Friday, March 31, 2023

CM भगवंत मान की बेटी को USA में मिल रही है जान से मारने की धमकी : स्वाति मालीवाल

\

खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के प्रयासों के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया सीएम मान की बेटी को अमेरिका में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका में भारतीय दूतावास सीएम मान की बेटी की सुरक्षा को सुनिश्चित करे. 

खास बात ये है कि सीएम मान की बेटी सीरत कौर को बीते कुछ दिनों से पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बाद ही धमकियां मिली हैं. स्वाति मालीवाल ने सीरत को मिल रही धमकियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं वो ये बता रहे हैं कि वो कितने कायर हैं. 

स्वाति मालीवाल ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने ऐसी कई रिपोर्ट पढ़ीं हैं जिसमे कहा गया है कि सीएम मान की बेटी को किस तरह से अमेरिका में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो कायर हैं. मैं अमेरिका में भारतीय दूतावास से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करती हूं और साथ ही मांग करती हूं कि सीरत को पुख्ता सुरक्षा दी जाए. 

गौरतलब है कि भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के साथ मौके से फरार सहयोगी जोगा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे लुधियाना के पास सानेहवाल से पकड़ा गया. अमृतपाल अपने सहयोगी पपलप्रीत और ड्राइवर जोगा के साथ होशियापुर से फरार हुआ था. अमृतपाल ने जोगा से कहा था कि वो अपना मोबाइल फोन लेकर भाग जाए. पंजाब पुलिस जोगा सिंह का मोबाइल फोन ट्रैक कर रही थी और उसी आधार पर अमृतपाल की लोकेशन ट्रैक कर रही थी. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से अमृतपाल को लेकर पूछताछ कर रही है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rkALMa4

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...