Sunday, November 12, 2023

अगर इन एक्ट्रेसेस ने ना किया होता रिजेक्ट तो तारा सिंह की सकीना नहीं होती अमीषा पटेल, सनी देओल के कारण किया था गदर 2 को रिजेक्ट

\

Gadar: गदर: एक प्रेम कथा के बाद 11 अगस्त को गदर 2 का सिनेमाघरों में गदर तो हर किसी ने देखा है. 60 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की है. हालांकि गदर 2 ही नहीं साल 2001 में रिलीज हुई गदर भी सुपरहिट फिल्म थी. इसमें तारा सिंह और सकीना के रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल ने फैंस के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी की आज तक इसे कोई मिटा नहीं पाया. लेकिन क्या आपको पता है कि गदर 2 को बॉलीवुड की टॉर एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट किया था. 

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, “मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, यह सही नहीं है. मीडिया किसी का भी नाम लेने के लिए स्वतंत्र है. लेकिन हमने उस समय की कई टॉप एक्ट्रेसेस से संपर्क किया. कुछ लोगों को लगा कि हम उनके मानकों पर खरे नहीं उतरे, उन्हें लगा कि सनी देओल साहब उनके मानकों पर खरे नहीं उतरे. उन्हें लगा कि वे हमारे लिए बहुत बड़े हैं. उन्हें लगा कि हम 'ट्रेंडी' नहीं हैं. उन्होंने कहानी भी नहीं सुनी.”

डायरेक्टर ने आगे कहा, “हमारी कहानी सुनने वाली कुछ एक्ट्रेसेस को लगा कि यह एक पीरियड फिल्म है और इसमें डर्टी होना शामिल होगा. उन दिनों फिल्मों की शूटिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होती थी. वे हमसे कहते थे कि 'युवा-उन्मुख' फिल्में बनाओ. वे कोई न कोई बहाना बना देंते.” 

खबरों की मानें तो काजोल के अलावा ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने भी गदर: एक प्रेम कथा को करने से इनकार कर दिया था. हालांकि किस्मत को अमीषा पटेल का हिस्सा होने मंजूर था, जो कि दर्शकों को भी पसंद आया और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इतना ही नहीं ओटीटी पर भी यह फिल्म टॉप फिल्मों में गिनी जा रही है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/poOmvi9

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...