नागालैंड में मंगलवार शाम भूस्खलन के कारण एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण दो कार इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. दीमापुर और कोहिमा के बीच चुमौकेदिमा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर भारी बारिश के बीच शाम करीब 5 बजे हुई दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. कोहिमा की ओर से आ रही दो कारों को पूरी तरह से कुचलने के बाद, पत्थरों में से एक दूसरी कार को गिराता हुआ चला गया. पीछे इंतजार कर रही एक कार के डैशबोर्ड में लगे कैमरे में यह भयानक तस्वीर कैद हो गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Video: Giant Boulder Crushes Cars After Landslide In Nagaland https://t.co/wQ00KIEOQO pic.twitter.com/5OdGajgGAv
— NDTV (@ndtv) July 4, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से दावा किया गया है कि एक अन्य व्यक्ति अभी भी कारों में से एक के अंदर फंसा हुआ है और बचाव कार्य जारी है.
मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने एक ट्वीट में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, उसे "पकाला पहाड़" के नाम से जाना जाता है और इस जगह पर भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की संभावना रहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार घायलों को आपातकालीन सेवाएं और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें-
- BJP ने कई राज्यों के अध्यक्ष बदले, झारखंड में बाबूलाल मरांडी, पंजाब में सुनील जाखड़ को कमान
- पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की मौजदूगी में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दिया कड़ा संदेश
- दिल्ली में 'नियुक्ति विवाद' को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, उपराज्यपाल को नोटिस
from NDTV India - Latest https://ift.tt/G0uIAgd
No comments:
Post a Comment