Friday, March 31, 2023

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू

\

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से एक अप्रैल को रिहा किये जा सकते हैं. रोड रेज के मामले में 59 वर्षीय सिद्धू एक साल जेल की सजा काट रहे हैं. वहीं कैंसर से जूझ रही नवजोत कौर ने सिद्धू की जेल से रिहाई से पहले एक भावनात्मक ट्वीट साझा किया है. 

भावनात्मक ट्वीट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने लिखा,  "सिद्धू को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी थी. अपने पोस्ट में लिखा, "पंजाब के लिए उनके पति के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था."
 "बिल्कुल सही”
नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट कर कहा-  "बिल्कुल सही: आपका इंतजार किया, आपको बार-बार न्याय से वंचित होते हुए देखा. सत्य इतना शक्तिशाली है. लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है. क्षमा करें, आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह चरण 2 घातक कैंसर है. आज सर्जरी के लिए जा रही हूं. किसी एक को दोष नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह भगवान की योजना है."

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आपने जो मांगा है वह मैं आपको दूंगा, लेकिन परम चेतना की इच्छा के विरुद्ध नहीं. इसलिए उन्होंने मुझे बीच में ही छोड़ दिया. प्रत्येक व्यक्ति की नियति और यात्रा अलग होती है. हमें इस पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. केवल एक व्यक्ति जिसे सुधार की आवश्यकता है वह हमारा है." खुद का. उसकी दुनिया: उसके कानून,"


बता दें कि वर्ष 1988 के रोड रेज के मामले में 59 वर्षीय सिद्धू एक साल जेल की सजा काट रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने पटियाला की एक अदालत में आत्मसर्मण कर दिया था जिसके बाद उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेज दिया गया. उच्चतम न्यायालय ने उन्हें एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है.

उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि अपर्याप्त सजा देने के लिए दिखाई गई कोई भी सहानुभूति न्याय प्रणाली को और अधिक नुकसान पहुंचाएगी और इससे कानून के प्रभाव के प्रति जनता के भरोसे पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. इस घटना में 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी. वर्मा ने कहा कि पंजाब जेल नियमावली के मुताबिक अच्छे चालचलन वाला दोषी छूट पाने का हकदार है. वर्मा ने कहा कि बहुत अधिक संभावना है कि उन्हें शनिवार को पटियाला जेल से रिहा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हिंसा; दो गुटों के बीच झड़प, कई वाहन जलाए

राम नवमी पर हावड़ा में हिंसा के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची BJP, NIA जांच की मांग

हावड़ा हिंसा मामला : गृहमंत्री अमित शाह ने की राज्यपाल से बात, प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे गवर्नर



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3ZbUsg4

CM भगवंत मान की बेटी को USA में मिल रही है जान से मारने की धमकी : स्वाति मालीवाल

\

खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के प्रयासों के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया सीएम मान की बेटी को अमेरिका में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका में भारतीय दूतावास सीएम मान की बेटी की सुरक्षा को सुनिश्चित करे. 

खास बात ये है कि सीएम मान की बेटी सीरत कौर को बीते कुछ दिनों से पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बाद ही धमकियां मिली हैं. स्वाति मालीवाल ने सीरत को मिल रही धमकियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं वो ये बता रहे हैं कि वो कितने कायर हैं. 

स्वाति मालीवाल ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने ऐसी कई रिपोर्ट पढ़ीं हैं जिसमे कहा गया है कि सीएम मान की बेटी को किस तरह से अमेरिका में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो कायर हैं. मैं अमेरिका में भारतीय दूतावास से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करती हूं और साथ ही मांग करती हूं कि सीरत को पुख्ता सुरक्षा दी जाए. 

गौरतलब है कि भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के साथ मौके से फरार सहयोगी जोगा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे लुधियाना के पास सानेहवाल से पकड़ा गया. अमृतपाल अपने सहयोगी पपलप्रीत और ड्राइवर जोगा के साथ होशियापुर से फरार हुआ था. अमृतपाल ने जोगा से कहा था कि वो अपना मोबाइल फोन लेकर भाग जाए. पंजाब पुलिस जोगा सिंह का मोबाइल फोन ट्रैक कर रही थी और उसी आधार पर अमृतपाल की लोकेशन ट्रैक कर रही थी. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से अमृतपाल को लेकर पूछताछ कर रही है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rkALMa4

Indore temple accident: Woman hanging from rope falls back into well during rescue

\ Indore temple accident Woman hanging from rope falls back into well during rescue

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/H0VjoNM

पीएम मोदी का कल भोपाल दौरा, इंदौर हादसे के मद्देनजर रोड शो और स्वागत कार्यक्रम रद्द

\

मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर्व पर हुए हादसे के मद्देनजर भाजपा ने एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा के दौरान उनके एक संक्षिप्त रोड शो और उनके भव्य स्वागत की अपनी योजना रद्द कर दी है. अब यह कार्यक्रम नहीं होंगे. पीएम मोदी भोपाल में पूर्व निर्धारित कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी के मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे के कार्यक्रम के मुताबिक वे एक अप्रैल को सुबह 8:05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे और 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे. वे सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 9:50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे. वे सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. 

पीएम मोदी दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे और 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुचेंगे. वहां ले वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. वे दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. वे शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

मध्‍य प्रदेश में इंदौर के पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर निगम और स्‍थानीय प्रशासन घटनास्‍थल पर मौजूद है. रेस्‍क्‍यू का काम लगभग पूरा हो गया है. 

बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के पास एक पार्क का एरिया है. स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि इस पर अतिक्रमण किया गया था. बावड़ी के ऊपर एक छत का निर्माण कर उस पर पिछले कुछ समय से हवन आदि किया जा रहा था. यह बावड़ी लगभग 200 साल पुरानी बताई जा रही है. रहवासियों का यह भी दावा है कि मंदिर पुरातन बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया. रामनवमी के दिन इस छत पर काफी लोग मौजूद थे, जिसका भार छत सहन नहीं पाई और धंस गई. इस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1maXZCf

Bihar YouTuber sent to 3-day police custody over fake videos of attack on migrant workers

\ Bihar YouTuber sent to day police custody over fake videos of attack on migrant workers

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/5smg8eB

Thursday, March 30, 2023

CM ममता बनर्जी ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए ‘और एक दफा दिल्ली चलो’ का किया आह्वान 

\

पश्चिम बंगाल के प्रति केंद्र सरकार के कथित भेदभाव के खिलाफ यहां धरने पर बैठीं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने करीब 30 घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया. धरने के दौरान बनर्जी ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भाजपा पर हमला जारी रखा और इसे सत्ता से बेदखल करने के लिए ‘और एक दफा दिल्ली चलो' का आह्वान किया.

बनर्जी ने अपना धरना समाप्त करते हुए घोषणा की कि आने वाले दिनों में अपनी मांगों को लेकर उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेगी ताकि केंद्र सरकार राज्य की बकाया राशि जारी करे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शहर के बीचों-बीच स्थित रेड रोड पर डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने केंद्र के कथित भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में कोलकाता में बुधवार से दो दिवसीय धरने पर बैठीं. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेता एवं कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे थे, जिनमें फिरहाद हकीम और अरूप बिस्वास भी शामिल हैं.

आंबेडकर प्रतिमा से ममता की ओर से ‘और एक दफा दिल्ली चलो' का आह्वान किया गया. अब से 80 साल पहले सिंगापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ‘दिल्ली चलो' का नारा दिया था. धरने पर बड़ी संख्या में ममता समर्थक जुटे थे.

उन्होंने बुधवार को अपने रुख में बदलाव करते हुए सभी राजनीतिक दलों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने का आग्रह किया था. इससे पहले, ममता ने कांग्रेस एवं भाजपा दोनों से समान दूरी बनाए रखने का फैसला किया था, लेकिन बुधवार का उनका बयान उनके पुराने रुख से अलग है.

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाई-प्रोफाइल नेताओं की मौजूदगी और उन्हें खतरा हो सकने की आशंका को ध्यान में रखते हुए धरना स्थल और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.

मुख्यमंत्री ने राज्य को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और आवासीय एवं सड़क विभाग की योजनाओं के तहत केंद्र द्वारा कथित रूप से निधि जारी नहीं किए जाने के खिलाफ बुधवार दोपहर से धरना शुरू किया.

ममता ने बुधवार को कहा था कि 2024 के संसदीय चुनाव देश के नागरिकों और भाजपा के बीच की लड़ाई होगी. उन्होंने कहा था कि भाजपा को हराने और देश के गरीबों की रक्षा के लिए सभी धर्मों के लोगों को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने भाजपा को दुशासन और दुर्योधन (महाभारत महाकाव्य के दो खलनायक) के रूप में वर्णित किया था.

शहर में पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से मंगलवार को इनकार करते हुए कहा था कि 2023 के स्थानीय निकाय चुनावों में सीट आरक्षण मानदंड को लेकर याचिकाकर्ता शुभेंदु अधिकारी की दलील में दम है. अदालत के इस फैसले के साथ पंचायत चुनाव को हरी झंडी मिल गई.ममता के धरने के अलावा उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी एवं भाजपा के शुभेंदु अधिकारी की रैलियों और वाम-कांग्रेस गठबंधन के मार्च के कारण राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:-

Exclusive: इंदौर के जिस मंदिर में हुआ हादसा, उसे मिला था अतिक्रमण का नोटिस तो ट्रस्ट ने दिया था ये जवाब

"मैं सरेंडर नहीं करने वाला": भगोड़े अमृतपाल सिंह ने लगातार दूसरे दिन जारी किया VIDEO

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हिंसा; दो गुटों के बीच झड़प, कई वाहन जलाए



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fQtZiDC

झारखंड : बुजुर्ग दृष्टिबाधित महिला से पूर्व मकान मालिक ने किया ‘दुष्कर्म’

\

झारखंड के धनबाद जिले में पूर्व मकान मालिक द्वारा 70 वर्षीय दृष्टि बाधित बुजुर्ग महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कथित घटना राजधानी रांची से 170 किलोमीटर दूर जिले के सुदामडीह इलाके में सोमवार को उस समय हुई, जब पीड़िता घर में अकेले थी.

एक अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके परिजनों ने 55 वर्षीय मकान मालिक के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई. सुदामडीह पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार है. उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.'' पीड़िता के बेटे ने बताया कि कुछ महीने पहले सुदामडीह इलाके में स्थानांतरित होने से पहले वे आरोपी के मकान में किराए पर रहते थे.

ये भी पढ़ें:-

Exclusive: इंदौर के जिस मंदिर में हुआ हादसा, उसे मिला था अतिक्रमण का नोटिस तो ट्रस्ट ने दिया था ये जवाब

"मैं सरेंडर नहीं करने वाला": भगोड़े अमृतपाल सिंह ने लगातार दूसरे दिन जारी किया VIDEO

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हिंसा; दो गुटों के बीच झड़प, कई वाहन जलाए



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BHlmuUI

झारखंड : धनबाद जिले में प्रतिबंधित मांस मिलने पर तनाव, आरोपी का घर तोड़ा

\

रामनवमी के दिन प्रतिबंधित मांस मिलने पर झारखंड के धनबाद के निरसा क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बन गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर को तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी विवाद हुआ. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया. यह घटना धनबाद के निरसा भुरकुंडा बाड़ी में हुई.

धनबाद जिले के निरसा थाने के अंतर्गत भुरकुंडा बाड़ी में आज प्रतिबंधित मांस मिलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. आक्रोशित लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी. मौके पर जुटी भीड़ ने जमकर हंगामा किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. 

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन लोग इतने आक्रोशित थे कि उनका पुलिस से भी विवाद हो गया. बाद में हल्का बल प्रयोग करके हालात को काबू में किया गया. 

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इसी तरह से प्रतिबंधित मांस क्षेत्र में लाया और बेचा जा रहा है. आज रामनवमी के दिन भी खुलेआम प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा था. लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ पीताम्बर खेरवार ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. जो भी इसके लिए दोषी होंगे उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि झारखंड में गौ हत्या और गौ मांस बेचने पर प्रतिबंध है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/WF7P6Xp

राजस्थान चुनाव से पहले सामाजिक कल्याण के जरिए समर्थन जुटाने की जुगत में अशोक गहलोत

\

राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 355 ब्लॉकों में फैले 33 जिलों में सरकारी योजनाओं के दो लाख से अधिक लाभार्थियों के एक विशिष्ट समूह के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश की. गहलोत ने सोशल मीडिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और व्यक्तिगत बैठक के जरिए पूरे राजस्थान में दो लाख से अधिक लोगों से सीधे जुड़कर उनसे अपनी सामाजिक कल्याण योजनाओं पर प्रतिक्रियाएं लीं.

सरकारी योजनाओं में चिरंजीवी बीमा योजना भी शामिल है जिससे किफायती स्वास्थ्य बीमा मिलता है. इसके अलावा स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक, शहरी गरीबों के लिए रोजगार योजना, किसानों के लिए योजनाएं और बिजली और गैस पर सब्सिडी देने की सरकार की योजनाएं हैं.

राजस्थान सरकार ने इस साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश तेज कर दी है. कांग्रेस गहलोत सरकार की ओर से सामाजिक कल्याण के लिए किए गए उपायों के जरिए राज्य में घूम जाने वाले राजनीति के दरवाजे को रोकने की उम्मीद कर रही है.

अशोक गहलोत ने लाभार्थियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "हम प्रतिक्रिया ले रहे हैं क्योंकि सरकारी योजनाओं को लागू करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है." 

प्रमुख कार्यक्रम बीमा योजना है, जिससे 1.4 लाख परिवार जुड़े चुके हैं. हाल ही में बीमा कवर को बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है. सरकार को उम्मीद है कि यह योजना गेम-चेंजर साबित होगी क्योंकि इससे बीमार लोगों को निजी अस्पतालों में भी इलाज कराने की सुविधा मिलती है.

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज करा रहे कैलाश जांगिड़ ने कहा, "मेरे बेटे को ब्लड कैंसर था. उसके इलाज पर 11 लाख रुपये खर्च होने थे, उसका इलाज कराया. इसके लिए बीमा से भुगतान किया गया."

दिल के मरीज रामजीलाल ने कहा, "मुझे दिल का दौरा पड़ा. मैं एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ. सरकारी योजना के तहत एक निजी अस्पताल में मेरा इलाज किया गया."

लेकिन निजी अस्पतालों से कुछ शिकायतें आई हैं कि बीमा का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है. हालांकि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा कि बीमा योजना के तहत सभी भुगतान 21 दिनों के भीतर किए जाते हैं.

सभी को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार का अगला कदम स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक है. 

राजस्थान में निजी डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से सरकार को परेशानी हुई है. परीक्षा पेपर लीक मामला और कानून व्यवस्था के मामलों के अलावा बीजेपी अब इस मुद्दे पर भी गहलोत सरकार को निशाने पर लेने की योजना बना रही है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/y4PrpB9

No talk on surrender: After Amritpal video, now an audio

\ No talk on surrender After Amritpal video now an audio

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/3uj4pV8

Wednesday, March 29, 2023

गाजियाबाद में मांस की दुकानों के अवैध संचालन पर नोटिस

\

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गाजियाबाद में मांस की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध परिचालन पर उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त, गाजियाबाद नगर निगम, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य को बुधवार को नोटिस जारी किया.

गाजियाबाद के पार्षद हिमांशु मित्तल द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रितिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह की खंडपीठ ने उपरोक्त प्रतिवादियों को तीन मई, 2023 तक अपने जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

इस जनहित याचिका में पूरे राज्य में खाद्य सुरक्षा एवं मानक कानून, 2006, पशु क्रूरता निषेध कानून, 1960, पर्यावरण (संरक्षण) कानून, 1986 और अन्य संबंधित कानूनों और उच्चतम न्यायालय के विभिन्न आदेशों की अनदेखी किए जाने का मुद्दा उठाया गया है.

याचिकाकर्ता की ओर से उनके वकील आकाश वशिष्ठ ने अदालत को बताया कि गाजियाबाद में मांस की करीब 3,000 दुकानों और बूचड़खानों में से केवल 17 के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 के तहत लाइसेंस है. वहीं मांस की केवल 215 दुकानें खाद्य सुरक्षा विभाग में पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नारायण मोदी के मामले में उच्चतम न्यायालय ने प्रत्येक राज्य के लिए बूचड़खानों पर समिति गठित की. पूरे प्रदेश में इस तरह की समिति पूरी तरह से निष्क्रिय है.

ये भी पढ़ें:-

लाखों सहारा के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका स्वीकार की

सहारा MF को बंद करने के सेबी के आदेश पर सैट का स्थगन आदेश



from NDTV India - Latest https://ift.tt/eKsEdZB

विपक्षी दलों के खिलाफ दर्ज मामलों की निगरानी के लिए गृह मंत्रालय के पास है सिस्टम: गहलोत

\

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को दावा किया केंद्रीय गृह मंत्रालय विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश देता है और फिर इन मामलों की निगरानी करता है. गहलोत ने ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान श्रीनगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर दिल्ली पुलिस के इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर जाने का मुद्दा उठाते हुए ये दावा किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने विपक्षी दलों के खिलाफ मामलों की निगरानी के लिए एक व्यवस्था बनायी है.

सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद गांधी को पिछले सप्ताह लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यहां मीडिया को संबोधित करने के लिए आए थे. 19 मार्च को, दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गांधी से उनकी ‘‘महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न किया जा रहा है'' टिप्पणी को लेकर उनके आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी और उनसे ‘‘पीड़ितों'' के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए कहा ताकि उनकी (पीड़ितों की) शिकायतें ली जा सकें.

गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने राहुल गांधी के दरवाजे पर पुलिस भेजी... यह जम्मू कश्मीर, राजस्थान या मध्य प्रदेश की पुलिस नहीं थी, बल्कि दिल्ली पुलिस ने गांधी के खिलाफ इसके लिए एक मामला दर्ज किया जो उन्होंने अपने भाषण के दौरान जनहित में जो कहा था और उनकी टिप्पणी को लेकर उनसे पूछताछ करने के लिए उनके घर गई.'' उन्होंने कहा कि गांधी ने जवाब देने के लिए कुछ दिन का समय मांगा, लेकिन वे इंतजार करने को तैयार नहीं थे.

उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय देशभर में विपक्षी दलों के खिलाफ चल रहे मामलों की निगरानी कर रहा है। न केवल मामले दर्ज करने के आदेश हैं, बल्कि उन पर नजर भी रखी जा रही है. निगरानी करने के लिए एक व्यवस्था है. जब उसकी निगरानी कर ली जाती है तो पुलिस आयुक्त, डीजीपी (पुलिस महानिदेशक), कलेक्टर, जो कोई भी हो, उन्हें (कार्रवाई करने के लिए) कदम आगे बढ़ाने होंगे.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चाहे वह आयकर विभाग हो, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), न्यायपालिका या निर्वाचन आयोग, वे सभी एक ही स्थिति का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई राजनीतिक भाषा नहीं है, लेकिन मैं यह अपने अनुभव से कह रहा हूं.''

गहलोत ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कानून के शासन को नष्ट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘क्या देश में कानून का कोई राज बचा है? जब तक हर एक नागरिक इस बारे में चिंतित नहीं होगा, अकेले राजनीतिक दल कुछ नहीं कर सकते. यदि लोग समर्थन करते हैं, तो एक क्रांति होगी और सरकार समझ जाएगी.''

गहलोत ने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर ध्यान नहीं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘अहंकारी'' बताते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस नेता द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों के बारे में मोदी को चिंतित नहीं होना चाहिए? उन्होंने भाजपा पर गांधी के ‘‘मोदी उपनाम'' टिप्पणी पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कार्ड खेलने का आरोप लगाया और साथ ही यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी खुद समुदाय का अपमान कर रहे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि संसद में विवादित अडाणी मुद्दे पर चर्चा से बचकर प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि वह पूरे मुद्दे से छुटकारा पा सकते हैं, जो कि गलत है. भाजपा के इस आरोप पर कि गांधी ने विदेश में अपने भाषणों में देश का अपमान किया, गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केवल वही कहा जो वह (मुद्दा) देश में उठाते रहे हैं और कुछ भी नया नहीं है.

गहलोत ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी यही बात कहीं, मुख्य मुद्दा यह है कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, वह खतरे में है. लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए, भाजपा ओबीसी और देश के सम्मान का मुद्दा लाती है.'

गहलोत ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि वह अडाणी मुद्दे पर एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन करके चीजों को स्पष्ट क्यों नहीं कर रहे. उन्होंने कहा, ‘‘जेपीसी गठित करने से मोदी जी या अडाणी को कोई नुकसान नहीं होगा. यह उन्हें तभी नुकसान पहुंचाएगा जब उन्होंने कुछ गलत किया है. अगर आपको लगता है कि आप सही हैं, तो जेपीसी का गठन करें. देश को जिस तरह से मूर्ख बनाया जा रहा है, उसे इसकी चिंता है.''

उन्होंने कहा कि जेपीसी का गठन नहीं करने से देश को सच्चाई का पता नहीं चल रहा. उन्होंने सवाल किया, ‘‘यदि देश को पता नहीं होगा कि कौन सही है और कौन गलत, तो लोग समय आने पर तय नहीं कर पाएंगे. हम चिल्लाते रहते हैं और जवाब नहीं मिलता। क्या यह लोकतंत्र है?''



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vTmqdBD

Classic example of institutional failure: Rajasthan HC pulls up police in Jaipur blasts case

\ Classic example of institutional failure Rajasthan HC pulls up police in Jaipur blasts case

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/Yq3eDsb

States impotent, not doing anything to curb hate speeches: Supreme Court

\ States impotent not doing anything to curb hate speeches Supreme Court

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/70pdmye

VIDEO: पंजाब के पूर्व डीजीपी ने जताई आशंका, शायद पुलिस में ही है कोई अमृतपाल का मददगार

\

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. इस बीच उसे लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मुद्दे पर एनडीटीवी ने पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत से बात की. खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के फरार होने के 11 दिन बाद भी नहीं पकड़े जाने पर उन्होंने कहा कि, ''नि:संदेह उसका न पकड़ा जाना बड़ा सवाल बन गया है. सवाल सिर्फ 11 दिन का नहीं है. यह शुरू होता है तब से जब वह पंजाब में दुबई से आया था. बाद में उसका कद लगातार बढ़ता गया. यहां तक कि उसने राष्ट्रीय नेतोओं को भी चैलेंज कर दिया. पंजाब के नेताओं को चैलेंज कर दिया.'' 

उन्होंने कहा कि, ''अमृतपाल ने खुद को भिंडरावाले पार्ट 2 कहना शुरू कर दिया, हालांकि ऐसी कोई बात नहीं थी. इसके बाद वह भाग गया. पंजाब पुलिस की इनकाम्पिटेंसी इतनी नहीं है. मुझे लगता है कि पंजाब पुलिस के बीच से ही कोई व्यक्ति है जो उसको लगातार इत्तिला दे रहा है. वह बतला रहा है कि आपके पीछे कौन है, कहां पर है, किस रूट पर पुलिस है. वरना किसी के पास दिव्य दृष्टि तो नहीं होती कि पता लग जाए कहां क्या हो रहा. अगर इसको लॉजिकली देखें तो लगता है कि पंजाब पुलिस का कोई कर्मचारी, जो किसी भी पद का हो, उसको सचेत कर रहा है.'' 

पूर्व डीजीपी शशिकांत ने कहा कि, ''आपको ध्यान हो जब मूसेवाला के मर्डर का केस हुआ था उसके बाद एक व्यक्ति पकड़ा गया था. पंजाब पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर ही उसको अपने घर ले गया था, वहां पर उसका स्वागत किया गया था. वहीं से वह भाग गया था.'' 

अमृतपाल के पंजाब से हरियाणा, दिल्ली और फिर पंजाब पहुंचने की सूचनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि, ''वह जहां भी जा रहा था, वहां लोग उसको शरण दे रहे थे, कोई न कोई उसको खाना खिला रहा था, कोई न कोई उसको कपड़े बदलने में, गाड़ी देने में मदद कर रहा था. इससे यह साफ जाहिर होता है कि उसको कुछ लोग शरण दे रहे हैं. सवाल यह है कि उसको कहां जाना है, कहां शरण लेनी है, इस बारे में गाइड कौन कर रहा है? इससे तो लगता है कि आईएसआई या बाहर वालों के पास उसकी सब इनफर्मेशन है. इसका मतलब है कि स्लीपर सेल एक्टिवेट हो गई हैं. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए इस चीज का नोटिस सरकारों को अभी ही ले लेना चाहिए.'' 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BqP1ZQv

Tuesday, March 28, 2023

Nashville Firing Video: ट्रांसजेंडर शूटर को ऐसे किया गया ढेर, पुलिस के बॉडी कैमरे में कैद हुई घटना

\

अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को अमेरिका के नैशविले (Nashville's Covenant School Firing)में स्थित एक क्रिश्चियन कॉवनेंट स्कूल में हुई फायरिंग में 3 बच्चों समेत 6 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, हमलावर दरअसल एक ट्रांसजेंडर ऑड्रे हेल(Audrey Hale) थी, जो पहले इसी स्कूल में पढ़ा करती थी. उसे जबरन यहां पढ़ने के लिए भेजा गया था. इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने ही स्कूल में फायरिंग की. ट्रांसजेंडर को मार गिराने की घटना पुलिसकर्मी के बॉडी कैमरे में कैद हुई है.

पुलिस ने बताया कि ऑड्रे हेल एक ट्रांसजेंडर थी. वह महिला के तौर पर पैदा हुई, लेकिन उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह खुद को पुरुष के तौर पर आइडेंटिफाई करती थी और ऐसे ही रहती थी. यह भी बताया जा रहा है कि वह उसी स्कूल की पूर्व स्टूडेंट थी. पुलिस ने बताया कि उसके पास मिले कुछ पेपर्स में एक और लोकेशन का जिक्र मिला था, लेकिन वहां बहुत ज्यादा सिक्योरिटी होने के कारण हमलावर ने वहां अटैक नहीं करने का फैसला लिया.

एक पुलिसकर्मी के बॉडी कैमरे में रिकॉर्ड हुए फुटेज में देखा जा सकता है कि गोली की आवाज सुनते ही टीचर्स अधिकारियों को सूचना देते हैं कि शूटर पहली मंजिल पर है. अधिकारी माइकल कोलाज़ो फिर कॉरीडोर से होते हुए शूटर की ओर आगे बढ़ते हैं. अधिकारी इस दौरान गोलियों की तेज आवाज सुनते हैं और कुछ देर बाद कॉरीडोर पर एक लाश पड़ी दिखती है. चारों तरफ चीख-पुकार भी मचने लगती है.

कॉरीडोर के आखिर में एक कांच का दरवाजा टूटकर बिखर जाता है. यहां से ऑड्रे हेल गोली चलाते हुए सामने आती है. इसके बाद दोनों तरफ से गोली चलने लगती है. लगातार 9 शॉट के बाद अधिकारी चिल्लाते हैं, "गोली चलाना बंद करो. अपना हाथ बंदूक से दूर करो. राइफल नीचे रखो."

पुलिस के अनुसार, कम से कम दो असॉल्ट राइफलों और एक हैंडगन के साथ हेल ने कॉवनेंट स्कूल में प्रवेश किया था. उनसे सबसे पहले स्कूल के मेन गेट पर फायरिंग की. जिससे कांच का बना दरवाजा चकनाचूर हो गया.

हमले में तीनों मृतक बच्चे 9 साल के थे. उनमें से एक स्कूल के चर्च के पादरी चैड स्क्रग्स की बच्ची हैली स्क्रग्स थी. दो अन्य बच्चों की पहचान एवलिन डिकॉस और विलियन किन्नी के तौर पर हुई है. मरने वाले तीन सीनियर लोगों में एक सब्स्टीट्यूट टीचर सिंथिया पीक (61), स्कूल कस्टोडियल माइक हिल (61) और कोवेनेंट हेड कैथरीन कूंस (60) शामिल हैं.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना को "एक बीमारी" के रूप में वर्णित किया. उन्होंने कहा कि बंदूक हिंसा देश की "आत्मा" को नुकसान पहुंचा रही है. बाइडन ने अमेरिकी संसद कांग्रेस से बड़े पैमाने पर हमले के हथियारों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की.

ये भी पढ़ें:-

US: नैशविले के स्कूल में फायरिंग करने ऐसे घुसी थी ट्रांसजेंडर हमलावर, देखिए शॉकिंग वीडियो

अमेरिकी स्कूल में अंधाधुंध गोलियां चलाने वाली का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं : शूटर के बारे में 5 खास बातें


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3JOhV4B

China has equal stake in Doklam dispute, says Bhutan PM Lotay Tshering

\ China has equal stake in Doklam dispute says Bhutan PM Lotay Tshering

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/Vojq5b4

Vivian Dsena confirms converting to Islam, says ‘find peace in praying’

\ Vivian Dsena confirms converting to Islam says find peace in praying

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/7qjpAI6

राजधानी के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी को कोर्ट से झटका

\

अमरावती को राजधानी के तौर पर विकसित करने के मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल मार्च महीने में हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है. हाईकोर्ट ने सरकार से 6 महीने के भीतर अमरावती को राजधानी के तौर पर तैयार करने का आदेश दिया था.  न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्न ने कहा कि अदालत 11 जुलाई को इस मुद्दे से जुड़ी अन्य याचिकाओं के साथ अनुरोध पर सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राज्य विधानसभा में घोषणा की थी कि वह जुलाई से विशाखापत्तनम में शिफ्ट होंगे और वहीं से राज काज देखेंगे. 

बताते चलें कि 2014 में तत्कालीन आंध्र प्रदेश से तेलंगाना के अलग होने के बाद आंध्रप्रदेश को 10 साल के अंदर नई राजधानी बनाने के आदेश दिए गए थे. 10 सालों तक दोनों ही राज्य हैदराबाद को राजधानी के तौर पर उपयोग करने वाले थे.उस समय राज्य के मुख्यमंत्री रहे चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में एक विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड राजधानी के निर्माण की योजना बनाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था. राजधानी के लिए हजारों एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था और नई राजधानी के निर्माण के साथ बड़ी योजनाएं तैयार की गई थी. मई 2019 में जब रेड्डी मुख्यमंत्री बने, तो उनकी सरकार ने भूमि अधिग्रहण में बड़े रियल एस्टेट घोटाले का आरोप लगाया और अमरावती में नई राजधानी की योजना भी बनाई और एपी कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी को खत्म कर दिया.

बाद में रेड्डी विकेंद्रीकरण की घोषणा करते हुए एक नया कानून पारित किया और कहा कि राज्य की तीन राजधानियां होंगी - कुरनूल में एक न्यायिक राजधानी, अमरावती में एक विधायी राजधानी और विजाग में एक कार्यकारी राजधानी बनाई जाएगी. कानूनी  मुसीबत के बाद सरकार ने तब अपना विकेंद्रीकरण बिल वापस ले लिया और नवंबर में एपीसीआरडीए को रद्द कर दिया. 

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने मार्च 2022 में अमरावती के किसानों के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसमें छह महीने में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम में दिए गए मास्टर प्लान के अनुसार अमरावती में राजधानी बनाने के लिए कहा गया था. जिसके बाद राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची जहां से एक बार फिर राज्य सरकार को झटका लगा. 

अदालत का फैसला किसानों द्वारा दायर कई याचिकाओं के जवाब में आया है. किसानों ने अमरावती में एक भव्य राजधानी विकसित करने के लिए चंद्रबाबू नायडू सरकार द्वारा पारित सीआरडीए अधिनियम को रद्द करने को चुनौती दी थी, और जिसके लिए उन्होंने भूमि दिया था.  मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने विकेंद्रीकरण अधिनियम और आंध्र प्रदेश सीआरडीए अधिनियम को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच पर अपना अंतिम फैसला सुनाया था. 

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tvN8dJW

PM Modi hits out at opposition, says fight against corruption won't stop

\ PM Modi hits out at opposition says fight against corruption wont stop

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/ZyF6nab

2 Pakistanis held in Greece in connection with plot to attack Jewish restaurant

\ Pakistanis held in Greece in connection with plot to attack Jewish restaurant

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/RuYIvJH

Kerala: Row over use of sirens to signal end of Ramzan fast

\ Kerala Row over use of sirens to signal end of Ramzan fast

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/OMXasdY

Monday, March 27, 2023

सरकार ने बिना मांगे एसबीआई में 8,800 करोड़ रुपये की पूंजी डाली : कैग रिपोर्ट

\

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने की पहल के तहत वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 8,800 करोड़ रुपये दिये थे. हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक ने इस राशि की मांग नहीं की थी. देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने सोमवार को संसद में पेश रिपोर्ट में यह कहा.

कैग ने मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये अनुपालन ऑडिट रिपोर्ट में कहा कि वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभाग ने पूंजी डाले जाने से पहले अपने मानकों के तहत पूंजी जरूरत का आकलन नहीं किया.

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने केंद्र सरकार (आर्थिक और सेवा मंत्रालयों) पर 2023 की रिपोर्ट में कहा, ‘‘वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने 2017-18 में 8,800 करोड़ रुपये की पूंजी एसबीआई में डाली. यह राशि देश के सबसे बड़े बैंक में कर्ज वृद्धि के मकसद से डाली गयी, हालांकि इसकी कोई मांग नहीं की गयी थी. विभाग ने पूंजी डालने से पहले अपने मानदंडों के तहत पूंजी जरूरतों का आकलन नहीं किया.''

रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में पूंजी डालते समय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्धारित मानदंडों से भी आगे बढ़कर राशि जारी की.

आरबीआई ने पहले ही देश में बैंकों को लेकर अतिरिक्त एक प्रतिशत की अतिरिक्त पूंजी आवश्यकता निर्धारित की थी. इसके परिणामस्वरूप 7,785.81 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पूंजी प्रवाह हुआ.

यह भी पढ़ें -

-- "ऐसी स्पीड देखकर तो उसेन बोल्ट भी..."राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर NDTV से बोले पी चिदंबरम
-- उत्तराखंड में G-20 की बैठक से ठीक पहले खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी, पुलिस ने बताया पब्लिसिटी स्टंट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/9ySGRwA

गर्भ से निकलते ही मां से लिपट गया बच्चा, VIDEO देख सोशल मीडिया यूजर्स हुए इमोशनल

\

Mother Son Viral Video: मां बनने की खुशी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है और मां-बच्चे का ये रिश्ता सभी रिश्तों से ज्यादा करीबी होता है. यूं तो मां बनने का अहसास बेहद खास होता है. एक मां ही है, जो अपनी अंदर एक नई जिंदगी को पालकर उसे इस दुनिया में लाती है. मां बनने की खुशी शायद दुनिया की हर खुशी से काफी खास है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. वीडियो में मां और बच्चे के मिलन का ये खूबसूरत पल देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

यहां देखें वीडियो

बच्चे के जन्म के बाद उसकी एक झलक पाते ही मां के सुकून और खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इस खुशी को शब्दों में बयां कर पाना भी बेहद मुश्किल है, जैसा कि वीडियो में देखने को मिल रहा है. अपने कलेजे के टुकेड़े को अपने सीने से लगाकर हर मां की खुशी को जाहिर कर पाना आसान नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही डॉक्टर्स बच्चे को मां के पास ले जाते हैं, वैसे ही बच्चा अपनी मां के चेहरे से चिपक जाता है. इस दौरान अपनी नन्हीं सी जान को पहली झलक देखते ही मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं.

महज 22 सेकंड का दिल छू लेने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TheFigen_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'न्यूबॉर्न बेबी अपनी मां को छोड़ना नहीं चाहता.' इस वीडियो को अब तक 678.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को यूजर्स बार-बार लूप में देख रहे हैं और वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इससे ज्यादा खूबसूरत अहसास जिंदगी में और कुछ हो ही नहीं सकता.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये शानदार और दिल को छू लेने वाला वीडियो है.'



from NDTV India - Latest https://ift.tt/li0j4X5

राहुल गांधी के 'सावरकर' वाले बयान से उद्धव ठाकरे नाराज, कांग्रेस के डिनर में नहीं होंगे शामिल

\

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों राजनीतिक मुश्किलों से गुजर रहे हैं. मानहानि मामले (Defamation Case) में 2 साल की सजा के बाद संसद की सदस्यता गंवाने वाले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो 'गांधी हैं, सावरकर नहीं. माफी नहीं मांगेंगे.' अब इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट के गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है. राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राहुल गांधी को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खबर ये भी है कि राहुल गांधी से नाराज उद्धव ठाकरे आज दिल्ली में कांग्रेस की ओर से डिनर में भी शामिल नहीं होंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई में हम आपके साथ हैं, लेकिन वीर सावरकर के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उद्धव ठाकरे ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनकी पार्टी एमवीए महाविकास अघाड़ी में है. क्योंकि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं. अगर आप एक साथ लड़ना चाहते हैं, तो यह स्पष्ट है कि हमारे भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

संजय राउत ने भी जताया विरोध
इससे पहले संजय राउत ने भी राहुल गांधी के बयान पर विरोध जताया है. संजय राउत ने कहा, 'वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय है. अंडमान में 14 साल तक काला पानी की सजा आसान नहीं है. ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है. हम आपके साथ हैं, लेकिन वीर सावरकर हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं.' 

सावरकर पर गलत बयानबाजी का आरोप
वहीं, शिवसेना ने अपने मुख्य पत्र 'सामना' के एडिटोरियल में राहुल गांधी पर सावरकर को लेकर गलत बयानबाजी का आरोप लगाया है. 'सामना' में लिखा गया, 'राहुल गांधी बार बार ऐसे बयान दे रहे हैं. इस तरह के बयानों से कोई बहादुर नहीं बनता. न ही ऐसे बयानों से लोगों का सावरकर पर से भरोसा उठेगा. सावरकर के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी से महाराष्ट्र में पार्टी के लिए मुश्किलें पैदा होंगी.'

ऐसे नहीं लड़ सकते सच्चाई की लड़ाई
एडिटोरियल में आगे लिखा गया, 'मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी के साथ जो हुआ, वो अन्याय है. लेकिन सावरकर का अपमान करके वो सच्चाई की लड़ाई नहीं लड़ सकते. गांधी का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. यही सच्चाई है. लेकिन सावरकर और उनके परिवार ने भी देश के लिए काम किया है.'

मोदी सरनेम वाले बयान पर राहुल गांधी को सजा
बता दें कि मोदी सरनेम वाले बयान पर 2019 के आपराधिक मानहानि केस में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी पाया है और उन्हें  2 साल की सजा सुनाई गई है. राहुल पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि, सजा को 20 दिन के लिए निलंबित भी कर दिया गया है, ताकि कांग्रेस नेता ऊपर की अदालतों में अपील कर सके. इस सजा के एक दिन बाद लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना में कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता दोषसिद्धि की तारीफ 23 मार्च से रद्द हो गई है.

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी पर कांग्रेस के "ब्लैक" विरोध में तृणमूल की अचानक हुई एंट्री

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट सावरकार का अपमान करने वाले राहुल का समर्थन कर रही : एकनाथ शिंदे



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Z5k2eUa

Nepal puts Amritpal Singh on surveillance list after India sends alert to Kathmandu

\ Nepal puts Amritpal Singh on surveillance list after India sends alert to Kathmandu

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/XTi4U7Q

राहुल गांधी के लिए कांग्रेस का मेगा प्लान, 28-29 मार्च को 35 शहरों को बताएगी 'सच'

\

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरनेम (Rahul Gandhi) को लेकर आपराधिक मानहानि केस में दो साल की सजा के बाद संसद की सदस्यता गंवा चुके हैं. हालांकि, सूरत की अदालत ने उन्हें आगे अपील के लिए 30 दिनों का वक्त दिया. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) समेत पूरा विपक्ष लामबंद हो चुका है. सोमवार को कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में ब्लैक प्रोटेस्ट किया. कांग्रेस ने संसद में सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार की है. इसके साथ ही पार्टी 28 और 29 मार्च को देश के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार और बीदेपी को घेरने की कोशिश करेगी. सीनियर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 28 और 29 मार्च को 35 शहरों में 'डेमोक्रेसी डिसक्वालिफाइड' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके तरह अन्य मुद्दों के अलावा मोदी सरकार की वास्तविकता, नीरव मोदी और ललित मोदी को सरकार की क्लीन चिट पर भी प्रकाश डाला जाएगा.'

खरगे के घर हुई 16 दलों की बैठक
इससे पहले राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर सोमवार की शाम विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. इसमें करीब 16 दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि, उद्धव ठाकरे नहीं पहुंचे. ठाकरे विनायक दामोदर सावरकर पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी से नाराज हैं. मीटिंग का बॉयकॉट करके उन्हें अपनी नाराजगी जाहिर की.

जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह का बड़ा ऐलान
खरगे के घर हुई बैठक में जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष एक होकर लड़ेगा.


खुद कार ड्राइव कर पहुंचे राहुल गांधी
इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंचे. राहुल गांधी गाड़ी खुद ड्राइव करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर आए थे. बगल की सीट पर सोनिया गांधी थीं. बैठक में जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, प्रमोद तिवारी, रजनी पाटिल जैसे बड़े नेता भी शामिल थे.

विपक्ष से कौन-कौन आया?
सपा से रामगोपाल यादव और एसटी हसन, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह मीटिंग में शामिल हुए. इनके अलावा बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, सीपीआई, आईयूएमएल, एमडीएमके, केसी, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कांग्रेस, वीसीके, जेएमएम और एसएस के नेता भी बैठक में पहुंचे थे. कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले नेताओं को आमंत्रित किया था.

ये भी पढ़ें:-

संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, भेजा गया नोटिस: सूत्र

राहुल गांधी के 'सावरकर' वाले बयान से उद्धव ठाकरे नाराज, कांग्रेस के डिनर में नहीं होंगे शामिल
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/qm4Kz0N

US: 3 children killed in Nashville school shooting

\ US children killed inNashvilleschool shooting

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/YpnZUi2

Sunday, March 26, 2023

सलमान खान को धमकी का मामला : मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को राजस्थान से पकड़ा

\

मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को हाल में यहां उनके कार्यालय में धमकी भरा ईमेल भेजने के सिलसिले में राजस्थान से एक व्यक्ति को पकड़ा है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के रहने वाले व्यक्ति को बांद्रा थाने की टीम ने पकड़ा और उसे मुंबई लाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपी धाकड़ राम बिश्नोई (21) जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां गांव का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि वह शस्त्र अधिनियम के एक मामले में जमानत पर है. जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने कहा कि रविवार को मुंबई के बांद्रा थाने से एक टीम बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची. 

यादव ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें बिश्नोई को हिरासत में लेने में मदद करने के लिए कहा. हमने उन्हें सहयोग दिया और बिश्नोई को मुंबई पुलिस को सौंप दिया.''

यादव ने कहा कि बिश्नोई को पिछले साल सितंबर में सरदारपुरा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर बाहर था. 

जोधपुर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए 24 मार्च को बिश्नोई के खिलाफ पंजाब के मानसा में मामला दर्ज किया गया था. 

उन्होंने कहा कि रविवार को बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की एक टीम भी जोधपुर पहुंची थी. 

धमकी भरे ई-मेल के बारे में हाल में बांद्रा थाने में प्रशांत गुंजालकर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस के अनुसार, गुंजालकर अक्सर सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर जाते हैं और फिल्म क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी चलाते हैं. 

पुलिस ने कहा था कि जब गुंजालकर हाल में गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के कार्यालय में मौजूद थे, तो उन्होंने देखा कि ‘रोहित गर्ग' नामक आईडी से एक ईमेल प्राप्त हुआ. ईमेल भेजने वाले ने हिंदी में लिखा, ‘‘गोल्डी भाई (गैंगस्टर गोल्डी बराड़) मामले को बंद करने के लिए सलमान खान से आमने-सामने बात करना चाहते थे. अगली बार, झटका देखने को मिलेगा.''

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले की विस्तृत तकनीकी जांच के बाद, पुलिस को आरोपी व्यक्ति के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद एक टीम राजस्थान भेजी गई और उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया.''

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम अभिनेता को धमकी देने के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ें :

* 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की बीवी बनना चाहती थीं रीटा, आज का बदला लुक देख आप भी हो जाएंगे हैरान
* इस बॉलीवुड सुपरस्टार पर जान छिड़कती थीं श्वेता बच्चन, दीवानगी ऐसी कि रात में उसका कैप लेकर सोती थीं
* जब गाड़ी से उतरते ही सलमान खान ने मीडिया से छुपाया था अपना गिलास, वायरल हुआ ये पुराना VIDEO



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Ppij64y

'It's wrong': Rahul Gandhi finds support in Ghulam Nabi Azad after ouster from Lok Sabha

\ Its wrong Rahul Gandhi finds support in Ghulam Nabi Azad after ouster from Lok Sabha

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/pDxc1vN

'Won't tolerate Savarkar's insult': Uddhav asks Rahul Gandhi 'not to get provoked'

\ Wont tolerate Savarkars insult Uddhav asks Rahul Gandhi not to get provoked

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/nycOFIf

बिलकिस बानो केस का एक दोषी सरकारी कार्यक्रम में बीजेपी सांसद और विधायक के साथ नजर आया

\

बिलकिस बानो मामले में उम्रकैद की सजा पाए 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई की अनुमति देने वाले गुजरात सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी. इससे पहले इस मामले के दोषियों में से एक शैलेश चिमनलाल भट्ट ने दाहोद के बीजेपी के सांसद जसवंत सिंह भाभोर और विधायक शैलेश भाभोर के साथ शनिवार को मंच साझा किया. यह एक सरकारी कार्यक्रम था.

सरकार की हर घर जल योजना से संबंधित इस कार्यक्रम में बिलकिस बानो प्रकरण का दोषी शैलेश चिमनलाल भट्ट भाजपा सांसद और विधायक के बगल में बैठे देखा गया. यह कार्यक्रम दाहोद जिले के करमाडी गांव में 25 मार्च को हुआ था.

बिलकिस बानो मामले के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नई पीठ गठित की, सुनवाई सोमवार को

सुप्रीम कोर्ट 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 27 मार्च को सुनवाई करेगा. जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ कई राजनीतिक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की ओर से दायर याचिकाओं और बानो द्वारा दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई करेगी.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 22 मार्च को मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था और याचिकाओं की सुनवाई के लिए एक नई पीठ गठित करने पर सहमति व्यक्त की थी.

गौरतलब है कि चार जनवरी को जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ के समक्ष यह मामला आया था, लेकिन जस्टिस त्रिवेदी ने बिना कोई कारण बताए मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था.

सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने सजा में छूट दी थी और पिछले साल 15 अगस्त को रिहा कर दिया था. 

बिलकिस बानो ने अपनी लंबित रिट याचिका में कहा है कि राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित कानून की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए एक ‘यांत्रिक आदेश' पारित किया. उन्होंने कहा, 'बिलकिस बानो के बहुचर्चित मामले में दोषियों की समय से पहले रिहाई ने समाज की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है और इसके परिणामस्वरूप देश भर में कई आंदोलन हुए हैं.'

इसमें कहा गया है, 'जब देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तो सभी दोषियों को समय से पहले रिहा कर दिया गया था और उन्हें सार्वजनिक रूप से माला पहनाई गई तथा उनका सम्मान किया गया एवं मिठाइयां बांटी गईं.'

दोषियों की रिहाई के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सुभाषिनी अली, स्वतंत्र पत्रकार रेवती लाल, लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति रूप रेखा वर्मा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से दायर जनहित याचिकाएं शीर्ष अदालत के पास लंबित हैं.

घटना के वक्त बिलकिस बानो 21 साल की थीं और पांच महीने की गर्भवती भी थीं. गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग की घटना के बाद भड़के दंगों के दौरान उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें तीन साल की एक बेटी भी शामिल थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0iWdYo9

Punjab Police detains 7 under NSA, 'Warris Panj-Aab De' outfit comes into picture | Top points

\ Punjab Police detains under NSA Warris PanjAab De outfit comes into picture Top points

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/GDBICef

Saturday, March 25, 2023

मुस्लिम नेताओं ने समुदाय का आरक्षण खत्म करने पर कर्नाटक सरकार की आलोचना की, अदालत में देंगे चुनौती

\

कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार मुस्लिमों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की 2बी श्रेणी के तहत मिले चार प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने के फैसले के बाद समुदाय के नेताओं के निशाने पर आ गई है. मुस्लिम नेताओं ने कहा है कि वे राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे.

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को फैसला किया कि वह मुस्लिम समुदाय को 2बी आरक्षण सूची से हटाए जाने के बाद नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में दिए गए उक्त चार प्रतिशत आरक्षण को वोक्कालिगा और वीरशैव लिंगायत समुदायों में दो-दो प्रतिशत बांट देगी.

इस साल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए फैसले का राज्य की राजनीति में प्रभाव रखने वाले दोनों समुदायों ने स्वागत किया है. वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद मुस्लिम समुदाय को अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे में प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी जो पारिवारिक आय के आधार पर निर्धारित होता है.

राज्य सरकार के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक मुस्लिम नेता ने आरोप लगाया कि समुदाय के अधिकारों को छीना जा रहा है.

वहीं, फैसले के खिलाफ शनिवार को कुछ मुस्लिम नेताओं ने बैठक की और राज्य सरकार के निर्णय को अस्वीकार करते हुए अदालत में चुनौती देने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अगला विधानसभा चुनाव जीतने के लिए यह राजनीतिक कदम उठाया है.

उलेमा काउंसिल के सदस्य और जामिया मस्जिद के मौलवी मकसूद इमरान ने कहा, ‘‘आज मुस्लिमों की शिक्षा में स्थिति अनुसूचित जाति(एससी) और अनुसूचित जनजाति(एसटी) से भी नीचे है. आप मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार का अंदाजा लगा सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम सड़कों पर नहीं उतरेंगे न ही सड़कों पर हंगामा करेंगे. हम अपने अधिकार के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.''

इमरान ने कहा कि उन्हें वोक्कालिगा और लिंगायत को अतिरिक्त आरक्षण देने पर आपत्ति नहीं है लेकिन यह किसी के अधिकारों को छीन कर नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘हम वोक्कालिगा और लिंगायत के महंतों से अपील करना चाहते हैं कि क्या वे उन अधिकारों को लेना पसंद करेंगे जिन्हें किसी से छीन कर उन्हें दिया जा रहा है. हम सरकार पर अपने हक के आरक्षण के लिए दबाव बनाना चाहते हैं.'' इमरान के मुताबिक मुस्लिमों का आरक्षण लिए बिना भी वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय का आरक्षण बढ़ाया जा सकता था.

यह भी पढ़ें -

-- MP : विधानसभा चुनाव से पहले बदले गए 75 IPS अधिकारी, 29 जिलों को मिले नए पुलिस प्रमुख
-- VIDEO: "यदि रेलवे बिक जाएगा, सेल बिक जाएगा तो...", केंद्र पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का हमला



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Z6SM0oK

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा का संचालन ऋषिकेश, हरिद्वार में तीन जगहों से होगा

\

उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा का संचालन ऋषिकेश में दो जबकि हरिद्वार में एक जगह से होगा तथा श्रद्धालुओं के लिए हिमालयी धामों के दर्शन के लिए 1300-1700 बसों का बेड़ा उपलब्ध होगा. 

चारधाम यात्रा को लेकर शनिवार को परिवहन व्यवसाइयों के साथ बैठक के बाद देहरादून के संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार यात्रा का संचालन तीन जगहों ऋषिकेश में अंतरराज्यीय बस ट्रमिनस तथा एआरटीओ कार्यालय और हरिद्वार में पंत द्वीप से किया जाएगा.

चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू हो रही है. शर्मा ने बताया कि चारधाम तथा श्री हेमकुंठ साहिब की यात्रा के लिए करीब 1300 बसों का विशाल बेड़ा उपलब्ध रहेगा और यदि हरिद्वार की बसें भी इसमें शामिल होती हैं तो यह संख्या 1700 के करीब पहुंच जाएगी.

उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के डेटा की चेक नाकों पर ऑनलाइन जांच होगी. शर्मा ने कहा कि यात्रा मार्ग पर ग्रीन कार्ड के लिए अभी व्हीकल ट्रेकिंग डिवाइस की अनिवार्यता बनी हुई है लेकिन परिवहन व्यवसायी इसे स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. शर्मा ने बताया कि चारधाम तीर्थ यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति किराए की दर राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें -
-- MP : विधानसभा चुनाव से पहले बदले गए 75 IPS अधिकारी, 29 जिलों को मिले नए पुलिस प्रमुख
--
VIDEO: "यदि रेलवे बिक जाएगा, सेल बिक जाएगा तो...", केंद्र पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का हमला
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0Zxa6We

VIDEO: "यदि रेलवे बिक जाएगा, सेल बिक जाएगा तो...", केंद्र पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का हमला

\

बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि, ''मैंने 14 साल से कोई तनख्वाह नहीं ली, न मैं सरकारी घर में रहता हूं. मैंने राजनीति से कोई फायदा नहीं लिया. बाकी सांसद और विधायक कमीशन खाते हैं, 20 परसेंट, 30 परसेंट.. दुनिया जानती है. जिनके पास खाने को रोटी नहीं थी, आज वो फॉर्चूनर में चल रहे हैं.'' उन्होंने अपने उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही.  

वरुण गांधी ने कहा कि, ''जो लोग अधिकारी के सामने बात नहीं रख सकते, उन अधिकारियों से उनका सम्मान निकालने आया हूं.'' उन्होंने कहा कि, ''मुझे याद है, जब मैं पहली बार संसद गया, जब मैं संसद भवन के अंदर गया, मैंने देखा, एक से एक बड़ी गाड़ी लगी हुई हैं. मैंने एक चिट्ठी सारे सांसदों को लिखी. मैंने कहा, हम सबको देश के लिए अपनी तनख्वाह त्याग देनी चाहिए, ताकि एक संदेश जाए, कि हम राजनीति में पैसे के लिए नहीं, हम राजनीति में संकल्पित होकर आए हैं.'' 

उन्होंने कहा कि, ''मैंने 14 साल से कोई तनख्वाह नहीं ली, न मैं सरकारी घर में रहता हूं. मैंने राजनीति से कोई फायदा नहीं लिया. बाकी सांसद और विधायक कमीशन खाते हैं, 20 परसेंट, 30 परसेंट.. दुनिया जानती है. जिनके पास खाने को रोटी नहीं थी, आज वो फॉर्चूनर में चल रहे हैं. लेकिन मैं चार साल पहले इसी गाड़ी में आपके पास आया था. हो सकता है चार साल बाद इसी गाड़ी में आपके पास आऊं.'' 

बीजेपी सांसद ने कहा कि, ''मुझे दिखावा नहीं करना है. मुझे अपने आपको आपसे बड़ा नहीं दिखाना है. मुझे दबाव पैदा नहीं करना है, भौकाल पैदा नहीं करना है. मुझे आपके और आपके बच्चों के लिए एक ऐसा हिंदुस्तान बनाना है जिसमें आपका झंडा लगातार ऊंचा हो, जिसमें आप छाती चौड़ी करके जी सकें.''                

पीलीभीत के बीजेपी सांसद ने केंद्र की अपनी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि, ''मैं निजीकरण के खिलाफ हूं. क्यों खिलाफ हूं? क्योंकि यदि रेलवे बिक जाएगा, सेल (SAIL) बिक जाएगा, एयरपोर्ट बिक जाएगा, कंपनी बिक जाएगी, सब बिक जाएगा तो ये गड़ा कला का बच्चा, ये चौरानवे गांव का बच्चा.. इसको कौन नौकरी देगा?'' 

उन्होंने कहा कि, ''जब वह बच्चा दिल्ली में किसी होटल में जाएगा, नौकरी करने किसी अस्पताल में जाएगा, किसी विश्वविद्यालय में जाएगा, किसी कंपनी में जाएगा... वो तो दिल्ली या बॉम्बे के लोगों को लेंगे. वो तो कहेंगे अंग्रेजी बहुत अच्छा बोलता है, रहन-सहन, पहनावा ठीक है. और जो स्टाइल हमको चाहिए, उसमें है. हमारे पीलीभीत के बच्चे का क्या होगा?'' 

वरुण गांधी ने कहा, ''क्या हम अपने देश को कुछ चंद लोगों के लिए आगे देखना चाहते हैं? या इसमें समाज के अंतिम व्यक्ति का भी हिस्सा हो. जब किसान आंदोलन चला, वरुण गांधी अकेला व्यक्ति था जिसने किसानों के लिए आवाज उठाई, आपको पता है. और किसी एक भी सांसद ने आवाज नहीं उठाई, क्यों?'' 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/HCMJ3dF

राहुल गांधी की सदस्‍यता रद्द करने के खिलाफ वायनाड में कांग्रेस का प्रदर्शन, PM का पुतला फूंका

\

राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने पर वायनाड में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उसके युवा और छात्र संगठनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने समेत जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. राहुल गांधी लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वायनाड के कालपेट्टा में बीएसएनएल के कार्यालय तक विरोध मार्च में शामिल विधायक टी सिद्दीकी सहित कांग्रेस नेताओं को वहां से से हटा दिया गया और पुलिस द्वारा उन्हें बस से ले जाया गया. 

सिद्दीकी के अलावा, युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया और प्रदर्शन स्थल से हटा दिया गया. राज्य के कोच्चि, कोझिकोड और पतनमतिट्टा क्षेत्रों में भी कांग्रेस, इसके युवा और छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन देखा गया. 

पतनमतिट्टा में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक डाकघर में प्रवेश किया और जब वे मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और हटा दिया. 

कोच्चि और कोझिकोड में, पार्टी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और भाजपा और केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की. 

टीवी चैनल पर प्रसारित दृश्यों के अनुसार, कालपेट्टा में पार्टी और उसके युवा और छात्र संगठनों के नेता और कार्यकर्ता बीएसएनएल कार्यालय तक मार्च करने के बाद उसके सामने सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया. 

युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को बीएसएनएल कार्यालय परिसर के सामने पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों पर चढ़ते हुए भी देखा गया. कांग्रेस, युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जब ले जाया जा रहा था, वे ‘कांग्रेस जिंदाबाद' जैसे नारे लगाते रहे थे. 

सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी डी सतीशन ने कोच्चि में संवाददाताओं से कहा कि गांधी की अयोग्यता के खिलाफ पार्टी और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने कहा कि पार्टी 27 मार्च को केरल राजभवन तक विरोध मार्च भी निकालेगी. 

‘‘मोदी सरनेम'' वाली टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में बुधवार को सूरत की एक अदालत ने गांधी को दोषी ठहराया और दो साल की जेल की सजा सुनाई. एक दिन बाद लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना में कहा कि लोकसभा की सदस्यता से उनकी अयोग्यता दोषसिद्धि की तारीख 23 मार्च से प्रभावी होगी. 

ये भी पढ़ें :

* वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के मामले को लेकर कानूनी रणनीति में "चूक" स्वीकार की
* राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अयोग्य करने वाले कानून के खिलाफ ही सुप्रीम कोर्ट में पहुंची याचिका
* "आप मुझे जिंदगी भर के लिए अयोग्य घोषित कर दीजिए, मैं फिर भी ...", राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jzMgWxY

The Universe This Week | Why was the universe empty in the beginning?

\ The Universe This Week Why was the universe empty in the beginning

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/W40AOCb

Friday, March 24, 2023

PM मोदी ने वाराणसी में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

\

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में 1,780 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते हुए बदलते यूपी और बदलते काशी के लिए अपने उद्गार व्यक्त किए. इस अवसर पर पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चश्मा और चेक का वितरण भी किया. 

बनारसी अंदाज में लोगों को प्रणाम करते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का शिलान्यास किया गया है. बनारस के चौतरफा विकास के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए के दूसरे प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है. इसमें पीने का पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, गंगा की साफ सफाई, बाढ़ नियंत्रण, पुलिस सुविधा, खेल सुविधा जैसे अनेक प्रोजेक्ट शामिल हैं. 

उन्होंने कहा कि आज यहां बीएचयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन का शिलान्यास भी हुआ है. यानी बनारस को एक और विश्वस्तरीय संस्थान मिलने जा रहा है. काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है. जो भी काशी आ रहा है वो यहां से नई ऊर्जा लेकर जा रहा है. 

8-9 साल पहले जब काशी के लोगों ने अपने शहर के कायाकल्प का संकल्प लिया था तब कई लोगों को लगता था कि बनारस में कुछ बदलाव नहीं हो पाएगा. काशी के लोगों ने आज अपनी मेहनत से हर आशंका को गलत साबित कर दिया है.

लोग यहां ला रहे हैं आय के साधन

उन्होंने काशी की दुनिया भर में हो रही चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि मुझे देश-विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वो किस तरह विश्वनाथ धाम के पुनःर्निमाण से मंत्रमुग्ध हैं. हाल ही में जब दुनिया का सबसे लंबा रिवरक्रूज हमारी काशी से चला तो उसकी भी बहुत चर्चा हुई. आपके इन्हीं प्रयासों की वजह से एक साल के भीतर 7 करोड़ से अधिक पर्यटक काशी आए. 

रोपवे से बढ़ेगी सुविधा और आकर्षण 

पीएम मोदी ने काशी के विकास को नई गति देने के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि ये जो रोपवे यहां बन रहा है, उससे काशी की सुविधा और आकर्षण दोनों बढ़ेगा. रोपवे बनने के बाद बनारस कैंट रेलवे स्टेशन और काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की दूरी कुछ मिनट की रह जाएगी. इससे कैंट स्टेशन से गुदौलिया के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें -

-- दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, आंधी के साथ फुहारें पड़ते रहने का अनुमान
-- भगोड़े खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के दिल्ली में छिपे होने की संभावना : सूत्र



from NDTV India - Latest https://ift.tt/TnckVOj

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, आंधी के साथ फुहारें पड़ते रहने का अनुमान

\

दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई. सुबह से रुक रुककर फुहारें पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि दिन भर चला. बीच-बीच में धूप निकली लेकिन कुछ ही अंतराल के बाद फिर फुहारें पड़नें लगीं. शाम को बारिश ने थोड़ी तेजी पकड़ ली और सड़कों पर से गुजरते राहगीरों को भिगो दिया. आधी रात तक फुहारें पड़ने का सिलसिला जारी है. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला ने आज सुबह 8:30 से रात 8:30 बजे के दौरान 12 घंटों में 2.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी जारी रहेगी. 

दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को बादलों की गरज और बिजली के चमकने के साथ हल्की बारिश हुई जिससे राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम खुशनुमा हो गया. लक्ष्मी नगर, आईटीओ, मंडी हाउस, जोर बाग, लाजपत नगर और उत्तरी दिल्ली में हल्की बारिश हुई.

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और कंझावला, मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, गुरुग्राम, मानेसर, हांसी, मेहम, रोहतक तथा भिवानी सहित आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने और 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया था.

सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर' से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह करीब साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQIX) सुबह करीब नौ बजे मध्यम (115) श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार से शुक्रवार के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान अलवर के थानागाजी में 29 मिलीमीटर, बाड़मेर के चौहटन के 18 मिलीमीटर, बीकानेर के पूगल में 12 मिमी, झुंझुनूं के खेतड़ी में 15 मिमी, भरतपुर के बयाना में आठ मिमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ में सात मिमी, भरतपुर के वैर में छह मिमी और अन्य कई हिस्सों में पांच मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई.

शुक्रवार को सुबह से शाम तक झुंझुनूं के पिलानी में 6.2 मिमी, हनुमानगढ़ के संगरिया में 1.5 मिमी, और चूरू में बूंदाबांदी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/FvwZtY2

'Apaat Kaal': United opposition rallies behind disqualified Congress MP Rahul Gandhi

\ Apaat Kaal United opposition rallies behind disqualified Congress MP Rahul Gandhi

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/OmBRX9C

Is Rahul Gandhi a free speech martyr or a criminal? 

\ Is Rahul Gandhi a free speech martyr or a criminal

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/W47jiMf

घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं मैंगो ड्रिंक, बचपन की याद हो जाएगी ताजा

\

पैकेज्ड मैंगो ड्रिंक का मीठा-मीठा स्वाद बच्चे हो या बड़े हर किसी को खूब पसंद आता. ये ड्रिंक जहां आम की क्रेविंग को खत्म करती है तो वहीं बचपन की यादों में भी ले जाती है. आम का वही स्वाद हमें बोतल में बंद इस ड्रिंक में मिल जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ठंडे-ठंडे मैंगो ड्रिंक को आप घर में भी आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं और स्टोर करके भी रख सकते हैं. फ्रिज में स्टोर करके आप जब चाहे इसे पिएं. मशहूर सेलिब्रिटी शेफ अजय चोपड़ा ने इसे बनाने की रेसिपी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

शेफ अजय चोपड़ा ने शेयर की रेसिपी

शेफ अजय चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के साथ मैंगो ड्रिंक बनाने की रेसिपी शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंगो फ्रूटी.. इस आसान घरेलू नुस्खे के साथ गर्मी के दिनों में फ्रूटी का आनंद लेने की अपनी बचपन की यादों को ताजा करें'.

मैंगो फ्रूटी बनाने के लिए सामग्री

  • अल्फांसो आम- 1
  • सफेदा आम- 1
  • कच्चा आम- 1
  • चीनी 1 कप
  • सिरका यानी विनेगर 1 छोटा चम्मच

Navratri Weight Loss: 9 दिनों में पेट की लटकती चर्बी हो जाएगी गायब, व्रत में सुबह से रात तक बस खाएं ये सुपरफूड

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले  आम को धोकर छील लें.
  • अब पल्प को अलग करके मिक्सर जार में डालें.
  • इसमें थोड़ा पानी डालकर प्यूरी बना लें.
  • अब एक पैन गरम करें. अब आम की प्यूरी को छान लें और गूदा पैन में डालें. थोड़ी चीनी डालकर कुछ देर पकाएं.
  • प्रिजर्वेटिव के रूप में थोड़ा सिरका मिलाएं.
  •  इसे एक कंटेनर में निकालकर फ्रिज में रख दें.
  • ठंडा हो जाने पर इसे सर्व करें.

Sabudana Khichdi: क्या आपकी भी साबूदाने की खिचड़ी चिपचिपी हो जाती है, यहां जानें उसे खिला-खिला बनाने का तरीका

यहां देखें वीडियो:



from NDTV India - Latest https://ift.tt/c59uvaF

The Modi behind Rahul Gandhi's disqualification

\ The Modi behind Rahul Gandhis disqualification

from India Today | Latest Stories https://www.indiatoday.in/india/story/purnesh-modi-rahul-gandhi-disqualification-criminal-defamation-case-obc-surname-2351139-2023-03-24?utm_source=rss

Thursday, March 23, 2023

दिल्ली : दुकानदारी कर रही महिला पर एसिड फेंककर भागा शख्स, तलाश में जुटी पुलिस

\

दिल्ली के भारत नगर इलाके में वीकली मार्केट में दुकान लगाने वाली 33 वर्षीय महिला के ऊपर अज्ञात शख्स द्वारा एसिड अटैक करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. घटना में महिला मामूली रूप से घायल हो गई है.

जानकारी अनुसार जिस वक्त उस महिला के ऊपर एसिड डाला गया, उसका छोटा बच्चा भी उसके साथ था. इस कारण बच्चा भी मामूली रूप से घायल हुआ है. 

पुलिस को घटना के संबंध में शाम आठ बजे कॉल मिली. महिला ने बताया कि वो भारत नगर इलाके में गुरु बाजार में अपनी दुकान लगाकर बैठी थी. उसी दौरान पार्क के रास्ते अज्ञात शख्स आया और उसके ऊपर एसिड फेंककर चला गया. 

पुलिस का कहना है कि महिला जब अस्तपताल से इलाज करवा कर वापस आई तब उसने उन्हें इस घटना के बारे में सूचना दी. फिलहाल महिला की निशानदेही पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

यह भी पढ़ें -
-- खाद्यान्न आत्मनिर्भरता के लिए देश लाल बहादुर शास्त्री का ऋणी : नरेंद्र सिंह तोमर
-- Exclusive: अमृतपाल सिंह पर खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में अहम खुलासे



from NDTV India - Latest https://ift.tt/6zsnX83

Exclusive: अमृतपाल सिंह पर खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में अहम खुलासे

\

खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह पर खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत कलसी ने 13 सालों में (2007-2020) थाईलैंड की 18 यात्राएं कीं. थाइलैंड की इतनी यात्राओं के पीछे के कारणों की जांच की जरूरत है, कहीं वह वेश्यावृत्ति में लिप्त तो नहीं था.

अमृतपाल सिंह जब सिख सिद्धांतों का पालन किए बिना दुबई में रह रहा था, तब वह लैविश लाइफ स्टाइल जी रहा था. अमृतपाल के उकसावे पर बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवासी छात्रों को निशाना बनाया गया और उन्हें घेर लिया गया. खालसा वहीर के दौरान ईसाई बहुसंख्यक वाले रास्ते में जाकर जानबूझकर शरारत करने का प्रयास किया गया. 

अमृतपाल सिखों के ईसाई धर्म में धर्मांतरण और मिशनरियों द्वारा क्राउड फंडिंग का मुद्दा उठाता रहा है. उसने यह कहकर ईसा मसीह को नीचा दिखाने की कोशिश की कि वह खुद को नहीं बचा सका, तो वह दूसरों के लिए क्या कर सकता है.

उसने इसी तरह के भड़काऊ भाषण हिंदू धर्म के खिलाफ भी दिए थे. सुधीर सूरी की हत्या में शामिल संदीप सिंह उर्फ सनी अमृतपाल का सहयोगी है. उसकी कार पर WPD (वारिस पंजाब दे) का स्टीकर लगा था. हत्या से चार दिन पहले अमृतपाल ने उसे हत्या के लिए उकसाया था. फिर अमृतपाल ने उसे धमकाते हुए कहा था कि वह उसका नाम न ले.

अमृतपाल को दीप सिद्धू की मौत से पहले पंजाब में कोई नहीं जानता था. इसी वजह से वह अपने अतीत के बारे में खुलकर बात नहीं करता था क्योंकि इससे उसकी छवि को नुकसान हो सकता था. अमृतपाल दुबई में ड्रग डीलर जसवंत सिंह रोडे से जुड़ा हुआ है, जिसका भाई पाकिस्तान से काम कर रहा है. अमृतपाल अपने पिछले जीवन के बारे में बात नहीं करता है, जब वह गैर-अमृतधारी था और सिख धार्मिक सिद्धांतों का पालन नहीं करता था.

भारत आने के बाद अमृतपाल और उसके संगठन ने एक धार्मिक कट्टरपंथी ग्रुप के रूप में काम करना शुरू कर दिया, जो कि उसके पहले के व्यक्तित्व के बिल्कुल विपरीत है. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि उसे भारत में देश विरोधी ताकतों द्वारा लगाया गया है. 

अमृतपाल के पास सिख रूढ़िवाद का अपना संस्करण है. उसके संस्करण का सिख धर्म के बारे में सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. अमृतपाल ड्रग माफिया रवेल सिंह द्वारा गिफ्ट में दी गई एक शानदार मर्सिडीज में घूम रहा था.

अमृतपाल सिंह की हालिया (पिछले 10 दिनों की) गतिविधियां
अमृतपाल सिंह (अध्यक्ष, वारिस पंजाब दे/डब्ल्यूपीडी) की हालिया गतिविधियां इस तथ्य की ओर इशारा करती हैं कि वह कैसे व्यवस्थित रूप से सिखों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा है. 

पिछले 10 दिनों में अमृतपाल ने पांच कार्यक्रमों (अमृतसर, मुक्तसर, तरनतारन, मनसा और कपूरथला) में शिरकत की थी, जहां 800-1000 लोगों का जमावड़ा था. इन आयोजनों में उसके सम्बोधन के मुख्य सूत्र यह थे - 

  • सिक्खों से बपतिस्मा (अमृतधारी और शास्त्रधारी) लेने और नशीले पदार्थों से मरने के बजाय सिक्ख पंथ के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार रहने का आग्रह करना.
  • उसने आरोप लगाया कि सरकार सिखों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करके उन्हें निहत्था बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. गुरु गोविंद सिंह (10 वें सिख गुरु) ने सिखों को हथियार रखने का आदेश दिया था ताकि सरकार द्वारा उन्हें सताने पर वे अपनी अपने परिवार और धर्म की रक्षा कर सकें.
  • उसने आगे सरकार से सिखों के साथ शांति से बातचीत करने, उन्हें उनके अधिकार देने, सिखों के साथ हुई जबरदस्ती को स्वीकार करने और उसके लिए माफी मांगने के लिए कहा.
  • पंजाब की भावी पीढ़ियों के लिए खालसा शासन प्राप्त करने के लिए युवाओं को एकजुट होने का आग्रह करते हुए, उसने दावा किया कि सिख पंथ विभाजित था जिसके कारण दुश्मन उन पर हमला कर रहे थे और उनकी कमजोरी का फायदा उठा रहे थे.
  • उसने कहा कि सरकार को पंजाब में ड्रग्स की समस्या के लिए पाकिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए क्योंकि दिल्ली और हरियाणा से ड्रग्स आता है.
  • उसने डेरा के अनुयायियों को उन गुरुओं से प्यार करने की धमकी दी, जिन्होंने अपना और अपने बच्चों का बलिदान दिया और अपनी मातृभूमि के लिए लड़े, न कि उनसे (बाबा राम रहीम, प्रमुख, डीएसएस के संदर्भ में) जिन्होंने उनके पैसे लूट लिए, झूठ बोला और उन्हें बम से उड़ा दिया.
  • उसने दावा किया कि मूसेवाला की हत्या में शामिल सिखों का इस्तेमाल 'तिलकधारी' द्वारा एक सिख को मारने के लिए किया गया था.
  • उसने जोर देकर कहा कि जब भी गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी होती है, सिख पुलिसकर्मियों को कानून की ओर नहीं देखना चाहिए और इसके बजाय पंथ के लिए स्टैंड लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाई दिलावर सिंह, भाई सतवंत सिंह, भाई बेअंत सिंह और भाई केहर सिंह ने पहले पुलिस में सेवा की और पंथ के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और अब तक उनकी वर्षगांठ पर त्योहार मनाए जाते थे. उसने तर्क दिया कि कई पुलिस कर्मियों की अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मृत्यु हो गई, कुछ समय बाद भुला दिया गया और इसलिए उन्हें संघर्ष के लिए सिख पंथ के पक्ष में लाइन खींचनी चाहिए.
  • हाल ही में, WPD ने बरनाला में एक और नशामुक्ति केंद्र खोला है और मोगा और मुक्तसर में दो और खोलने की योजना बना रहे थे ताकि एक निजी मिलिशिया उसकी कमान पर कार्रवाई करने के लिए तैयार रहे.

WPD की भविष्य की योजना का खुलासा करते हुए अमृतपाल सिंह ने 19 मार्च को गुरुद्वारा मुक्तसर साहिब, मुक्तसर से खालसा वाहीर का दूसरा चरण शुरू करने और दमदमा साहिब, जिला में समाप्त करने की घोषणा की थी. वह बैसाखी के दिन मालवा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर मालवा में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के बाद बठिंडा की तरफ रुख कर रहा था.

इस बीच अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहने वाले ज्ञानी हरप्रीत सिंह (अभिनय जत्थेदार, अकाल तख्त) ने अजनाला के बाद सिख जत्थेदारों द्वारा विरोध के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब को ले जाने पर गठित समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट (12 मार्च) पर असंतोष व्यक्त किया. घटना में जहां गुरु ग्रंथ साहिब को अमृतपाल सिंह ने ढाल के रूप में इस्तेमाल किया और समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ इसे फिर से जमा करने के निर्देश के साथ रिपोर्ट वापस कर दी.

इसके अलावा अमृतपाल की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश में 'कौमी इंसाफ मोर्चा'(QIM) के आयोजक, अजनाला घटना के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब ले जाने पर अमृतपाल सिंह के समर्थन में सामने आए क्योंकि वे चाहते हैं कि अमृतपाल लामबंदी बढ़ाने के लिए QIM का हिस्सा बने. धरना स्थल पर और इसके लिए वेकोर कमेटी के एक सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की, जिसने अमृतपाल द्वारा अजनाला में विरोध स्थल पर गुरु ग्रंथ साहिब ले जाने की निंदा की थी.

अमृतपाल पाकिस्तान में सिख समुदाय को दी जाने वाली विभिन्न यातनाओं पर स्पष्ट रूप से चुप रहा है, जिसमें जबरन धर्मांतरण के लिए नाबालिग सिख लड़कियों का अपहरण, गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला, महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को नुकसान पहुंचाना और पाकिस्तान में एक गुरुद्वारा को बंद करना शामिल है.

अमृतपाल जहां रहता था वहां से महज 40 किलोमीटर दूर उसकी नाक के नीचे ऐसी तमाम घटनाएं हो रही हैं. 

NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980) की आवश्यकता क्यों?
अमृतपाल की पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की मंशा थी, जिसका अंदाजा एक अन्य सिख वरिंदर सिंह के अपहरण और हमले में शामिल होने से लगाया जा सकता है. अजनाला की घटना के दौरान अधिकारियों की खुलेआम अवहेलना करना और ऐसा करते समय पुलिसकर्मियों को घायल करने से नहीं हिचकिचाना, बेअदबी/बेदबी में शामिल होना कपूरथला और जालंधर के गुरुद्वारों में तोड़-फोड़ का सहारा लेते हुए, ईसा मसीह और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर सांप्रदायिक माहौल को खराब करना, युवाओं को हिंसा के लिए इस्तेमाल करना और आनंदपुर खालसा फौज ( AKF) के रूप में अपने निजी मिलिशिया का नाम देकर गन कल्चर को बढ़ावा देना, धमकी देना, खुले तौर पर यह घोषणा करके कि वे राज्य में विश्वास नहीं करते हैं और पंजाब सरकार के खुले में हथियारों का प्रदर्शन नहीं करने के आदेश की अवहेलना करते हैं. प्रतिबंधित संगठन एसएफजे (सिख फॉर जस्टिस) के साथ संबंध, जो अब डब्ल्यूपीडी के खुले समर्थन में आ गया है. 

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि NSA में हिरासत में लेने के बाद WPD से जुड़े लोगों  को पंजाब से बाहर भेजने की जरूरत है. अगर उन्हें पंजाब की किसी जेल में रखा जाता तो वे जेल ब्रेक में शामिल होंगे. वे जेल में बंद अन्य अपराधियों को कट्टरपंथी बना देंगे और उन्हें आनंदपुर खालसा फौज (AKF) में शामिल कर लेंगे.

WPD से जुड़े लोग कौन हैं और उनका असल मकसद क्या है?

अमृतपाल- ट्रक ड्राइवर, कटे बाल, दुबई में आधुनिक तरीके से जीवन जी रहा था.
दलजीत कलसी- एक्टर, वित्तीय धोखाधड़ी/पोंजी योजना में शामिल, थाईलैंड की अक्सर यात्राएं करने वाला.
पापलप्रीत- स्मॉल टाइम रिपोर्टर.
गुरमीत बुक्कनवाला- फर्नीचर की दुकान चलाता था.

इन सभी व्यक्तियों का मकसद पैसा कमाना और कम समय में सत्ता हासिल करना था. अमृतपाल ने दीप सिद्धू की अचानक हुई मौत को भुनाया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/dm9vtxk

EVM के मुद्दे पर EC को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगा विपक्ष, शरद पवार के घर विपक्षी नेताओं की हुई बैठक

\

कई विपक्षी दलों ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे तकनीकी सवालों पर चुनाव आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का फैसला किया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर कई विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में इस बात पर सहमति थी कि ईवीएम को लेकर आम लोगों में अब भी भ्रम की स्थिति है जिसे जल्दी दूर करना जरूरी है.  एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में कॉन्ग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, सीपीआई और  टीआरएस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं की ईवीएम के मसले पर गुरुवार शाम बैठक हुई. 

बैठक के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "EVM  को लेकर जनता में भ्रम फैल चुका है. आज तक चुनाव आयोग ने EVMs को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब नहीं दिया है. ईवीएम को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. हमलोगों ने यह फैसला किया है कि हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे और उनसे कहेंगे कि देखिए यह बातें हम आपसे कई सालों से कह रहे हैं और यह आखरी बार आपसे पूछने आए हैं: आप इसके बारे में क्या करोगे? जो सवाल उठाए हैं उसका लिखित रूप में चुनाव आयोग जवाब दें जिससे एक बार में सवाल खत्म हो जाए".

एनडीटीवी से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम के मामले में कहा जाता है कि यह स्टैंडअलोन मशीन है. लेकिन VVPAT मशीन में कैंडिडेट का नाम और सिंबल कैसे लोड किया जाता है?
यह कहा जाता है की ईवीएम में वन टाइम Programmable Chip  है. लेकिन हमें जानकारी मिली है कि यह Multiple programmable चिप है. यह चिप कहां से खरीदी जा रही है और इनमें सोर्स कोड कौन डालता है? आम धारणा यह है कि कोई मशीन पूरी दुनिया में ऐसे नहीं है जिसमें चीप  लगी हो और जिसे हैक नहीं किया जा सकता. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बारे में सारी पॉलिटिकल पार्टियां ने तय किया है कि हम चुनाव आयोग से वह सारे प्रश्न पूछेंगे जो हमें पूछना चाहिए".

विपक्षी दलों के नेताओं ने अब यह तय किया है की ईवीएम की निष्पक्षता और उसकी सुरक्षा को लेकर जो तकनीकी सवाल उठे हैं उस पर वह एक विस्तृत रिपोर्ट चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे. वह चाहते हैं कि आयोग लिखित में ईवीएम को लेकर उठे सवालों का जवाब दें जिससे ईवीएम को लेकर जो आशंकाएं हैं उन्हें हमेशा के लिए खत्म किया जा सके. 

ये भी पढें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lYNCB1x

अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर चढ़े, तीन में रहा नुकसान

\

शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच अदाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों में से सात के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए. समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर भी दो प्रतिशत चढ़ गया. अदाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सात कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए, जबकि तीन में नुकसान रहा.

बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.88 प्रतिशत बढ़कर 1,877.15 रुपये पर बंद हुआ. इसका बाजार मूल्यांकन बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गया.

इसके अलावा अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 1,024.85 रुपये और अदाणी ग्रीन एनर्जी 816.80 रुपये पर बंद हुआ. इन कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की बढ़त हुई. इन कंपनियों के शेयरों ने बीएसई पर अपने ऊपरी सर्किट को छुआ.

वहीं अदाणी विल्मर का शेयर 1.52 प्रतिशत उछलकर 427.35 रुपये पर, अदाणी टोटल गैस 1.07 प्रतिशत बढ़कर 897.95 रुपये पर और अदाणी पावर 0.60 प्रतिशत बढ़कर 199.95 रुपये पर बंद हुआ.

साथ ही, बीएसई पर अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन का शेयर 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 680.10 रुपये पर बंद हुआ.

दूसरी ओर, एनडीटीवी 1.63 प्रतिशत गिरकर 205.70 रुपये पर, एसीसी 1.39 प्रतिशत गिरकर 1,728.80 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स 0.09 प्रतिशत घटकर 378.25 रुपये पर बंद हुआ.

इस बीच, शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढ़कर 57,989.90 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.45 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17,100.05 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में गुरुवार को सकारात्मक रुख के बीच अडाणी समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर लाभ दर्शाते बंद हुए थे, जबकि चार कंपनियां नुकसान में रही थीं.

एनएसई और बीएसई ने गुरुवार को घोषणा की थी कि अडाणी समूह की तीन कंपनियां - अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पावर और अडाणी विल्मर शुक्रवार से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) ढांचे से बाहर हो जाएंगी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/FQldkow

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...