Sunday, October 15, 2023

हर काम में आ रही है रूकावट तो हो सकता है पितृ दोष, इन उपायों से दूर होगा संकट, पितर होंगे प्रसन्न 

\

Pitra Dosh Remedies 2023: 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को सर्व पितृ (pitru paksha 2023 chaturthi date) अमावस्या है. सनातन धर्म में पितृपक्ष (Pitru Paksha 2023) का बड़ा महत्व है. इसमें पितरों की आत्मा शांति और उनका आशीर्वाद पाने के लिए पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है. शिव पुराण कथा के अनुसार ऐसी मान्यता है कि अगर पितृ आपको तकलीफ दे रहे हैं आपके किसी काम को नहीं होने दे रहें तो यह पितृ दोष का संकेत हो सकता है. अगर आप इसे दूर करना (how to remove pitra dosh) चाहते हैं तो बस इस आसान उपाय (pitra dosh ke upay in hindi) को अपना कर देखिए और अपने पितर को प्रसन्न कीजिए.

8 या 9 कितने दिन की है शारदीय नवरात्रि, नोट कर लें तारीख, कलश स्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

पितृ दोष दूर करने के ये हैं उपाय | Remedies To Remove Pitra Dosh

  • किसी भी नवरात्रि (navratri 2023) के पहले वाले अमावस्या में एक चावल की कटोरी लीजिए और उसमें एक छोटे सा कपूर (camphor) का टुकड़ा रख दीजिए.
  • अब उस चावल और कपूर की कटोरी को अपने दरवाजे के बाहर रख दीजिए और पितरों का स्मरण करके उस कपूर को जला दीजिए.
  • जलाने के बाद उस चावल को किसी भी पेड़ या कोई जगह पर पक्षियों के खाने के लिए डाल दीजिए.
  • शिव पुराण की कथा कहती है की अगर पितृ आपको कष्ट दे रहे हैं या आपको लगता है कि पितरों का दोष है तो यह उपाय आपको इस संकट से दूर कर देगा.
  • याद रहे आपको ये उपाय अमावस्या के दिन करना है.
  • रात भर चावल चावल को कपूर के साथ रख देना है.
  • और सुबह एकम नवरात्रि के दिन उसे पक्षियों के खाने के डाल दीजिए.
  • आपके सारे रुके हुए काम पूरे होंगे. आपको किसी तरह का कोई कष्ट नहीं होगा और आप पितृदोष (pitra dosh 2023) से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे.

                                                                                                       (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3UKAs7i

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...