Wednesday, July 19, 2023

सुपरमॉडल जीजी हदीद गांजे के साथ गिरफ्तार, भरना पड़ा जुरमाना, फोटो शेयर कर लिखा- अंत भला तो सब भला

\

मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी सुपरमॉडल जीजी हदीद को गांजा रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दोस्त के साथ केमैन आयलैंड्स पहुंची थीं. हालांकि बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया. ई!न्यूज की रिपोर्टे के मुताबिक, 28 वर्षीय सुपरमॉडसल को कथित तौर पर 10 जुलाई को केमैन आयलैंड्स के ओवन रॉबर्ट्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. वह दोस्त के साथ प्राइवेट प्लेन से यहां पहुंची थीं. इसकी जानकारी लोकल आउटलेट केमैन मार्ल रोड ने दी है.

जीजी हदीद और उनकी दोस्त को गांजा लाने और उनके इस्तेमाल का सामान लाने के आरोप में गिरफ्टार किया गया था. उन्हें वहां से प्रिजनर डिटेंशन सेंटर लाया गया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.  दो दिन बाद 12 जुलाई को दोनों कोर्ट में औपचारिक तौर पर आरोप तय किए गए और उन पर 1000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा. उन पर कोई भी आरोप तय नहीं किए गए है.

जीजी हदीद के पास जो गांजा था, उसे न्यूयॉर्क से मेडिकल लाइसेंस के तहत खरीदा गया था. इस बात की जानकारी जीजी की टीम ने ई!न्यूज को दी है. 2017 के बाद से इसका ग्रैंड केमैन में इस्तेमाल भी कानूनी है. उनके रिकॉर्ड एकदम क्लियर हो गए हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ocN5m0e

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...