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/uo5CN0a

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...