हाल ही में मम्मी बनी दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे की खातिर अपनी ननद के घर पर ही कब्जा कर लिया है. ऐसा हम नहीं कह रहे इसका अंदाजा तो दीपिका कक्कड़ के ब्लॉग को देखकर ही लगाया जा सकता है. बेटे को जन्म देने के बाद दीपिका कक्कड़ अपने यूट्यूब चैनल पर फिर से एक्टिव हो चुकी हैं और दीपिका की दुनिया के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर कर रही हैं. अपने ताजा वीडियो में उन्होंने खुद बताया कि कैसे वो अपनी ननद के घर पर कब्जा कर चुकी हैं और किस दिलचस्प अंदाज में हुआ उनके बेटे का नेम रिवील इवेंट पूरा.
ननद के घर पर कब्जा
दीपिका कक्कड़ अपने बेटे के जन्म के बाद अपनी ननद के घर पर रुकी हैं. अपने वीडियो में खुद दीपिका कक्कड़ ने ये जानकारी दी है कि बेटे के जन्म के बाद उनकी ननद ने देखरेख का जिम्मा संभाल लिया. पहले तो बैलून और नाम से सजावट के साथ बेटे और दीपिका कक्कड़ का ननद के घर पर ग्रैंड वेलकम हुआ. उसके बाद दीपिका कक्कड़ एक कमरे को अपना बना चुकी है. जो उनके बेटे के सामान से भरा हुआ है. नए बच्चे के कपड़े, डायपर्स और दूसरी जरूरत की चीजें वहीं रखी गई हैं. इसी वजह से दीपिका कक्कड़ मजाक में कह रही हैं कि उन्होंने ननद के घर पर कब्जा कर लिया है.
ऐसे बताया नाम
वैसे तो दीपिका कक्कड़ के बेटे का नाम पहले ही उनके फैंस जान चुके हैं. बेटे का नाम रुहान रखा गया है. लेकिन एक फॉर्मल इवेंट के लिए दीपिका कक्कड़ अपने ननद और नंदोई का इंतजार कर रही थीं. उनके आते ही पूरा परिवार तैयारियों में जुट गया. पहले वर्ड्स बनाकर नेम रिवील करने की तैयारी चलती रही. लेकिन बाद में उन्हें लाइट वाले लेटर्स दिखाई दिए. रुहान के नाम के लेटर्स लेकर पूरा घर एक जगह इकट्ठा हुआ. उसके बाद लाइट ऑफ कर एक साथ सारे लेटर्स से स्पेलिंग बना कर रुहान का नाम बनाया गया. इसके बाद सबने केक और कप केक खाकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया.
कैसा हो शानदार एयरपोर्ट लुक? सोनम कपूर के पास है जवाब
from NDTV India - Latest https://ift.tt/mOL8MiH
No comments:
Post a Comment