Monday, March 20, 2023

'मस्त मस्त गर्ल' जितनी लंबी, खूबसूरत और प्यारी हो गई हैं बेटी राशा, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स बोले- दूसरी रवीना टंडन

\

रवीना टंडन बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' के नाम से फेमस हैं. रवीना इस उम्र में जितनी खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती हैं, उतनी आजकल की हीरोइन भी नहीं लगतीं. रवीना टंडन की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. इतना ही नहीं, रवीना के सितारे भी इस समय बुलंदियों पर हैं.  रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी ग्लैमर के मामले में अपनी मां से कुछ कम नहीं हैं. राशा अक्सर अपनी मां रवीना टंडन के साथ स्पॉट होती हैं, जहां राशा के स्टाइल को देख लोग उन पर फिदा हो जाते हैं. 

रवीना टंडन की बेटी राशा बड़ी हो गई हैं और बेहद खूबसूरत दिखती हैं. राशा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. राशा के फैंस दीवाने हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि एक दिन वह भी अन्य स्टारकिड की तरह फिल्मों में डेब्यू करेंगी. हालांकि अभी तक उन्होंने अपने करियर के बारे में कुछ कहा नहीं है कि वह फिल्मों में आएंगी. हालांकि उनकी मां रवीना टंडन ने एक बार जरूर राशा के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की थी. उन्होंने कहा था, "अभी कोई प्लान नहीं है. और ना ही उसने कभी कुछ कहा है. इसलिए अभी हम वेट ही कर रहे हैं". 

क्या रवीना चाहती हैं कि राशा फिल्मों में आए? इस पर रवीना ने कहा था, "मैं नहीं चाहती. आज के समय में हम (पेरेंट्स) नहीं चाहते. ये बच्चों और उनकी लाइफ है और उनका समय है अपने सपनों को पूरा करने का. वे जो करना चाहते हैं कर सकते हैं. हमें जो करना था कर लिया. हम बस गाइड कर सकते हैं". राशा की फोटो देखने के बाद लोग उन्हें बॉलीवुड की दूसरी रवीना टंडन बुलाने लगे हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/TurKjbc

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...