Tuesday, January 31, 2023

कार्तिक आर्यन के साथ कुछ इस अंदाज में डांस करते दिखे आमिर खान, लोग बोले- हम तो पहचान ही नहीं पाए, देखें VIDEO 

\

कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक बने हुए हैं. भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद कार्तिक की फैन फॉलोइंग अलग ही लेवल पर पहुंच गई है. कार्तिक जल्द ही फिल्म 'शहजादा' में दिखाई देंगे, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिला है. कार्तिक आर्यन का एक लेटेस्ट वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही फैन्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन आमिर खान के साथ डांस कर रहे हैं. ये वीडियो किसी इवेंट या फंक्शन का लग रहा है. वीडियो में जहां आमिर शेरवानी पहने दिख रहे हैं, वहीं कार्तिक सूट बूट में नजर आ रहे हैं. दोनों का ही लुक बहुत कमाल का लग रहा है. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान को उनके लुक के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में आमिर खान की दाढ़ी, बाल और मूंछे बिलकुल सफेद नजर आ रही है. एक यूजर ने एक्टर को ट्रोल करते हुए लिखा है, "ये कार्तिक आर्यन के दादाजी भी डांस कर रहे हैं". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "ओह गॉड! शुरुआत में मैं आमिर खान को पहचान नहीं पाया. मुझे पहले लगा यह अश्नीर ग्रोवर है".

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो वीडियो को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "आमिर खान सर मस्त डांस कर रहे हैं". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "आमिर खान का डांस कार्तिक से अच्छा है". बता दें, आमिर खान को आखिरी बार करीना कपूर के साथ लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, तो वहीं फ्रेडी कार्तिक की लास्ट फिल्म थी. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/F0lSdgG

जनवरी 2023 में 1.55 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्‍शन, अब तक का दूसरा सर्वाधिक : वित्त मंत्रालय

\

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है. मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘जनवरी 2023 में 31 तारीख को शाम 5 बजे तक सकल जीएसटी राजस्व 1,55,922 करोड़ रुपये है. इसमें सीजीएसटी 28,963 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 36,730 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 79,599 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 37,118 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,630 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 768 करोड़ रुपये सहित) है.''

जनवरी 2023 तक चालू वित्त वर्ष में राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि के जीएसटी राजस्व से 24 प्रतिशत अधिक है. यह तीसरी बार है कि चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह ने 1.50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. जनवरी 2023 में जीएसटी संग्रह अप्रैल 2022 में दर्ज किए गए 1.68 लाख करोड़ रुपये के सकल राजस्व के बाद दूसरा सबसे अधिक संग्रह है.अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में महीने के अंत तक कुल 2.42 करोड़ जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह संख्या 2.19 करोड़ थी. मंत्रालय ने कहा कि यह अनुपालन में सुधार के लिए वर्ष के दौरान शुरू किए गए विभिन्न नीतिगत परिवर्तनों के कारण हुआ.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/g6LBvNJ

अमेरिका में खुला मैकडॉनल्ड्स का पहला ऑटोमेटिड रेस्टोरेंट, रोबोट ले रहे हैं ऑर्डर, देखें वीडियो

\

अमेरिका के टेक्सास में मैकडॉनल्ड्स का पहला ऑटोमेटिड रेस्टोरेंट खुल चुका है. इस स्टोर में रोबोट ही ऑर्डर लेता है और बिल देता है. यहां कोई भी कर्मचारी नहीं है. डिजिटल के दौर में यह अमेरिका का पहला मैकडॉनल्ड्स का रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट का अनुभव एक इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स रेस्टोरेंट में जाता है और ऑर्डर करता है. यह वाकई में एक बेहतरीन अनुभव है.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स मैकडॉनल्ड्स का पहला ऑटोमेटिड रेस्टोरेंट में जाता है. वहां जाते ही वो देखता है कि रोबोट ही सर्विस दे रहा है. उसने खुद के लिए एक बर्गर ऑर्डर किया. ऑर्डर करने के तुरंत बाद शख्स को बर्गर मिल जाता है. यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.

वीडियो में शख्स वेंडिंग मशीन में अपना ऑप्शन सेलेक्ट करता है. फिर इंतजार करने के बाद उसे बर्गर मिलता है.

kaansanity नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. 16 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही शानदार अनुभव है. समय मिलते ही मैं इसका अनुभव करूंगा. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- रोबोट खाना सर्व करते हुए कूल लग रहा है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/yEo0SRW

Economy and politics, can Nirmala Sitharaman save both?

\ Economy and politics can Nirmala Sitharaman save both

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/kSqjWwn

इस कालीन में छिपा है एक फोन, खोजना हो रहा है मुश्किल, 2 मिनट में भी नहीं ढूंढ पाएंगे

\

Where is Phone:  सोशल मीडिया पर हमें कई तस्वीरें ऐसी देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा सिर चकरा जाता है. एक पुरानी तस्वीर लोगों के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कालीन है और एक फोन कालीन में छिपा हुआ है. लोगों को इस कालीन में फोन को खोजना (A phone is hidden in this carpe) मुश्किल लग रहा है. अगर आपकी नज़रें हैं तेज़ तो कालीन में छिपे फोन को खोजिए. वैसे इस फोन को खोजने के लिए 2 मिनट का समय है. खोजने के बाद कमेंट करके जानकारी दें.

फोटो देखिए

इस फोटो को फेसबुक पर Jei Yah Mei नाम के यूज़र हैंडल ने शेयर किया था. अभी भी यह तस्वीर लोगों को चौंका रहा है.  अभी तक इस फोटो को करीब 1 लाख 52 हज़ार लोगों ने लाइक किया है, वहीं 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है. वैसे क्या लगता है आपको? आप खोज पाएंगे.

देखिए फोन खोजना इतना मुश्किल भी नहीं है. थोड़ा मेहनत करिए. अगर नहीं मिला तो इस तस्वीर को देखिए.

gdq52p9

तस्वीर में जहां लाल रंग का गोला है, वहीं फोन छिपा हुआ है. दरअसल, इस फोन का रंग और कालीन का रंग बिल्कुल एक जैसा है. इसलिए लोगों को दिक्कत हो रही है. आप चाहें तो इस स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उन्हें भी चैंलेंज दे सकते हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/uCzt2hf

Panic at Ahmedabad airport after hoax bomb call

\ Panic at Ahmedabad airport after hoax bomb call

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/WmSg3oe

Monday, January 30, 2023

बीआरएस राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी : केशव राव

\

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के. केशव राव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 'शासन के सभी मोर्चों पर विफल' रहने के विरोध में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी.

राष्ट्रपति साल के पहले सत्र के पहले दिन संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं. राज्यसभा में बीआरएस के नेता राव ने कहा कि उनकी पार्टी 'शासन के सभी मोर्चों पर केंद्र में भाजपा की अगुआई वाली राजग सरकार के विफल रहने के विरोध में बहिष्कार कर रही है.”

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) भी बहिष्कार में बीआरएस का साथ देगी. बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में खुद के लिए एक भूमिका पर चाह रहे हैं और विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -
-- 'पठान' की सफलता पर शाहरुख बोले- मैं कठिन चार साल भूल गया, बीते चार दिन में मिला प्यार देखकर
-- 'आयुष्मान भारत' योजना ने गरीबों के 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य खर्चों को मुफ्त किया : अमित शाह



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BzemSD8

OTT प्लेटफॉर्म के नियमन को लेकर TRAI ने जारी किया परामर्श पत्र

\

दूरसंचार एवं प्रसारण नियामक ट्राई ने नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी मंचों से जुड़े जटिल कानूनी प्रारूप में आमूलचूल बदलाव के लिए सोमवार को एक परामर्श पत्र जारी किया. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा कि मौजूदा दौर में सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, प्रसारण एवं अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़ी प्रौद्योगिकियों के सम्मिलन को संभव बनाने के लिए मौजूदा नियमों में बदलाव करने की जरूरत है. इसके अलावा इन नियमों से जुड़ी जटिलताओं को भी दूर करने पर ध्यान देना होगा.

नियामक ने इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इच्छुक पक्षों से परामर्श पत्र पर 27 फरवरी तक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं. ट्राई के मुताबिक, प्रसारण क्षेत्र में सामग्री का नियमन ओटीटी मंचों के आगमन से काफी जटिल हो गया है. इसके साथ ही ओटीटी मंचों की लोकप्रियता बढ़ने से सामग्री नियमन के नीतिगत क्षेत्र में कई खमियां भी पैदा हो गई हैं.

हालांकि सरकार 'ओवर-द-टॉप' (ओटीटी) मंचों पर प्रसारित की जा रही सामग्री को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मातहत लेकर आई है लेकिन मौजूदा व्यवस्था में इस सामग्री का नियमन सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 एवं अन्य कानूनों के ही तहत होता है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tTSr0yO

'आयुष्मान भारत' योजना ने गरीबों के 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य खर्चों को मुफ्त किया : अमित शाह

\

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य के सभी खर्चों से मुक्त कर दिया है. शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्यप्रदेश के उज्जैन में एसजीएमएल नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करते हुए यह बात कही. गृह मंत्री ने कहा कि दुनिया में 80 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य का पूरा खर्चा देने का ये पहला और एकमात्र उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़ाकर 596 की गई है, एमबीबीएस सीटों की संख्या 51000 से बढ़ाकर 89000 हुई है और पीजी सीटों की संख्या 31000 से बढ़ाकर 60000 करने का काम मोदी सरकार ने किया है. शाह ने कहा कि कॉलेजों की संख्या में 55 प्रतिशत की वृद्धि, एमबीबीएस सीटों में डेढ़ गुना और एमएस और एमडी की सीटों में दोगुना वृद्धि भारत की स्वास्थ्य रचना को बहुत मजबूत करेगी.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 22 नए एम्स की स्थापना की है जिससे गरीबों को बीमारियों के इलाज में बहुत फायदा मिलेगा. शाह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरे भारत में पहली बार भारतीय भाषा में मेडिकल की शिक्षा की शुरूआत करने के लिए बधाई दी और कहा कि एमबीबीएस के सभी पाठ्यक्रमों का पूर्णतया हिंदी में अनुवाद करके, चौहान ने हमारी भारतीय भाषाओं को एक नई गति देने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/86XQVoU

करीना कपूर खान को याद आए बचपन के दिन, थ्रोबैक तस्वीर की शेयर, बेबो गुस्से में खा रही हैं बिरयानी और लोलो ले रही हैं कोल्ड ड्रिंक का मजा

\

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं करीना कपूर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी और परिवार से जुड़ी ढेर सारी यादों को भी शेयर करती रहती हैं. अब उन्हें अपने बचपन के दिनों की याद आ गई है. ऐसे में करीना कपूर से थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अपनी बचपन के दिनों को याद किया है.

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. करीना कपूर की यह एक पार्टी की तस्वीर है. जिसमें वह काफी छोटी दिखाई दे रही हैं. उनके साथ तस्वीर में बहन करिश्मा भी नजर आ रही हैं. तस्वीर में करीना बिरयानी खा रही हैं तो वहीं करिश्मा सॉफ्ट ड्रिंक पी रही हैं. इस तस्वीर में इन दोनों अभिनेत्री के दादा राज कपूर भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर करीना कपूर और करिश्मा कपूर की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

अभिनेत्री के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें करीना कपूर के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने यूके में हंसल मेहता द्वारा निर्देशित अपनी लेटेस्ट फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. वह एक मां और जासूस के रोल में दिखेंगी, जिसे बकिंघम के एक छोटे से शहर में एक हत्या की जांच करेंगी. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lFdhwC5

Asaram Bapu convicted of rape by Gandhinagar court

\ Asaram Bapu convicted of rape by Gandhinagar court

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/xRrLIG2

Sunday, January 29, 2023

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए ‘कुछ और सीटें’ छोड़ेगा वाम

\

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को अगरतला में कहा कि सीटों के बंटवारे संबंधी एक फार्मूले पर यहां काम किया जा रहा है जिसके तहत माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा पहले बनी सहमति की तुलना में अपनी सहयोगी कांग्रेस के लिए 'कुछ और सीटें' छोड़ेगा.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कोलकाता में संकेत दिया था कि पार्टी को उम्मीद है कि सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस के साथ आम सहमति बन जाएगी. 25 जनवरी को, वाम मोर्चे ने दिल्ली में पार्टी के आलाकमान के फैसले के तहत कांग्रेस के लिए 13 सीटें छोड़कर, एक निर्दलीय सहित 47 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

हालांकि, कांग्रेस अपनी संभावित क्षमता के मद्देनजर कम सीटें आवंटित किये जाने को लेकर असंतुष्ट है. शनिवार को 'नाराज' कांग्रेस ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से 17 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

माकपा के प्रदेश समिति सदस्य पवित्र कार ने कहा, ‘‘सीट बंटवारे को लेकर हमारी कांग्रेस नेताओं के साथ पहले दौर की बैठक हुई. कांग्रेस नेता अधिक सीटें मांग रहे हैं. यह मामला माकपा समेत वाम दलों के विचाराधीन है.''

उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस को 'कुछ और सीटें' दी जाएंगी. इसे दोनों पार्टियों का केंद्रीय नेतृत्व अंतिम रूप देगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘जो भी निर्णय लिया जाएगा वह आज ही करना होगा क्योंकि कल आगामी चुनावों के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख होगी.''

हालांकि, त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा और पार्टी विधायक सुदीप रॉय बर्मन दोनों क्रमशः कैलाशहर और अगरतला से चुनाव लड़ने की तैयार में हैं, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं हो सका. हालांकि, कोलकाता में माकपा नेतृत्व ने संकेत दिया था कि वार्ता में एक या दो दिन और लग सकते हैं.

येचुरी ने कहा, ‘‘हम पहली बार (त्रिपुरा में) अन्य ताकतों के साथ एक चुनावी समझौते में आ रहे हैं. 2 फरवरी तक, हमें लगता है कि कुछ सीट व्यवस्था का समायोजन हो जाएगा.'' येचुरी ने कहा, 'हम त्रिपुरा की सभी 60 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और राज्य में कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों के साथ सीटों का समायोजन होगा.''

उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी से अपील की है ‘‘ताकि बीजेपी को सत्ता से हटाया जा सके, ताकि लोकतंत्र, कानून का शासन और लोकतंत्र को संरक्षित रखा जा सके.'' त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है और दो फरवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.

उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का कोई सवाल तब तक नहीं आ सकता जब तक कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा नहीं की जाती है और इसके लिए भारतीय संविधान में विश्वास रखने वाली सभी ताकतों को एकसाथ आने की आवश्यकता है.''

त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कनिष्ठ केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित 54 उम्मीदवारों की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें -
-- Adani Group ने Hindenburg के आरोपों का किया खंडन, इसे "भारत पर हमला" बताया
-- ओडिशा के मंत्री की हत्या करने वाला एएसआई था मानसिक रोगी, मनोचिकित्सक ने किया खुलासा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/q5pZvmf

PM मोदी के कारण ही राहुल गांधी के लिए लाल चौक पर तिरंगा फहराना संभव हो पाया : बीजेपी

\

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर ‘‘अवांछित और अनुचित'' तरीके से निशाना साधने की निंदा की. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को यह स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बनाये गये बेहतर माहौल की वजह से ही वह श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सके.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मोदी का निर्णायक नेतृत्व है जिसने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, जिससे घाटी में शांति का माहौल बनाया और अब स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जा रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक बयान में कहा, ‘‘राहुल गांधी लाल चौक पर गर्व के साथ तिरंगा फहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने कश्मीर में ऐसा माहौल बना दिया है कि हर भारतीय वहां गर्व के साथ तिरंगा फहरा सकता है. राहुल गांधी को तिरंगा फहराने के लिए मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए.''

कश्मीर में कांग्रेस द्वारा आतंकवाद से निपटने को लेकर कटाक्ष करते हुए प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के 10 साल के शासन में और आमतौर पर कांग्रेस के शासनकाल में क्या हुआ, लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि घाटी में शांति लौटने से पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है.

पूर्व विधि मंत्री ने कहा, ‘‘वास्तव में दुखद बात यह है कि इस तथाकथित यात्रा के 3,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद भी आरएसएस और बीजेपी के बारे में गांधी का दृष्टिकोण वैसा ही है क्योंकि उन्होंने निराधार आक्षेप किये. यह ‘भारत जोड़ो यात्रा' नहीं है, बल्कि बीजेपी सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक राजनीतिक अभियान है.''

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बिंदु गांधी को यह स्वीकार करने की जरूरत है कि श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उनके लिए बेहतर परिस्थितियां किसने बनाईं. प्रसाद ने कहा कि गांधी ने फिर से कुछ बेबुनियाद आरोप लगाए.

गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर देश में विभाजन और नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि सोमवार को समाप्त होने वाली उनकी यात्रा का उद्देश्य एक वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रदान करना है. गांधी ने रविवार को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत श्रीनगर में लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को याद दिलाया कि उनके पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू, आरएसएस के बारे में‘‘अपशब्द'' कहते रहे, लेकिन यह अपने सहयोगी संगठनों के साथ मजबूत होता चला गया जबकि विपक्षी दल पिछड़ रहा है.

इस बीच, बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने जम्मू में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर घाटी में स्थिति को ‘‘सामान्य'' किया.

रैना ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया और वह प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण ऐसा कर पाए, जिन्होंने अनुच्छेद 370 (2019 में) को निरस्त करके अलगाववाद और आतंकवाद को करारा जवाब दिया था और राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत कर क्षेत्र में शांति का मार्ग प्रशस्त किया था.''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले सात दशकों में ज्यादातर समय देश पर शासन किया, लेकिन इसके किसी भी नेता ने लाल चौक पर ‘‘तिरंगा फहराने'' की हिम्मत नहीं की थी. उन्होंने कहा कि मोदी ने बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के साथ उसी स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जब 1990 में आतंकवाद अपने चरम पर था.

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से आज कश्मीर में शांति का माहौल लौट आया है . गांधी लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहरा सके हैं, जो उनकी पार्टी का कोई भी नेता पिछले 70 वर्षों में नहीं कर सका था.''

जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के हाल के उस बयान का जिक्र करते हुए कि गांधी लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराएंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा है और गांधी लाल चौक के बजाय पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, रैना ने कहा, ‘‘चलो देर से ही सही, कांग्रेस ने आरएसएस के राष्ट्रवादी एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है... हम गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं से कहना चाहते हैं कि वे आरएसएस के सदस्यों से सीखें, जिनके दिल में राष्ट्रवादी भावना है और वे देश के लिए काम करते हैं.''

यह भी पढ़ें -
-- Adani Group ने Hindenburg के आरोपों का किया खंडन, इसे "भारत पर हमला" बताया
-- ओडिशा के मंत्री की हत्या करने वाला एएसआई था मानसिक रोगी, मनोचिकित्सक ने किया खुलासा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/yvdPg8Y

Beating the Retreat: बारिश के बीच हुई बीटिंग द रिट्रीट, गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ समापन

\

दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट के जज्बे को बारिश भी डिगा नहीं सका. रविवार को सशस्त्र बलों के बैंड ने भारतीय शास्त्रीय धुनों को बजाकर समा बांध दिया. इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन हो गया. समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से शुरू हुआ. उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया.

बीटिंग रिट्रीट समारोह संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए शेल्टर एरिया से बाहर निकले, जिसकी वजह से वह भीग गए. पहली बार नार्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के अग्र भाग पर ‘3डी एनमॉर्फिक प्रोजेक्शन' किया गया.    

थलसेना, वायुसेना, नौसेना, राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)के संगीत बैंड ने कुल 29 भारतीय धुन बजाए. जमीन गीली होने के बावजूद कदमों की आवाज पर कोई असर नहीं हुआ. समारोह की शुरुआत ‘अग्निवीर'धुन से हुई. इसके बाद ‘ अल्मोड़ा', ‘केदारनाथ', ‘संगम दुर' और ‘सतपुड़ा की रानी', ‘ भागीरथी' और ‘कोंकण सुंदरी' धुन बजाई गई.

jenhvvkk

वायुसेना के बैंड ने ‘अपराजेय अर्जुन', ‘चरखा', ‘वायु शक्ति', ‘स्वदेशी'धुन बजाये, जबकि नौसेना के बैंड ने ‘‘एकला चलो रे', ‘हम तैयार है' और ‘जय भारती' धुन पर समा बांध दी. थलसेना के बैंड ने ‘शंखनाद', ‘ शेर-ए-जवान', ‘भूपल', ‘अग्रणी भारत', ‘यंग इंडिया', ‘कदम कदम बढ़ाए जा', ‘ड्रमर कॉल' और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों' का मधुर धुन छेड़ा. समारोह का समापन सदाबहार धुन ‘सारे जहां से अच्छा' के साथ हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम की वजह से ड्रोन शो को रद्द कर दिया गया, जिसमें देश में ही निर्मित करीब 3,500 ड्रोन हिस्सा लेने वाले थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ड्रोन शो खराब मौसम की वजह से नहीं हो सका. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई थी.

समारोह के प्रधान संचालक फ्लाइट लेफ्टिनेंट लियामपोकपम रूपचंद्र सिंह थे, जबकि सेना के बैंड का नेतृत्व सूबेदार मेजर दिग्गर सिंह ने किया. नौसेना और वायुसेना बैंड के कमांडर क्रमश: एम एंथनी राज और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार रहे. राज्य पुलिस और सीएपीएफ बैंड के संचालक की जिम्मेदारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह ने संभाली.

बिगुल वादन का नेतृत्व नायब सूबेदार संतोष कुमार पांडेय ने किया, जबकि पाइप और ड्रम वादन सूबेदार मेजर बसवराज वागे के नेतृत्व में हुआ. इस समारोह का इतिहास वर्ष 1950 से शुरू होता है, जब भारतीय सेना के तत्कालीन मेजर रॉबर्ट ने बैंड के साथ विशेष स्वदेशी समारोह विकसित किया.

ये भी पढ़ें:-

शास्त्रीय संगीत पर आधारित भारतीय धुन के साथ संपन्न होगा 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह 2023

"आप मेरे पैसे दिलवाने में मदद करें", गणतंत्र दिवस परेड में शामिल माली का पीएम मोदी से 'खास' अनुरोध



from NDTV India - Latest https://ift.tt/MNg29hH

5 प्वॉइंट न्यूज: ओडिशा के सबसे अमीर MLA थे नब किशोर दास, जानें 5 खास बातें

\
  1. नब किशोर दास कांग्रेस के उन कुछ नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने नवीन पटनायक की पार्टी से जुड़ने से पहले बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवारों के खिलाफ लगभग दो दशकों तक चुनावी लड़ाई में जीत हासिल की थी. दास 2019 में बीजद में शामिल हो गये थे.
  2. लॉ ग्रैजुएट दास अपने कॉलेज के दिनों से ही राजनीति सक्रिय हो गए थे. वह पश्चिमी ओडिशा के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक संबलपुर में गंगाधर मेहर कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे थे.
  3. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) का सदस्य बनने के बाद वह नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओडिशा इकाई और ओडिशा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने. वह राजनीति के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़े और लगभग दो दशकों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सदस्य और ओपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे.
  4. दास ने राज्य में अपना पहला चुनाव 2009 में झारसुगुड़ा से कांग्रेस के टिकट पर बीजद उम्मीदवार किशोर कुमार मोहंती को हराकर जीता था. मोहंती को हराकर वह 2014 में फिर से झारसुगुड़ा से चुने गए. हालांकि पांच साल बाद उन्होंने बीजद में शामिल होने का फैसला किया.
  5. वर्ष 2022 में दायर एक संपत्ति विवरण के अनुसार दास को पटनायक के मंत्रिमंडल के सबसे अमीर सदस्यों में से एक माना जाता है और उनके पास 34 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दास के परिवार में पत्नी मिनाती दास और एक बेटा, एक बेटी है.(भाषा इनपुट के साथ)


from NDTV India - Latest https://ift.tt/7a9ocNh

Indians carrying tricolour attacked by pro-Khalistan forces in Australia

\ Indians carrying tricolour attacked by proKhalistan forces in Australia

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/cK7NUC1

Saturday, January 28, 2023

हरियाणा रोडवेज की बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

\

हरियाणा में अंबाला से करीब 25 किलोमीटर दूर मुलाना के पास शुक्रवार को देहरादून जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सकों ने बताया कि समय से पहले प्रसव होने के कारण बच्चा जीवित नहीं रह सका.

उनके मुताबिक, जब बस मुलाना से गुजर रही थी तो महिला ने तेज प्रसव पीड़ा की शिकायत की. उन्होंने कहा कि बस में मौजूद कुछ महिलाओं ने बच्चे को जन्म देने में उसकी मदद की. बस चालक सलीम खान भी बस को मुलाना के नागरिक अस्पताल ले गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.

बस चालक ने कहा कि महिला अपने पति, दो बच्चों और देवर के साथ अंबाला से सहारनपुर के लिए बस में सवार हुई थी. खान ने बताया कि जैसे ही बस मुलाना पहुंची, महिला को प्रसव पीड़ा हुई. मुलाना सिविल अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि यह समय पूर्व प्रसव था.
 

यह भी पढ़ें -
-- MP की शिवराज सरकार अब शुरू करेगी 'लाडली बहना योजना', हर महिला के खाते में आएगी इतनी राशि..
-- विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा केंद्र : सुखजिंदर सिंह रंधावा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vDT4wut

"1952 में...": राहुल गांधी के लद्दाख में 'जमीन खोने' वाले बयान पर एस जयशंकर का पलटवार

\

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए ये दावा किया कि जिस जमीन पर विपक्षी नेताओं का कहना है कि चीन ने उस पर कब्जा कर लिया है, उस पर वास्तव में 1962 में कब्जा किया गया था. जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते युद्ध के समय उक्त जमीन को कब्जाया गया था. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने हाल ही में लद्दाख में कथित जमीन खोने परआधिकारिक एक रिपोर्ट के बारे में बात की थी. 

उन्होंने कहा, "कभी-कभी वे ये जानते हुए भी खबरें फैलाते हैं कि वो गलत है. वे इसे ऐसे पेश करते हैं जैसे कि ये अभी हुआ है, जब ये वास्तव में 1962 में हुआ था. लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करेंगे." जयशंकर के इस बयान को  विपक्ष के तमाम नेताओं को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी की थी. 

गौरतलब है कि राहुल गांधी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने लद्दाख में जमीन खोने से संबंधित वहां के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट पर टिप्पणी की थी, जिसमें कहा गया था कि भारत ने पूर्वी लद्दाख में 65 में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर पहुंच खो दी है. रिपोर्ट दिल्ली में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के एक सम्मेलन में दायर की गई थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भाग लिया था. 

हालांकि, जयशंकर ने पुणे में शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए इन दावों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर मुझे (चीन पर) कुछ जानने की जरूरत है, तो मैं इनपुट लेने के लिए चीनी राजदूत के पास नहीं जाऊंगा, बल्कि अपने सैन्य नेतृत्व के पास जाऊंगा. वो भी ऐसी स्थिति में जब दोनों देश गतिरोध में थे."

साल 2017 में ऐसा करने पर राहुल गांधी ने उस समय स्पष्ट किया था, "महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करना मेरा काम है. मैं चीनी राजदूत, भारत के पूर्व-एनएसए, पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं और भूटानी राजदूत से मिला."

यह भी पढ़ें -
-- MP की शिवराज सरकार अब शुरू करेगी 'लाडली बहना योजना', हर महिला के खाते में आएगी इतनी राशि..
-- विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा केंद्र : सुखजिंदर सिंह रंधावा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wFcdjzT

गुरुग्राम के नाइट क्लब में ड्रग्स सेवन करने के संदेह में करीब 300 लोग हिरासत में लिए गए

\

शहर के उद्योग विहार फेज-3 में स्थित एक नाइट क्लब में मादक पदार्थों का कथित रूप से सेवन करने के आरोप में शनिवार को कुल 288 लोगों को हिरासत में लिया गया. उद्योग विहार थाने में क्लब के तीन मालिकों, तीन प्रबंधकों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार, शनिवार को रात करीब दो बजे उद्योग विहार फेज-3 ‘कासा डांजा क्लब' में छापा मारा गया. उद्योग विहार के एसीपी मनोज कुमार ने बताया, ‘‘छापे के दौरान इन 288 लोगों की तलाशी में कोई मादक पदार्थ नहीं मिला है.क्लब खाली करने के बाद टीम ने वहां की सघन तलाशी भी ली.''

पुलिस ने मादक पदार्थों की 14 पुड़िया जब्त की है. उन्होंने बताया, ‘‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है. लोगों के खून के नमूनों को फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा.'' एसीपी ने कहा, ‘‘खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कानून के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'' पुलिस ने बताया कि एएसआई सतीश कुमार की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/4qbwHME

VIDEO: KL Rahul से शादी के बाद पहली स्पॉट हुईं अथिया शेट्टी, सैलून से बाहर निकलती दिखीं एक्ट्रेस

\

अथिया शेट्टी हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. अपनी शादी के कुछ दिनों बाद शनिवार को वह पहली बार पब्लिक प्लेस पर दिखीं. पैपराजो अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अथिया सैलून से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. क्लिप में पैपराजो ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन वह अपनी कार की तरफ तेजी से बढ़ गईं. जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उन्हें बधाई दी, अथिया ने 'धन्यवाद' कहा. फिर 'अलविदा' कहा और अपनी कार में चली गईं. नई दुल्हन ने व्हाइट पैंट और हील्स के साथ लाइनिंग ब्राउन और क्रीम शर्ट पहनी थी.

अथिया और केएल राहुल ने मंगलवार को खंडाला में अपने सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर शादी की. शादी के बाद सुनील ने फोटोग्राफर्स से बात की और उनका शुक्रिया अदा किया. सुनील ने यह भी खुलासा किया कि दोनों की शादी का रिसेप्शन आईपीएल सीजन के बाद होगा. शादी में शामिल होने वाले चुनिंदा दोस्तों में पति आदित्य सील के साथ डायना पेंटी, कृष्णा श्रॉफ, अंशुला कपूर और अनुष्का रंजन शामिल हुई थीं. क्रिकेटर वरुण आरोन और ईशांत शर्मा, पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ भी शामिल हुए.

फेरे लेने के कुछ घंटों बाद अथिया और केएल राहुल ने तस्वीरें पोस्ट कीं. शनिवार को अथिया ने अपने शादी समारोह से कुछ और खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं. इंस्टाग्राम पर, उसने तस्वीरों की एक सेट में वह अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मस्ती करते देखे गए. अथिया ने एक गुलाबी ब्लाउज के साथ एक गोल्डन साड़ी पहनी थी और भारी गहनों के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था.
 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/baIQMNs

200 TISS Mumbai students watch BBC documentary on PM Modi despite protests

\ TISS Mumbai students watch BBC documentary on PM Modi despite protests

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/3QxF0vd

Friday, January 27, 2023

जम्मू-कश्मीर : सेना ने बारामूला में दूरदराज के गांव से युवती को अस्पताल पहुंचाया

\

भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के दूरदराज के एक गांव से 19 वर्षीय युवती को अस्पताल पहुंचाया. युवती अचानक बेहोश हो गई थी.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय सेना की चिनार कोर के जवानों ने आज सुबह उरी क्षेत्र में बोनियार तहसील के कुराली गांव से 19 वर्षीय परवीन बानो को आपाताकलीन स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.''

उन्होंने बताया कि सुमवाली गांव के एक निवासी ने शुक्रवार तड़के फोन करके बताया कि उसकी बेटी कुराली गांव में अपने रिश्तेदार के घर बेहोश हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि जवानों ने तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की और युवती को वाहन के जरिये बोनियार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/b1oWvns

MP: 'हाथ पैर तोड़ो यात्रा' को लेकर कमेंट करने पर कांग्रेस नेता निलेश जैन के खिलाफ केस

\

कांग्रेस के जबलपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शुक्रवार को यहां मामला दर्ज किया गया है. जैन ने बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस की एक जनसभा को मंच से संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘मैं तमाम लोगों से कहना चाहूंगा कि (कांग्रेस की) ‘भारत जोड़ो यात्रा' भी हो गई है, आज से ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा' भी शुरू हो गई है. इसके बाद अगर हमारी कोई सुनवाई नहीं होती, तो पूरे जबलपुर में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब कांग्रेस का अगला अभियान ‘हाथ-पांव तोड़ो अभियान' होना चाहिए.''

जैन के इस बयान का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा, ‘‘कांग्रेस का अगला अभियान ‘हाथ-पांव तोड़ो' अभियान… यह है जबलपुर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निलेश जैन जो इस तरह की भाषा बोल रहे हैं. इसके पहले इनके एक पूर्व मंत्री (राजा पटेरिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हिंसा भरी टिप्पणी कर चुके है और अभी तक जेल में हैं.''

शाहपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक एस.एल. वर्मा ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जबलपुर जिले के ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह की शिकायत पर जैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 सहित संबंधित धाराओं के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा कि सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैन कह रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब कांग्रेस का अगला अभियान ‘हाथ-पांव तोड़ो अभियान' होना चाहिए. पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि जैन ने बृहस्पतिवार को जबलपुर में आयोजित अपनी पार्टी की जनसभा के दौरान यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CWDSU2V

अभियान को अंजाम देते समय सबूत के बारे में नहीं सोचती सेना: लेफ्टिनेंट जनरल कालिता

\

पाकिस्तान में 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की कुछ विपक्षी नेताओं की मांग के बीच थलसेना की पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी अभियान को अंजाम देते समय सेना कभी भी कोई सबूत रखने के बारे में नहीं सोचती. सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की मांग कर रहे कुछ विपक्षी नेताओं की हाल की मांगों पर यहां पत्रकारों के एक राजनीतिक सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि देश भारतीय बलों पर भरोसा करता है.

उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक सवाल है. इसलिए मैं इस पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करता. मुझे लगता है कि देश भारतीय सशस्त्र बलों पर भरोसा करता है. यह पूछे जाने पर कि क्या अभियान के दौरान सेना कोई सबूत रखती है, उन्होंने ‘न' में जवाब दिया. जब हम कोई अभियान करने जाते हैं, तो हम उस अभियान का कोई सबूत नहीं रखते. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हाल में जम्मू में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सीमा पार सैन्य अभियान पर संदेह व्यक्त किया था.

उन्होंने कहा था कि केंद्र सर्जिकल स्ट्राइक और कई लोगों को मारने की बात करते हैं, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. वे झूठ का पुलिंदा दिखाकर शासन कर रहे हैं.  हालांकि, कांग्रेस ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और कहा कि यह उसके रुख को प्रतिबिंबित नहीं करती तथा पार्टी देश के हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन करती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिंह की टिप्पणियों को 'हास्यास्पद' करार दिया था और कहा था कि सशस्त्र बल अपना काम 'असाधारण तरीके से' कर रहे हैं और उन्हें कोई सबूत देने की आवश्यकता नहीं है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ByGuqTd

अमेरिकी शख्स के पास है खुद की लाइब्रेरी, जिसमें मौजूद हैं 32,000 किताबें, वायरल हो रही है तस्वीर

\

कहा जाता है कि किताबों से जानकारी मिलती है. किताबों से दोस्ती करने वाले इतिहास रचते हैं. इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो किताबों के शौकीन हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें किताब रखने का शौक है. सोचिए, कोई इंसान घर में कितनी किताबें रख सकता है? 1 हज़ार या 5 हज़ार. अमेरिका का एक शख्स अपने घर में 32,000 किताबें रख चुका है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया शेयर भी की है, जो काफी वायरल हो रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक लाइब्रेरी मौजूद है. यह कोई सार्वजनिक लाइब्रेरी नहीं बल्कि निजी लाइब्रेरी है. ओ नील गियर अमेरिका के रहने वाले हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने लिखा है- ये हमारी निजी लाइब्रेरी है. इस लाइब्रेरी में करीब 32 हज़ार किताबें हैं. इतने में तो लोग बोट या कार खरीद लेते हैं.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है. इस लाइब्रेरी को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. कई लोग इस तस्वीर को देखने के बाद कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही शानदार लाइब्रेरी है. क्या इसमें मैं पढ़ाई कर सकता हूं. वहीं इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में आपको मान गया हूं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Htshg3J

BBC PM Modi series row: 24 Delhi University students released after brief detention

\ BBC PM Modi series row Delhi University students released after brief detention

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/4LtUk8d

Union minister Ashwini Choubey's brother dies, 2 doctors suspended for negligence

\ Union minister Ashwini Choubeys brother dies doctors suspended for negligence

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/fVxIow1

Thursday, January 26, 2023

मध्यप्रदेश : मदरसे में छात्रों ने अनोखे अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस, मानव श्रृंखला बनाकर बनाया भारत का नक्शा

\

मध्य प्रदेश के इंदौर के एक मदरसे में दीन के साथ-साथ दुनिया की पढ़ाई भी कराई जाती है. इस मदरसे से पढ़कर बच्चे ग्रेजुएट भी हो गए हैं. इसी आधुनिक मदरसे में गणतंत्र दिवस एक अलग अंदाज में मनाया गया. तैबा इस्लामिक कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर छात्रों द्वारा जश्न मनाया गया. इस मौके पर छात्रों द्वारा कॉलेज प्रांगण में ध्वजारोहण कर खजराना दरगाह मैदान तक रैली निकाली गई और खजराना दरगाह मैदान पर मानव श्रृंखला बनाकर भारत का नक्शा बनाया गया. इस मौके पर देवा इस्लामिक कॉलेज के प्रोफेसर ज़हूर मिस्बाई ने कहा कि हमने भाईचारे की मिसाल देते हुए इस नक्शे की शक्ल बनाई है.

जिस तरह भारत मे सभी मज़हब, जाति और संप्रदाय के लोग मिल जुलकर रहते हैं. उसी तरह हमने कॉलेज के हर उम्र के बच्चों को साथ लेकर इस नक़्शे को बनाया है. भारत का नक्शा बनाने वाले छात्रों में शामिल छात्रों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी इज़हार की.छात्रों ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि जिस तरह हमारे मुल्क़ में सभी लोग मोहब्बत के साथ रहते हैं वैसे ही रहें और मुल्क़ को आगे बढ़ाए. छात्र ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा मुल्क दुनिया में अमन और चैन का गहवारा बने.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/oY2V0XJ

Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान मे हुई बढ़ोतरी, 29 जनवरी को हो सकती है बारिश

\

दिल्ली में अगले कुछ दिन भी बादल छाये रहने की संभावना है और राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने अब तक का सर्वाधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन के अनुसार, अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी ने कहा कि नये पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है. स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पालवत ने कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्का कोहरा छाया रहा.

ये भी पढ़ें-

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/FmDgdKC

देरी से परेशान यात्री ने फ्लाइट हाईजैक होने का किया झूठा ट्वीट, गिरफ्तार

\

एक व्यक्ति को दुबई-जयपुर उड़ान के अगवा होने के बारे में झूठा ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह घटना बुधवार को हुई. पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान का नागौर निवासी मोती सिंह राठौर खराब मौसम के कारण दुबई-जयपुर उड़ान का मार्ग बदले जाने के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचा. विमान सुबह 9:45 बजे उतरा और उसे दोपहर 1:40 बजे उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी गई. पुलिस के अनुसार इस बीच राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘उड़ान अपहृत.''

राठौर को उसके सामान के साथ विमान से उतार दिया गया और आवश्यक जांच के बाद विमान आगे रवाना हो गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि उसने ट्वीट किया क्योंकि वह उड़ान में देरी होने से परेशान था. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/SdmBMvn

तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा, वीडियो देख लोगों ने कहा- कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

\

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का नाम बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) है. यह दुबई में स्थित है. गणतंत्र दिवस के मौके पर बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग पर तिरंगा लहर रहा है. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद बहुत ही ज्यादा खुश हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह हमारे लिए गर्व की बात है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आज पूरी दुनिया में भारत का झंडा बुलंद हो रहा है.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बुर्ज खलीफा पर तिरंगा फहराया जा रहा है. बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग में तिरंगा फहराया गया  है. यह भारत के प्रति सम्मान दिखाता है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद बहुत ही ज्यादा भावुक हो रहे हैं. कमेंट कर दुबई प्रशासन को शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

इस वीडियो को @VisitDubai_IN ने शेयर किया है. करीब 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने रिप्लाई भी किया है.

शुक्रिया दुबई

भारत माता की जय

हमारा देश



from NDTV India - Latest https://ift.tt/oGBgEDn

MP minister who wanted to ban Pathaan says ‘no point in protesting now’

\ MP minister who wanted to ban Pathaan says no point in protesting now

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/gYj2TyO

Wednesday, January 25, 2023

पाकिस्तान: दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में गैस रिसाव की घटनाओं में 16 लोगों की मौत

\

 पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में पिछले एक सप्ताह में गैस रिसाव की घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि बुधवार को क्वेटा के किल्ली बड़ेजाई इलाके में गैस रिसाव के कारण मिट्टी की दीवारों वाले घर के अंदर हुए विस्फोट के बाद एक परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने कहा कि बच्चे सो रहे थे जब कमरे में गैस भर गयी और विस्फोट हो गया, जिससे घर की दीवारें गिर गईं.

एक अलग घटना में क्वेटा के एक अन्य इलाके में कमरे में गैस भर जाने से एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गयी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि पिछले सप्ताह से दैनिक आधार पर कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग अपने घरों में गैस रिसाव के कारण बेहोश हो गए. बलूचिस्तान इस वक्त पिछले एक महीने से कड़ाके की ठंड की चपेट में है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/laA501M

छत्तीसगढ़ : गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होंगे ‘ट्रांसजेंडर’ पुलिसकर्मी

\

 छत्तीसगढ़ पुलिस की नवगठित विशिष्ट इकाई ‘बस्तर फाइटर्स' में हाल ही में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए ट्रांसजेंडर पहली बार जगदलपुर शहर में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में तिरंगा फहराएंगे. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा, ‘‘जगदलपुर शहर में गणतंत्र दिवस परेड में ‘बस्तर फाइटर्स' का एक प्लाटून भाग लेगा. इस यूनिट में भर्ती किए गए (नौ में से) आठ ट्रांसजेंडर कांस्टेबल भी हिस्सा लेंगे.''

सुंदरराज ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब ट्रांसजेंडर पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में भाग लेंगे.'' पिछले वर्ष अगस्त में राज्य में ‘बस्तर फाइटर्स' के लिए चुने गए 2100 कांस्टेबल में नौ ट्रांसजेंडर भी शामिल थे. इन्हें प्रशिक्षण के बाद राज्य के माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में तैनात किया जाएगा. वहीं, 24 वर्षीय ट्रांसजेंडर दिव्या निषाद के लिए गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना एक सपने के सच होने जैसा है. निषाद का कहना है कि यह उनके लिए गर्व का क्षण होगा जब वह खाकी वर्दी पहनकर कदमताल करेंगी.

निषाद ने कहा, ‘‘पुलिस में हमारे चयन से न केवल उस पूरे समुदाय का विश्वास बढ़ा है जिसका हम प्रतिनिधित्व करते हैं बल्कि इसने ट्रांसजेंडर के प्रति समाज की धारणा को भी बदल दिया है. गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना हम सभी के लिए गर्व का क्षण होगा.'' बस्तर जिले का मुख्यालय जगदलपुर राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित है. इस बीच, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए छत्तीसगढ़ के सभी संवेदनशील स्थानों, विशेषकर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राज्यपाल अनुसुइया उइके राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/04sTIjQ

Centre Vs Collegium: How judges are appointed in India, US, UK, and elsewhere

\ Centre Vs Collegium How judges are appointed in India US UK and elsewhere

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/9bsdgJZ

मध्यप्रदेश : पराली से बनायी जाएगी हाइब्रिड वुड,प्लाईवुड की तुलना में होगा सस्ता और मजबूत

\

हर साल देश के कई हिस्सों में और खासकर दिल्ली और आसपास सर्दी आते ही पराली जलाए जाने के कारण प्रदूषण का कहर देखा जाता है. पराली जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. पराली का धुआं दिल्ली ही नहीं, इसके आसपास के कई किलोमीटर के इलाके को ढ़क लेता है लेकिन मध्यप्रदेश में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने इसका हल ढूंढ निकाला है, भोपाल में हुए अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में इसे प्रदर्षित भी किया गया. देश के खेतों में लगभग 150 मिलियन टन एग्रो वेस्ट निकलता है, जिसमें पराली का हिस्सा लगभग 55 मिलियन है, हर साल इसके धुएं से दिल्ली और उसके आसपास के इलाके के फेफड़े फूलते हैं, लेकिन भोपाल में CSIR के एडवांस्ड मैटेरियल्स एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट (AMPRI) के शोधकर्ताओं ने पराली को हाइब्रिड वुड में बदलने की तकनीक इजाद की है जो पारंपरिक प्लाईवुड की तुलना में 30% सस्ता और 20% मजबूत है.

CSIR-AMPRI के चीफ साइंटिस्ट अशोकन पप्पू ने कहा इसको बनाने के लिये पॉलिमर और पराली चाहिये, हम लोग पंजाब हरियाणा में इंडस्ट्री कलस्टर बनाने का सोच रहे हैं ये अलग-अलग थिकनेस में बन सकता है इससे लिमिटेड बोर्ड भी बन सकता है, हम उच्च गुणवत्ता और चमकदार फिनिश वाले कंपोजिट का उत्पादन करते हैं जो एक पॉलीमेरिक सिस्टम में 60% पराली का उपयोग करती है. ये पार्टिकल बोर्ड और प्लाईबोर्ड की तुलना में कहीं बेहतर है.हमने पराली को रिसाइकिल करने के लिए पंजाब और हरियाणा के कई स्टेक होल्डर्स से बातचीत की, हमने भारत और अमेरिका में पेटेंट के लिए भी आवेदन किया है.

2010 में सीएसआईआर के वैज्ञानिक सिंगरौली और आस-पास के इलाके में थर्मल पावर प्लांट से आनेवाले फ्लाई ऐश के प्रदूषण के लिये काम कर रहे थे, उसी दौरान इस तकनीक का इजाद हुआ, अब इसका प्रयोग पराली पर हो रहा है. CSIR-AMPRI के निदेशक प्रोफेसर अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा यहां हम कंपोजिट पर काम करते हैं इस तरह से कि ये पैनल, प्लॉयवुड का रिप्लसमेंट बने, सारी प्रक्रिया कमरे के तापमान पर पूरी की जाती है, यानी इसमें ज्यादा ऊर्जा की ज़रूरत नहीं है.

इसका बीआईएस मानदंडों के अनुसार परीक्षण किया गया है, पराली से तैयार लकड़ी से दरवाजे, फाल्स सीलिंग, वास्तुशिल्प दीवार पैनल, विभाजन और फर्नीचर बन सकता है. इससे रोजगार भी पैदा होगा और किसानों की आय में बढ़ोतरी भी. भोपाल में आयोजित 8वें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में ये तकनीक लैब से बाहर आई है, उम्मीद है अगले 2 साल में ये बाज़ार में होगी.इस उत्पाद का प्रौद्योगिकी लाइसेंस छत्तीसगढ़ स्थित औद्योगिक इकाई को दिया गया है और उम्मीद है कि सीएसआईआर की इस तकनीक का उपयोग करके कई और उद्योग स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rwOXqQF

Ticket downgraded involuntarily? Airlines will now have to refund up to 75% cost

\ Ticket downgraded involuntarily Airlines will now have to refund up to cost

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/BFDsmaL

Tuesday, January 24, 2023

PM मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से की बातचीत, बच्चों का ऐसे किया मार्गदर्शन

\

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को 7 लोक कल्याण मार्ग (7 Lok Kalyan Marg)स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने सभी पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) भेंट किए. उनकी उपलब्धियों पर एक-एक करके चर्चा की, जिसके बाद पूरे समूह के साथ बातचीत हुई. उन्होंने अनौपचारिक माहौल में खुले दिल से बातचीत की. बच्चों ने प्रधानमंत्री से कई विषयों के बारे में कई सवाल पूछे. साथ ही उनके सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर पीएम से मार्गदर्शन मांगे.

प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं को सुझाव दिया कि वे जीवन में आगे बढ़ने के लिए छोटी समस्याओं को हल करके शुरुआत करें. धीरे-धीरे क्षमता का निर्माण करें. क्षमता बढ़ाएं और बड़ी समस्याओं को हल करने के लिए आत्मविश्वास विकसित करें. मानसिक स्वास्थ्य और बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस समस्या को दूर करने और ऐसे मुद्दों से निपटने में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की.

इन विषयों पर हुई चर्चा
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई, जिनमें शतरंज खेलने के लाभ, कला और संस्कृति को करियर के रूप में लेना, अनुसंधान और नवाचार, आध्यात्मिकता आदि शामिल हैं.

6 श्रेणियों में दिया जाता है ये पुरस्कार
भारत सरकार 6 श्रेणियों नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती रही है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया जाता है.

ये हैं विजेताओं के नाम
इस वर्ष बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 11 बच्चों को पीएमआरबीपी-2023 के लिए चुना गया है. 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुरस्कार विजेताओं में 6 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं, जिनके नाम हैं: आदित्य सुरेश, एम. गौरवी रेड्डी, श्रेया भट्टाचार्जी, संभव मिश्रा, रोहन रामचंद्र बहिर, आदित्य प्रताप सिंह चौहान, ऋषि शिव प्रसन्ना, अनुष्का जॉली, हनाया निसार, कोलागाटला अलाना मीनाक्षी और शौर्यजीत रंजीतकुमार खैरे.

ये भी पढ़ें:-

देश भर के 11 बहादुर बच्चों से पीएम मोदी ने की बात, ट्वीट कर कहा- आप सभी हमारे हीरो हैं!

भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए M. Gauravi Reddy को मिला 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार'

17 साल के आदित्य प्रताप सिंह ने पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाया, पीएम मोदी हैं बैहद ख़ुश



from NDTV India - Latest https://ift.tt/zaV9lCD

17 साल के आदित्य प्रताप सिंह ने पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाया, पीएम मोदी हैं बैहद ख़ुश

\

PM Narendra Modi की मुलाकात पीएम हाउस में देश के 11 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' (PMRBP) के विजेताओं से हुई. इन विजेताओं से मिलकर पीएम ने संवाद किया. बच्चों को भविष्य के बारे में बताई है. साथ ही साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' विजेताओं को बधाई दी. पीएम मोदी ने सभी विजेताओं की कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर की है. सभी विजेताओं में से उन्होंने छत्तीसगढ़ के रहने वाले आदित्य प्रताप सिंह चौहान की कहानी भी बताई. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है.
 

जल को स्वच्छ रखने के लिए Aditya Pratap Singh ने एक ख़ास तकनीक बनाई है, पीएम मोदी ने बधाई दी

Aditya Pratap Singh की उपलब्धि

Aditya Pratap Singh ने पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाया. यह अपने आप में बेहद खास है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी देश और दुनिया में पानी की बहुत ही ज़्यादा किल्लत होने वाली है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के रहने वाले 17 वर्षीय आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने पीने के पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाने के लिए माइक्रोपा नाम एक अनूठी तकनीक विकसित की. यह तकनीक बहुत ही अलग है और सबसे खास है. इस तकनीक की मदद से पानी को फिल्टर किया जाता है.

Aditya Pratap Singh का ये प्रोजेक्ट बेहद काम का है. वह पर्यावरण को प्‍लास्टिक  से सुरक्षित रख सकता है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- आदित्य प्रताप सिंह को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है. उन्होंने स्वच्छ पानी के लिए तकनीक विकसित की है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DN5W4nO

"गंभीर चिंता का विषय" : सुप्रीम कोर्ट की ओर से 'सीक्रेट' रिपोर्ट को सार्वजनिक करने पर बोले कानून मंत्री

\

न्‍यायिक नियुक्तियों को लेकर सरकार और न्‍यायपालिका के बीच बढ़ते टकराव के बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायाधीशों के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों को लेकर सरकार की आपत्तियों को सार्वजनिक करने पर सख्‍त ऐतराज जताया है. पिछले हफ्ते, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाय चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने SC की वेबसाइट पर जज के लिए तीन उम्मीदवारों की पदोन्नति पर सरकार की आपत्तियों को सार्वजनिक कर दिया था. सरकार के साथ टकराव के बीच उसकी आपत्तियों को लेकर खुफिया एजेंसियों-रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW)और द इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (IB)के दस्‍तावेजों को सार्वजनिक करने का अभूतपूर्व कदम सुप्रीम कोर्ट ने उठाया था.  

रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि वे "उचित समय पर प्रतिक्रिया देंगे" लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय स्‍पष्‍ट की. संवाददाताओं से बात करते हुए कानून मंत्री ने कहा, "रॉ या आईबी की गुप्त और संवेदनशील रिपोर्ट को सार्वजनिक करना गंभीर चिंता का विषय है जिस पर मैं उचित समय पर प्रतिक्रिया दूंगा. आज उपयुक्त समय नहीं है."यह पूछे जाने पर कि क्या वह इसे मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के समक्ष उठाएंगे, कानून मंत्री ने कहा, "मुख्य न्यायाधीश और मैं अक्सर मिलते हैं. हम हमेशा संपर्क में रहते हैं. वह न्यायपालिका के प्रमुख हैं, मैं सरकार और न्यायपालिका के बीच सेतु हूं." उन्‍होंने कहा, "हमें एक साथ काम करना होगा - हम अलगाव में काम नहीं कर सकते. यह एक विवादास्पद मुद्दा है...इसे किसी और दिन के लिए छोड़ देते हैं."

दरअसल सरकार, न्यायाधीशों की नियुक्ति में बड़ी भूमिका के लिए दबाव बना रही है जो 1993 से सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम या वरिष्ठतम न्यायाधीशों के पैनल का डोमेन रहा है. सरकार की दलील  है कि विधायिका सर्वोच्च है क्योंकि यह लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करती है.इससे पहले, कानून मंत्री रिजिजू ने सोमवार को कहा था कि चूंकि न्यायाधीश निर्वाचित नहीं होते हैं, इसलिए उन्हें सार्वजनिक जांच का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन लोग उन्हें देखते हैं और न्याय देने के तरीके से उनका आकलन करते हैं.  उन्‍होंने कहा था कि सोशल मीडिया के कारण आम नागरिक सरकार से सवाल पूछते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए. सरकार पर हमला किया जाता है और सवाल किया जाता है ‘‘और हम इसका सामना करते हैं.''मंत्री ने कहा था,‘‘अगर लोग हमें फिर से चुनते हैं, तो हम सत्ता में वापस आएंगे. अगर वे नहीं चुनते हैं, तो हम विपक्ष में बैठेंगे और सरकार से सवाल करेंगे.''उन्होंने कहा कि दूसरी ओर यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश बनता है तो उसे चुनाव का सामना नहीं करना पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधीशों की सार्वजनिक पड़ताल नहीं होती है.''

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xcC4iH5

मां के साथ नजर आने वाली दोनों बच्चियां हैं सुपरस्टार बहनें, छोटी वाली के दम पर अकेले चल रहा पूरा बॉलीवुड, पहचाना क्या?

\

सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें वायरल होती हैं, जिन्हें फैन्स को पहचानने का चैलेंज दिया जाता है. ऐसी ही एक फोटो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. हम जो आपके लिए फोटो लेकर आए हैं, उसमें बॉलीवुड की दो स्टार बहनों को देखा जा सकता है. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. फोटो में आप देख सकते हैं कि मां की गोद में एक छोटी बच्ची बैठी है और बगल में उसकी बड़ी बहन है. ये दोनों बहनें एक समय में बॉलीवुड की सुपरस्टार रह चुकी हैं. इतना ही नहीं, छोटी वाली तो आज भी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही है. 

क्या हुआ पहचाना आपने? अगर अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें कि फोटो में अपनी मां के साथ दिखाई देने वाली बच्चियां और कोई नहीं, बल्कि आज के टाइम की सुपरस्टार एक्ट्रेस तब्बू और उनकी बड़ी बहन फरहा नाज हैं. मां की गोद में जो बच्ची बैठी है, वो तब्बू हैं और मां के बगल में बैठी लडकी फरहा नाज हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये फोटो खूब वायरल हो रही है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई फोटो को देखने के बाद अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को पहचान जा रहा है तो किसी के एक्ट्रेस को पहचनाने में पसीने छूट जा रहे हैं. 

amu4pd3

बता दें, तब्बू फिलहाल बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो पिछले कुछ समय से एक के बाद एक लगातार हिट फिल्में दे रही हैं. या यूं कहें कि फिल्म इंडस्ट्री को तब्बू अकेले ही चला रही हैं तो यह बिलकुल भी गलत नहीं होगा. तब्बू की भूल भुलैया 2 और दृश्यम 2 जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस को जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'भोला' में पुलिस अफसर के रोल में देखा जाएगा. तो कैसी लगी आपको तब्बू के बचपन की ये फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/yw8jXim

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...