आर्थिक सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ बातचीत को अंतिम रूप देने से पहले पाकिस्तान को चीन से 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बहुप्रतीक्षित सहायता राशि मिली. वित्त मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की. डार ने ट्वीट किया, 'स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान' को 'चाइना डेवलपमेंट बैंक' से आज 70 करोड़ डॉलर का फंड मिला. जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमत्री शहबाज शरीफ ने 'विशेष मित्र' के प्रति आभार व्यक्त किया.
सुरक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान का एक सहयोगी देश है, हम सभी सोच रहे थे कि वे आईएमएफ समझौते की प्रतीक्षा कर रहे थे और फिर वे अपनी भूमिका निभाएंगे, लेकिन उस सहयोगी देश ने कुछ दिन पहले हमें बताया कि 'हम आपको सीधे तौर पर वित्तीय मदद दे रहे हैं'. इन बातों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.'
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार, जो कुछ सप्ताह पहले 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के निम्न स्तर तक गिर गया था, अब बढ़कर 4 अरब अमेरिकी डॉलर के करीब पहुंच गया है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/c48iFh2
No comments:
Post a Comment