केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2023 के लिए भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी किया. कार्यक्रम में 'भारत सरकार का कैलेंडर 2023' लॉन्च करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ‘नया वर्ष नया संकल्प' विषय के साथ इस कैलेंडर को देश भर में सरकारी दफ्तरों और पंचायती राज संस्थाओं में उपलब्ध कराया जाएगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह न केवल नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों और इसकी भविष्य की प्रतिबद्धताओं को प्रदर्शित करेगा, बल्कि हमारे कर्तव्यों की याद दिलाने का भी काम करेगा. उन्होंने कहा कि कैलेंडर में 12 महीनों के लिये 12 छवियों का प्रभावशाली संग्रह है जो गतिशील रूप से बढ़ते भारत को दर्शाता है.
Shri @ianuragthakur unveils Official Government of India Calendar for 2023
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) December 28, 2022
‘Naya Varsh, Naye Sankalp' themed calendar to showcase achievements and future commitments of the Government
Read here: https://t.co/h4ZfCtP9VU pic.twitter.com/qjWYtlCNue
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 12 महीनों के लिए 12 थीम सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए गए अथक प्रयासों की एक झलक है. वे प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' को दर्शाते हैं. 2020 में देश में आई कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद केंद्र के आधिकारिक कैलेंडर को डिजिटल और भौतिक दोनों स्वरूपों में प्रकाशित किया गया है.
उन्होंने कहा, “कैलेंडर की कुल 11 लाख प्रतियां छापी जाएंगी, 2.5 लाख प्रतियां पंचायतों में वितरित करने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में होंगी.”
from NDTV India - Latest https://ift.tt/n0yLtCe
No comments:
Post a Comment