Friday, February 17, 2023

अब्दुल करीम टुंडा को 1997 के रोहतक बम विस्फोट मामले में किया गया बरी

\

हरियाणा की एक अदालत ने अब्दुल करीम टुंडा को 1997 के रोहतक बम विस्फोट मामले में शुक्रवार को बरी कर दिया. टुंडा के वकील ने यह जानकारी दी. अधिवक्ता विनीत वर्मा ने बताया कि रोहतक के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज कुमार यादव ने सबूतों के अभाव में 80 वर्षीय टुंडा को बरी करने का फैसला सुनाया. टुंडा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया. टुंडा फिलहाल राजस्थान के अजमेर में केंद्रीय कारागार में बंद है. वह जेल में ही रहेगा क्योंकि वह कई अन्य मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है.

हरियाणा के रोहतक में 22 जनवरी 1997 को पुरानी सब्जी मंडी और किला रोड पर दो बम विस्फोट हुए थे, जिसमें आठ लोग घायल हो गये थे. वर्मा ने कहा कि टुंडा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 120-बी (साजिश) और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. टुंडा को अगस्त, 2013 में भारत-नेपाल सीमा के निकट पकड़ा गया था. उसे 26 अक्टूबर, 2013 को पेशी वारंट पर रोहतक लाया गया था. टुंडा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के पिलखुआ का रहने वाला है. टुंडा के खिलाफ सोनीपत और पानीपत सहित कई बम विस्फोट मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.

ये भी पढ़ें:-

शिवसेना उद्धव गुट को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नबाम रेबिया फैसले की समीक्षा से इनकार

शिवसेना बनाम शिवसेना: सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बड़ी बेंच को भेजे जाने पर फैसला सुरक्षित रखा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/PQvCHZU

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...