Sunday, April 30, 2023

"भारत दुनिया भर में संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा, सिवाय ...": एस जयशंकर

\

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत के प्रत्येक जुड़ाव का अपना विशेष महत्‍व और फोकस है, फिर चाहे वह अमेरिका हो, यूरोप हो, रूस या जापान हो. उन्‍होंने कहा कि भारत संबंधों को इस तरह मजबूत करने की कोशिश कर रहा है कि सभी संबंध विशिष्टता की मांग किए बिना आगे बढ़ें. हालांकि चीन एक अलग श्रेणी में आता है. जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य के विदेश मंत्रालय MIREX में अपने संबोधन में यह बात कही. विदेश मंत्री 27 से 29 अप्रैल तक वहां के दौरे पर थे. 

डोमिनिकन गणराज्य के विदेश मंत्रालय में टिप्पणी करते हुए जयशंकर ने कहा, "2015 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक व्यापक दृष्टिकोण व्यक्त किया जो पूरे हिंद महासागर और उसके द्वीपों तक फैला हुआ था." जयशंकर ने कहा कि प्रत्येक जुड़ाव का अपना विशेष महत्व और फोकस होता है. 

जयशंकर ने चीन का नाम लिए बिना कहा, "चाहे वह अमेरिका हो, यूरोप, रूस या जापान, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सभी संबंध विशिष्टता की मांग किए बिना आगे बढ़ें."

इसके बाद जयशंकर ने कहा, "सीमा विवाद और वर्तमान में हमारे संबंधों की असामान्य प्रकृति के कारण चीन कुछ अलग श्रेणी में आता है." 

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की गतिविधियों को लेकर भारत का रुख को स्पष्ट करते हुए जयशंकर ने कहा, "यह उनके द्वारा सीमा प्रबंधन के संबंध में समझौतों के उल्लंघन का परिणाम है." 

उन्होंने कहा, "चीन और भारत का एक ही समानांतर समय सीमा में उदय भी इसके प्रतिस्पर्धी पहलुओं के बिना नहीं है."

साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत की सबसे अधिक दबाव वाली प्राथमिकताएं स्पष्ट रूप से उसके पड़ोस में हैं. भारत के आकार और आर्थिक ताकत को देखते हुए सामूहिक लाभ के लिए भारत छोटे पड़ोसियों के साथ सहयोग के लिए एक उदार और गैर-पारस्परिक दृष्टिकोण अपनाता है.

जयशंकर ने कहा, " ठीक यही हमने पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया है और इसे हमारे क्षेत्र में नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के रूप में जाना जाने लगा है."

जयशंकर ने कहा, "निश्चित रूप से इसका अपवाद पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को देखते हुए है, जिसका वह समर्थन करता है. हालांकि कोविड की चुनौती हो या हालिया ऋण दबाव, भारत ने हमेशा से ही अपने पड़ोसियों के लिए कदम बढ़ाया है."

बता दें कि भारत ने श्रीलंका को 4 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की उल्लेखनीय आर्थिक सहायता प्रदान की है.

ये भी पढ़ें :

* सीमा उल्लंघन के कारण चीन के साथ भारत के संबंध 'असामान्य' : एस जयशंकर
* भारत और रूस ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने का लिया संकल्प
* लातिन अमेरिका के साथ व्यापार संबंध बढ़ाना चाहता है भारत: जयशंकर



from NDTV India - Latest https://ift.tt/eMsSqOv

आदित्य ठाकरे ने 263 करोड़ रुपये के कथित ‘स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले’ को लेकर BMC से मांगा जवाब

\

शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आयुक्त और प्रशासक इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर ‘स्ट्रीट फर्नीचर' खरीदने में 263 करोड़ रुपये के संभावित घोटाले पर जवाब मांगा है. ठाकरे ने 26 अप्रैल को लिखे अपने पत्र में आरोप लगने के बाद गठित तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति की रिपोर्ट और वीर जीजामाता प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा किए गए सभी बोलीदाताओं के गुणवत्ता परीक्षणों की रिपोर्ट प्रदान करने का अनुरोध किया.

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि 'पूरी प्रक्रिया बीएमसी के एक विशेष ठेकेदार मित्र के पक्ष में की गई धांधली प्रतीत होती है'.वर्ली से विधायक ठाकरे ने एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'पिछले कुछ महीनों में, बीएमसी की ओर से प्रक्रियाओं और वित्तीय लेन-देन में कई अनियमितताएं सामने आई हैं ... मैं बीएमसी के एक ठेकेदार मित्र और सरकार में बैठे लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मेरे शहर की सड़कों पर मेरे शहर की मेहनत की कमाई से फर्नीचर खरीदने में हुईं अनियमितता पर और स्पष्टता चाहता हूं.”

उन्होंने कहा, “...एक ठेकेदार को ‘स्ट्रीट फर्नीचर' के लिए 263 करोड़ रुपये का टेंडर मिला. एक मुंबई वासी होने के नाते मेरे द्वारा पूछे गए कई सवालों का बीएमसी ने उत्तर नहीं दिया है.” पिछले महीने, ठाकरे ने बेंच सहित ‘स्ट्रीट फर्नीचर” खरीदने की मुंबई नगर निकाय की योजना में 263 करोड़ रुपये के 'घोटाले' का आरोप लगाया था. 

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Fi8Voac

बिहार : 11 साल की बच्ची से शादी करने के आरोप में 40 साल का शख्स गिरफ्तार 

\

बिहार में एक शख्स को 11 साल की बच्ची से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान 40 वर्षीय महेंद्र पांडे के रूप में की है. पूरा मामला बिहार के सिवान का है. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि महेंद्र कुमार को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर अभी जांच चल रही है. 

पीड़िता की मां ने आरोपी महेंद्र कुमार पांडे पर आरोप लगाया है कि लिए गए कर्ज की रकम ना चुकाने की वजह से उसने जबरदस्ती उसकी बेटी के साथ शादी की. हालांकि, आरोपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा कि ये उसे फंसाने की एक साजिश है. पीड़िता की मां उससे पैसे ऐंठना चाहती है. 

महेंद्र पांडे ने कहा कि मैंने लड़की और उसके मां की मंजूरी के बाद शादी की. लेकिन अब लड़की की मां मुझे ब्लैकमेल कर रही है. वो अब मुझसे पैसे की मांग कर रही है. हमारे बीच पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ है . मुझे फंसाया गया है. मीडिया के कुछ लोग गलत खबर चला रहे हैं. 

नाबालिग लड़की ने भी कहा कि उसकी मां आरोपी महेंद्र पांडे को झूठे मामले में फंसा रही है. उसने आगे कहा कि हमने मां की मर्जी से ही शादी की थी. हम साथ रहने गए थे. मेरी मां ने पहले सब कुछ करवाया और अब वो खुद हमे फंसा रही है. इस घटना को लेकर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/iQzxePL

Yashasvi 124 goes in vain as MI chase down 213 vs RR to win 1000th IPL match

\ Yashasvi goes in vain as MI chase down vs RR to win th IPL match

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/AVzhMef

UP: बाइक-साइकिल की टक्कर को लेकर रिश्तेदारों के बीच झड़प, महिला की मौत

\

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिला मुख्यालय के अमेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में हुए हिंसक संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अमेठी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरुण द्विवेदी ने बताया कि शनिवार देर शाम राम बहादुर की मोटरसाइकिल हीरालाल की साइकिल से टकरा गई थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई.

उन्होंने बताया कि मारपीट में रामबहादुर की पत्नी रामरती (30) की मौत हो गई और रामबहादुर (36) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, भेंटुआ में भर्ती कराया गया है. एसएचओ के मुताबिक, रामरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी आदि अपराधों से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/oA7SfOZ

Not our Kerala story: Shashi Tharoor slams movie after CM Vijayan calls it propaganda

\ Not our Kerala story Shashi Tharoor slams movie after CM Vijayan calls it propaganda

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/xYI5FD1

Saturday, April 29, 2023

महाभारत की गांधारी का अब बदल गया है पूरा लुक, 17 साल की उम्र में रिया दीपसी बनी थीं 12 साल बड़े एक्टर की मां

\

साल 2013 में टीवी पर प्रसारित हुई ‘महाभारत' में कई ऐसे कलाकार नजर आए, जिनके अभिनय को खूब सराहना मिली और एक पहचान भी पाने में सफल रहे. सिद्धार्थ कुमार तिवारी का धारावाहिक 'महाभारत' काफी चर्चा में रहा और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया. शो में गांधारी का किरदार निभाने वाली रिया दीपसी ने इस शो के साथ डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अपने सधे हुए अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं कि महाभारत की गांधारी यानी रिया दीपसी आजकल कहां हैं.

महज 17 साल की उम्र में रिया दीपसी ने गांधारी का बेहद संजीदा किरदार निभाया था. खास बात ये है कि इतनी कम उम्र में रिया ने खुद से 12 साल बड़े अर्पित रंका की मां का रोल निभाया, जो महाभारत में दुर्योधन बने थे. इसके अलावा गांधारी के दूसरे बेटों का किरदार निभाने वाले कलाकार भी रिया से उम्र में बड़े थे.

गांधारी बन कर तारीफें बटोरनी वालीं रिया दीपसी मुंबई की ही रहने वाली हैं. रिया ने फिल्म मेकिंग में बैचलर ऑफ आर्ट्स किया है. रिया ने थियेटर भी किया है और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साल 2018 में आई फिल्म 'भागते रहो' से रिया दीपसी ने बॉलीवुड डेब्यू किया.

'बी सेफ' और 'इट हैप्पन इन कैलकटा' जैसी वेब सीरीज में भी रिया अभिनय कर चुकी हैं. रिया ने आखिरी बार पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया था. फिलहाल वह किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं.

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक



from NDTV India - Latest https://ift.tt/45Qg9a0

"खराब किस्म का मानहानि...": तमिलनाडु BJP अध्यक्ष का डीएमके नेता को कानूनी नोटिस

\

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शनिवार को DMK नेता आरएस भारती को एक कानूनी नोटिस भेजा और आरोप लगाया कि उन्होंने एक घोटाले से करोड़ों रुपये प्राप्त किए हैं. आरएस भारती की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए वकील आरसी पॉल कनागराज द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि डीएमके नेता द्वारा आरोप लगाया गया था कि के अन्नामलाई ने "अरुधरा घोटाले" के हिस्से के रूप में पैसा प्राप्त किया, वह घोटाला जिसमें तमिलनाडु में जमाकर्ताओं को धोखा दिया गया था.

14 अप्रैल को के अन्नामलाई द्वारा 'डीएमके फाइलें' जारी करने के तुरंत बाद, आर एस भारती ने उसी दिन आरोप लगाया था कि यह ध्यान भटकाने का प्रयास था. क्योंकि बीजेपी नेता पर घोटाले से करोड़ों प्राप्त करने के आरोप लगे थे.

भारती को नोटिस में कहा गया, "शुरुआत में आप कहते हैं कि उन्हें कई करोड़ रुपये मिले और फिर आप कहते हैं कि उन्हें और उनके सहयोगियों को सीधे 84 करोड़ रुपये मिले. आप आगे कोई विवरण नहीं देते हैं, जैसे कि मेरे मुवक्किल को पैसे का भुगतान किसने किया या ये सहयोगी कौन हैं." आप कहते हैं कि आपको यह पता चल गया है क्योंकि आम जनता और मेरे मुवक्किल की अपनी पार्टी के कुछ लोग ऐसा कहते हैं. आप यह भी दावा करते हैं कि इसीलिए घोटाले से प्रभावित जमाकर्ताओं ने भाजपा पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध किया. इस तरह के आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठे हैं और कुछ भी नहीं बल्कि "मेरे मुवक्किल द्वारा DMK पार्टी का पर्दाफाश" करने के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया है.

आगे, नोटिस में कहा गया है: "मेरे मुवक्किल का कहना है कि आम जनता और अन्य लोगों से सुनने का दावा करके आप यह स्वीकार कर रहे हैं कि आपके पास मेरे मुवक्किल द्वारा कथित रूप से कई करोड़ रुपये प्राप्त करने के बारे में कोई सबूत नहीं है. इसके बावजूद, आपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह के आरोप लगाए. सभी आरोप झूठे हैं. यह और कुछ नहीं बल्कि सबसे खराब किस्म का मानहानि है."

दावों को झूठा करार देते हुए, अन्नामलाई ने भारती को बताया कि इस तरह के आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है. इसने भारती के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की. इसलिए, नोटिस में कहा गया है कि भारती को प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों से हटाना सुनिश्चित करना चाहिए." आपत्तिजनक वीडियो में लगाए गए आरोपों को किसी भी तरह से बोलना, प्रसारित करना, प्रकाशित करना, साझा करना, अपलोड करना, प्रसारित करना या किसी भी तरह से जनता को बताना बंद करें."

नोटिस में भारती से कहा गया है कि "हमारे मुवक्किल को 500,00,00,001 रुपये (पांच सौ करोड़ रुपये और एक मात्र) का हर्जाना तत्काल भुगतान करें, जिसे हमारा मुवक्किल पीएम केयर फंड को भुगतान करना चाहता है." नोटिस में कहा गया है कि मानहानि के लिए भारती के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के लिए विवश होंगे.

14 अप्रैल को, के अन्नामलाई ने लगभग 15 मिनट की एक वीडियो क्लिप "DMK फ़ाइलें (भाग- I)" जारी की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे सत्तारूढ़ DMK पार्टी के व्यक्तित्वों की संपत्ति और मूल्यांकन थे. डीएमके पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप वीडियो में डीएमके के मंत्री, नेता और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़े अन्य लोग नजर आ रहे हैं. 

आरएस भारती ने कहा था कि वीडियो क्लिप में दिखाए गए लोग व्यक्तिगत रूप से के अन्नामलाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, इसके अलावा डीएमके खुद मानहानि का मुकदमा करेगी. डीएमके के आयोजन सचिव भारती ने पहले ही अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजकर हर्जाने के रूप में 500 करोड़ रुपये की मांग की है. DMK फाइलों में लगाए गए आरोपों के संबंध में मंत्री उधयनिधि स्टालिन सहित अन्य ने भाजपा नेता को कानूनी नोटिस भेजा है. शनिवार को डीएमके सांसद कनिमोझी ने अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजा.

ये भी पढ़ें :

"यह कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने वाला चुनाव..": हुमनाबाद की जनसभा में बोले PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिया जाना चाहिए अयोध्या में राम मंदिर का श्रेय : भूपेंद्र पटेल
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का सार्वजनिक प्रसारण करेगी BJP



from NDTV India - Latest https://ift.tt/bKp6Lqk

Hyundai Creta 2024: This is how your favourite SUV looks | See pics

\ Hyundai Creta This is how your favourite SUV looks See pics

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/VhFYL6Q

मुंबई: मानखुर्द में दो परिवारों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, 1 महिला की मौत

\

मुंबई में अपराधियों ने एक फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. शहर के मानखुर्द इलाके में यह फायरिंग हुई है. फायरिंग में फरजाना इरफान शेख नामक महिला की मौत हो गई है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

मुंबई पुलिस के अनुसार दो परिवारों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना में महिला की जान गई है. हालांकि इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस हत्या का मामल दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

DCP हेमराज सिंह राजपूत ने कहा कि मानखुर्द इलाके में 2 महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि महिला के हत्या क्यों हुई है. इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है. अभी तक इस मामले को लेकर 2 आरोपियों की पहचान की गई है. जल्दी ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : रवींद्रन BYJU के 3 ठिकानों पर ईडी ने ली तलाशी, FEMA के नियमों के तहत हुई कार्रवाई

ये भी पढ़ें : पहलवानों को मिली बृजभूषण के खिलाफ की गई FIR की कॉपी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jQWAaLZ

Mitchell Marsh's all-round heroics in vain as SRH beat DC

\ Mitchell Marshs allround heroics in vain as SRH beat DC

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/BIxq7Xt

Man kills 5 in Texas after family complained about gunfire, suspect on the run

\ Man kills in Texas after family complained about gunfire suspect on the run

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/SnYXo5W

Friday, April 28, 2023

बारिश में बहन भीग ना जाए, भाई ने अपनी टीशर्ट में छिपा लिया, लोगों ने कहा- ये दुनिया का बेस्ट भाई है

\

Brother Saved Sister: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर बहुत ही तेजी से बारिश हो रही है. ऐसे में एक भाई अपनी बहन को बचाने के लिए उसे अपनी टीशर्ट के अंदर छिपा लेता है. रोड पर दौड़कर आता है और बहन को सुरक्षित गाड़ी के अंदर बैठा देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट कर कह रहे हैं- यह दुनिया का सबसे बेस्ट भाई है.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर यूं तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल गदगद हो जाता है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो भावुक कर देते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भाई अपनी बहन को बारिश से बचाने के लिए दौड़ रहा है. भाई अपना बिल्कुल ख्याल नहीं रख रहा है.

13 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों द्वारा बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. करीब इस वीडियो पर 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे सुंदर कुछ और नहीं हो सकता है.

ये भी देखें- देश में अनुभवी नर्सों की कमी, अच्छी कमाई के लिए विदेश का रुख कर रहीं नर्स



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vCR5yQZ

Internet snapped, Sec 144 imposed as mob sets ablaze Manipur CM's event site

\ Internet snapped Sec imposed as mob sets ablaze Manipur CMs event site

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/ar65Ggt

'मन की बात' के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में BJP, बनाया ये खास 'प्लान'

\

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो प्रसारण 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को 'अभूतपूर्व' जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उसने देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई है. ताकि लोग इसे सुन सकें. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी मोदी के संबोधन को सुनने के लिए विदेशों सहित लगभग चार लाख स्थानों पर व्यवस्था करेगी. 

उनके मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा इसे 'ऐतिहासिक' बनाने के लिए पूरी कवायद की देखरेख कर रहे हैं. पार्टी की विदेश स्थित इकाइयों और कई गैर-राजनीतिक संगठनों को भी यह सुनिश्चित करने के लिए शामिल किया गया है कि रेडियो प्रसारण की अधिकतम पहुंच हो. उन्होंने बताया कि सभी राज्यपालों के आधिकारिक आवासों और भाजपा या उसके सहयोगियों के मुख्यमंत्रियों के घरों में प्रतिष्ठित नागरिकों के लिए कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को राजभवनों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. भाजपा सांसद और विधायक इस कवायद की निगरानी के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहेंगे और नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस संबंध में कई वीडियो कांफ्रेंस करेंगे. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को अपने मासिक प्रसारण के दौरान कई मुद्दों पर बोलते हैं. यह कार्यक्रम 2014 में शुरू हुआ था, जिस साल वह सत्ता में आए थे और तब से जारी है.

ये भी पढ़ें:-

बिहार में जाति आधारित गणना मामले की सुनवाई करने से SC का इनकार, कहा- 'हाईकोर्ट जाएं'

सांसद पद के लिए 'ऑटोमेटिक' अयोग्य : राहुल गांधी पर बोले महेश जेठमलानी

"जज अदालत में पेंडिंग मामलों पर नहीं दे सकते इंटरव्यू": अभिषेक बनर्जी की याचिका पर SC ने मांगी रिपोर्ट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Z1rH2hf

Suicide or rape-murder? Kaliaganj girl’s body still awaits funeral week after death

\ Suicide or rapemurder Kaliaganj girls body still awaits funeral week after death

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/r9TeWDw

Maruti Suzuki Fronx: 5 important questions answered

\ Maruti Suzuki Fronx important questions answered

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/wqKSnp4

Thursday, April 27, 2023

मानहानि मामला : राहुल गांधी की अपील पर गुजरात हाईकोर्ट 29 अप्रैल को करेगा सुनवाई

\

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस अपील पर गुजरात हाईकोर्ट 29 अप्रैल को सुनवाई करेगा, जिसमें ‘‘मोदी उपनाम'' वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाने के सूरत सत्र अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है. इस अपील पर हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश सुनवाई करेंगे.

हाईकोर्ट द्वारा गुरुवार को प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, राहुल गांधी की अपील पर न्यायमूर्ति हेमंत पी. 29 अप्रैल को सुनवाई करेंगे.

इससे पहले 26 अप्रैल को राहुल गांधी के वकील पीएस चंपानेरी ने न्यायमूर्ति गीता गोपी की अदालत के समक्ष मामले का उल्लेख किया था. हालांकि, न्यायमूर्ति गोपी ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था.

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी.

फैसले के बाद गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

सूरत की सत्र अदालत ने कांग्रेस नेता को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी अर्जी 20 अप्रैल को खारिज कर दी थी. गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/makzh8n

60-year-old man arrested in Indore for sending death threat to Rahul Gandhi

\ yearold man arrested in Indore for sending death threat to Rahul Gandhi

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/rsLeGpb

7 Rajasthan cops injured after miscreants open fire during raid in Udaipur

\ Rajasthan cops injured after miscreants open fire during raid in Udaipur

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/VJF9B8N

UP: मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

\

प्रयागराज शहर के चकिया निवासी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उमर समेत छह लोगों के खिलाफ थाना खुल्दाबाद में रंगदारी मांगने और जान से मारने के इरादे से हमले का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि धूमनगंज थाने में बुधवार को अली अहमद, उमर, आसाद कालिया, ऐस्तेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नसरत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 307, 147, 364, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.

प्राथमिकी में कहा गया है, चकिया निवासी मोहम्मद मुस्लिम ने वर्ष 2006 में जमीन की प्लॉटिंग और निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, तभी से माफिया अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ और इनके गुर्गे आए दिन जमीन पर कब्जा करके बेचने और रंगदारी मांगने का कार्य करते थे.

इसमें कहा गया है कि अतीक के डर से मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज छोड़कर लखनऊ चला गया, लेकिन अतीक के गुर्गे लगातार धमकी देकर रंगदारी वसूलते रहे. इसके अनुसार, मोहम्मद मुस्लिम की एक जमीन देवघाट गांव में है जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है, इस जमीन को जबरदस्ती अतीक के बेटे अली और उमर के नाम लिखने के लिए असाद कालिया कई बार लखनऊ आकर धमकी दी.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि मोहम्मद मुस्लिम किसी काम से इलाहाबाद आया था, तभी चकिया तिराहे पर आसाद कालिया, उमर, अली, अतीक का गनर ऐहतेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नसरत ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते हुए उसे घेर लिया और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अतीक के कार्यालय में ले गए और कमरे में बंद करके मारा पीटा और जान से मारने का प्रयास किया.

इसमें मोहम्मद मुस्लिम द्वारा आरोपियों को एक करोड़ बीस लाख रुपये रंगदारी दिए जाने का भी उल्लेख किया गया है और साक्ष्य के तौर पर बातचीत की रिकार्डिंग और व्हाट्सऐप संदेश प्रस्तुत करने की बात कही गई है.

उल्लेखनीय है कि गत 15 अप्रैल को चिकित्सा जांच के लिए काल्विन अस्पताल ले जाते समय अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड में नामजद थे. वहीं, अतीक के एक बेटे असद की झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई. अतीक का एक बेटा उमर लखनऊ जेल में, जबकि दूसरा बेटा अली नैनी जेल में निरुद्ध है. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Bz48grY

Made coffee with toilet water...: Actor recounts time in Sharjah jail

\ Made coffee with toilet water Actor recounts time in Sharjah jail

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/h6PBsnN

Wednesday, April 26, 2023

Video: बंदर से मस्ती करना लड़की को पड़ा महंगा, बाल खींचकर सिखाया सबक

\

Monkey Viral Video: कई जानवर स्वभाव से शांत होते हैं, तो कुछ काफी खूंखार. वहीं कुछ काफी चंचल भी होते हैं जैसे बंदर, यह कब खेलते-खेलते गुस्से में आ जाएं कह नहीं सकते. खासकर तब जब ये पिंजरे में हों. पिंजरे में बंद किसी भी जानवर से छेड़खानी करना भारी पड़ सकता है. बावजूद इसके लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुछ लोग अपने इस कारनामे के कारण, खुद अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, जिसमें एक लड़की को बंदर से पंगा लेना महंगा पड़ता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की को चिड़ियाघर के अंदर बंदर को परेशान करते देखा जा रहा है, जिसके बाद बंदर उस लड़की को ऐसा सबक सीखाता है, जिसके बारे में शायद उसने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. यह बात तो सब जानते हैं कि, बंदरों को उनकी बदमाश प्रवृत्तियों के लिए जाना जाता है. अगर कोई चीज उनके मन मुताबिक न हो, तो वह उसे खराब भी कर सकते हैं. कई बार तो वो लोगों को ऐसा सबक सीखा देते हैं, जो उन्हें जीवनभर याद रहता है, जैसा कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में एक लड़की को चिड़ियाघर में एक बंदर को परेशान करते और उस पर हाथ चलाते देखा जा रहा है. ऐसा होने पर बंदर काफी चिढ़ जाता है और लड़की के नजदीक आते ही मौका पाकर उसके सिर के बाल पकड़ लेता है.

वीडियो में आगे बंदर लड़की के बालों को अपने हाथों से खींचता नजर आ रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कई लोग लड़की की मदद के लिए आगे आते दिखाई देते है, जो बंदर को डरा कर वहां से पीछे हटने को मजबूर करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

* ""'Video:'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' चंद मिनट में 'मौत को दी मात' देकर इस तरह बचाई जान
* 'कभी देखा है किसी पक्षी को स्मोकिंग करते? ट्विटर पर वायरल हुआ हैरान कर देने वाला Video
* "Video: ग्रैविटी ने बदल दी पानी की चाल, इस शहर में ऊपर की ओर बहता पानी

देखें वीडियो- बच्चों के पार्क में घुसा हाथी, फिर क्या हुआ देखें



from NDTV India - Latest https://ift.tt/IWxN7jF

खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों से लड़ने में SCO सदस्य निभाएंगे अहम भूमिका: भारत

\

भारत ने बुधवार को कहा कि ऐसे समय पर, जब दुनिया “बढ़ती आर्थिक मंदी” की चुनौतियों का सामना कर रही है, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सदस्यों के बीच घनिष्ठ सहयोग खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा जैसी चुनौतियों का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

एससीओ अंतरबैंक कंसोर्टियम (एससीओ आईबीसी) की 19वीं बैठक को संबोधित करते हुए वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी ने यह भी कहा कि भारत खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की चुनौतियों को कम करने में योगदान देता रहा है.

उन्होंने कहा, “आज, जब दुनिया एक आसन्न आर्थिक मंदी की चुनौतियों का सामना कर रही है, एससीओ सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की चिंताओं जैसी वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”

इन चुनौतियों को कम करने में भारत के योगदान के तहत, भारत के प्रधानमंत्री ने वैश्विक मिशन ‘एलआईएफई' (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरॅनमेंट) शुरू किया है - जो पर्यावरण के लिए अनुकूल जीवन शैली से संबंधित है. उन्होंने कहा कि एलआईएफई प्रचलित मौजूदा नासमझी भरी और विनाशकारी खपत से नियंत्रित उपयोग और निस्तारण की अर्थव्यवस्था की जगह, एक चक्रीय अर्थव्यवस्था को पोषित करता है जिसे संसाधनों के सचेत उपयोग द्वारा परिभाषित किया जाएगा.

जोशी ने कहा कि ‘रिड्यूस, रीयूज एंड रीसायकल' और चक्रीय अर्थव्यवस्था की अवधारणा वर्षों से भारतीय जीवन शैली का हिस्सा रही है, तथा मिशन एलआईएफई में प्रकृति के संरक्षण से जुड़ी हर उस जीवनशैली को शामिल किया जाएगा जिसे हमारे पूर्वजों ने अपनाया था और जिसे आज हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनाया जा सकता है.

उन्होंने अपील की कि एससीओ के सदस्य देशों को “बुनियादी ढांचे में लचीलेपन” को एकीकृत करना चाहिए.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “भारत का झुकाव एक टिकाऊ और लचीले बुनियादी ढांचे के निर्माण की ओर है.”



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gjyrNEo

‘ATM Baba’ in Bihar gives crash-course in breaking ATMs to thieves in UP

\ ATM Baba in Bihar gives crashcourse in breaking ATMs to thieves in UP

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/7LDzXmG

विपक्ष के नेता के रूप में, जेटली सरकार का पक्ष सुनते थे: उपराष्ट्रपति धनखड़

\

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दिवंगत अरुण जेटली सरकार के पक्ष को सुनते थे. दूसरे दृष्टिकोण को भी स्वीकार करते थे. यह नजरिया आज ‘‘100 प्रतिशत'' नदारद है. उन्होंने यह भी कहा कि जेटली की ‘‘सबसे बड़ी विफलताओं'' में से एक यह है कि वह ‘‘कभी एक भी दुश्मन नहीं बना सके.''

उपराष्ट्रपति ने जेटली की पत्नी संगीता जेटली की मौजूदगी में ‘पहली अरुण जेटली स्मृति परिचर्चा' के समापन पर ये टिप्पणियां कीं. धनखड़ ने कहा, ‘‘राज्यसभा के सभापति के रूप में मैं उन्हें हर दिन याद करता हूं. अगर आप राजनीतिक परिदृश्य को देखें, तो आपको दूसरे अरुण जेटली नहीं मिलेंगे.''

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में, उन्हें ‘‘एक सख्त मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) का सामना करना पड़ा था.'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह (बनर्जी) भी जेटली की प्रशंसक थीं. जेटली ने इस तरह की प्रतिष्ठा अर्जित की थी.''

पिछले साल उपराष्ट्रपति चुने जाने से पहले धनखड़ तीन साल तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे थे. धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में जेटली सरकार का पक्ष सुनते थे. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा आश्वस्त रहती थी कि अगर तर्कसंगत बात है, तो उसका समर्थन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में, जेटली के लिए उनकी सीट के अलावा कुछ भी नहीं बदला था. उन्होंने कहा कि उनकी विनम्रता और बढ़ गई थी. कार्यक्रम का आयोजन यहां श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने किया था.


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/436LhyO

I am coronavirus for BJP and RSS, says Congress MP Digvijaya Singh

\ I am coronavirus for BJP and RSS says Congress MP Digvijaya Singh

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/lJcFvxj

Tuesday, April 25, 2023

मैंगो पानी पुरी के बाद अब मार्केट में आया मैंगो पिज्जा, VIDEO देख भड़की पब्लिक!

\

Mango Pizza Viral Video: खाने के शौकीनों को तरह-तरह के नए-नए फूड डिशेज खाना पसंद होता है, इसके लिए वह रोजाना कुछ न कुछ खास ट्राई करते ही रहते हैं. वहीं अब खाने के शौकीनों के लिए फूड वेंडर्स नए और रोमांचक व्यंजन बनाते हुए कई बार कुछ अजीब फ़ूड एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में आम पिज्जा बनते देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, कुछ समय पहले ही आए आम पानी पुरी के अजीबोगरीब फ़ूड एक्सपेरिमेंट को लोग भूले भी नहीं थे कि, मार्केट में आम पिज्जा ने एंट्री ले ली. वहीं फलों के राजा से जुड़े इस विचित्र फ्यूजन डिश ने लोगों को खुश करने की जगह थोड़ा नाराज कर दिया है. हाल ही में सामने आए इस वीडियो में एक शख्स आम पिज्जा बनाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवे आसमान पर है. वीडियो की शुरुआत में पिज़्ज़ा बेस तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए आम के गूदे से सॉस तैयार किया गया है. वीडियो में आगे एक शख्स पिज्जा पर एक गोलाकार पैटर्न में पतले कटे हुए आम के टुकड़ों को जमाता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही ब्रश की मदद से इसे मीठी चटनी के साथ कोट कर रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर यह वीडियो bombayfoodie_tales नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पेज बॉम्बेफूडीटेल्स पर कैप्शन के साथ साझा किया गया है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं.
 

दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Gkc29px

दिल्ली में कोरोना के हजार से ज्यादा नए मामले आए, संक्रमण से हुई 6 की मौत

\

दिल्ली में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 1095 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 6 मरीजों की मौत भी हुई है. राजधानी में मंगलवार को संक्रमण की दर 22.74 फीसदी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों से इस बात पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,35,156 हो गई और छह मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,606 हो गई है.

वहीं, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,975 बिस्तरों में से फिलहाल 318 पर मरीज भर्ती हैं. इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 मामले सामने आये थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही थी.

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई थी. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1 मरीज़ की मौत का प्राइमरी कारण कोरोना नहीं है, जबकि 1 मरीज़ की मौत की डीटेल का अभी इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 14 दिनों की तुलना में सबसे कम मामले सामने आए थे. हालांकि संक्रमण दर में गिरावट देखने को नहीं मिली है. राजधानी में संक्रमण दर अभी  29.42 फीसदी के खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई थी. और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है. वहीं, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,974 बिस्तरों में से फिलहाल 371 पर मरीज भर्ती हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/2pD7BGz

VIDEO: आसमान में दिखा खौफनाक मंजर, प्लेन में अचानक से उठा धुंआ, मच गई अफरा-तफरी

\

बीते कुछ सालों से बड़ी संख्या में प्लेन क्रैश होने के मामले सामने आए हैं. अकेले पिछले साल ग्लोबल लेवल पर 12 प्लेन क्रैश हुए थे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक प्लेन में धुंआ उठता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, जिस हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, उसके मुताबिक, पायलट ने इस प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा दी है, लेकिन वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि कैसे इस परिस्थिति में सफर कर रहे लोग खौफजदा हो गए थे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक प्लेन के अंदर धुआं उठ रहा है और यात्री चिल्ला रहे हैं. इस बीच शायद कुछ यात्रियों की तबियत भी खराब हुई है, क्योंकि धुंए के बीच खांसने की आवाजें भी आ रही हैं. शेयर करने वाले सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक, प्लेन में यह स्थिति इंजन में कुछ कमी के चलते हुई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए प्लेन को सुरक्षित लैंड करवाया और किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं हुई.

यहां देखें पोस्ट

देख चुके हैं 1 मिलियन से ज्यादा लोग

इस खतरनाक वीडियो को OddIy Terrifying नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है, जिसे अभी तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस बीच वीडियो पर कई सारे लोगों ने कमेंट्स कर घटना पर हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, 'यह धुंआ नहीं वेपर हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इतनी गंभीर स्थिति में भी मास्क नीचे क्यों नहीं आए.'

दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र



from NDTV India - Latest https://ift.tt/yfKSO8x

गुटखा पाबंदी मामले में तमिलनाडु सरकार को राहत, SC ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

\

गुटखा पाबंदी मामले में तमिलनाडु सरकार को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. यानी तमिलनाडु में अभी गुटखा पर बैन रहेगा. तमिलनाडु सरकार के 2018 में जारी अधिसूचना को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. उस अधिसूचना के तहत गुटखा, पान-मसाला और अन्य तंबाकू उत्पादों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई थी.
 
इससे पहले गुटखा पर पाबंदी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप कोई अमृत थोड़े ही बेच रहे हैं. गुटखा बिक्री पर स्थाई पाबंदी क्यों नहीं लगाते? 

कपिल सिब्बल ने दिया था जवाब
इसपर तमिलनाडु सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि रोक नहीं लगा सकते, क्योंकि निर्माता कंपनियां पान-मसाला और गुटखा अलग-अलग पाउच में बेचती हैं. लोग अलग-अलग पुड़िया खरीदते हैं और मिलाकर गुटखा बना लेते हैं. अब आप ही बताइए तंबाकू और पान मसाले की खरीद-फरोख्त पर कैसे पाबंदी लगाई जाय?

मद्रास हाईकोर्ट ने रद्द की थी अधिसूचना
दरअसल, मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की उस अधिसूचना को रद्द कर दिया; जिसमें गुटखा, पान मसाला, चबाने वाली तंबाकू जैसे उत्पाद की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगा दी थी. मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. जस्टिस केएम जोसफ और जस्टिस बी वी नागरत्ना की पीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा था कि हर साल ऐसी अधिसूचना जारी करने के बजाय स्थायी रूप से पाबंदी क्यों नहीं लगा देते? ये कोई अमृत थोड़े ही है?

कोर्ट ने और क्या कहा था?
जस्टिस केएम जोसफ और जस्टिस बी वी नागरत्ना की पीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा कि हर साल ऐसी अधिसूचना जारी करने के बजाय स्थाई रूप से पाबंदी क्यों नहीं लगा देते? ये कोई अमृत थोड़े ही है? इसके जवाब में कपिल सिब्बल ने कहा, 'लोग हर बार अलग-अलग पुड़िया खरीदते हैं और इसे मिलाकर गुटका बना लेते हैं. अब आप ही बताइए तंबाकू और पान मसाले की खरीद फरोख्त पर कैसे पाबंदी लगाई जाए?' 

राज्य सरकार ने 2013 में ये पाबंदी लगाई थी, लेकिन यह अस्थाई तौर पर थी. हर साल सरकार इसे साल भर के लिए विस्तार करती है. फिर वही कोर्ट कचहरी की कवायद होती है. 

गुटखा निर्माताओं ने दी थी ये दलीलें
गुटखा निर्माताओं की ओर से सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य आपातकाल में ही इनकी खरीद बिक्री पर अस्थाई पाबंदी लगाई जा सकती है. पूर्ण पाबंदी मौजूदा कानूनी फ्रेमवर्क के तहत नहीं हो सकता. ये अधिसूचना उसके बाहर है. पान-मसाला, गुटका और तंबाकू उत्पाद के एक अन्य निर्माता और पक्षकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा कि 2006 के उस एक्ट पर आधारित अधिसूचना तो वर्षों पहले ही कब की बेअसर हो चुकी है. अब उसके आधार पर हर साल पाबंदी की अधिसूचना जारी करना स्वीकार्य नहीं है.
 
इस पर तमिलनाडु सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने जवाब दिया कि हर साल यही दलीलें देना भी तो उचित नहीं है, क्योंकि ये उत्पाद साल बीतने के बाद भी जनता की सेहत के लिए उतने ही खतरनाक हैं. क्या साल बीतने के इन उत्पादों के सेवन से कैंसर का खतरा भी खत्म हो जाता या टल जाता है? ये कैसी दलील दी जा रही है. 

जस्टिस नागरत्ना ने पूछा कि आप सीधे नहीं कर पा रहे तो घुमा फिरा कर पाबंदी लगा रहे हैं! सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट ने इसे फूड प्रोडक्ट माना है तो हमने एफएसए के तहत इसे नियमित किया है. इस पर वैद्यनाथन ने फिर दलील दी कि हाईकोर्ट ने गुटका को खाद्य उत्पाद माना है, लेकिन तंबाकू नहीं. 

सिब्बल ने दिए थे ये तर्क
सिब्बल ने अपील की कि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को इस अधिकार और छूट का आदेश पारित कर दे कि राज्य में पान मसाला और तंबाकू अलग-अलग बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है. सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि FSA की धारा 30(2)(a) के मुताबिक ये पाबंदी सिर्फ स्वास्थ्य आपातकाल में ही मान्य है. सामान्य हालात में नहीं. 

सिब्बल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 2016 में राज्य में तंबाकू उत्पाद पर बैन का आदेश जारी कर चुका है. हम नहीं चाहते कि हाईकोर्ट उस आदेश की राह में रोड़े अटकाए. हालांकि, पीठ ने इतने वाद-विवाद और संवाद के बाद भी कोई आदेश पारित नहीं किया. इस मसले पर 18 अप्रैल की सुबह ही पहले मुकदमे के तौर पर सुनवाई जरूर तय कर दी गई. 

ये भी पढ़ें:-

उत्तराखंड सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर लगाया प्रतिबंध, जानिए और किन राज्यों में किया जा चुका है बैन

जीएसटी काउंसिल गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने पर करेगी विचार



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Sfwr84G

Hard work and YouTube: How a hardware store owner's son topped UP Board Class 12

\ Hard work and YouTube How a hardware store owners son topped UP Board Class

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/snQBmXk

Monday, April 24, 2023

महा विकास अघाड़ी की एकता पर शरद पवार की टिप्पणी से अटकलों को मिली हवा

\

महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी के घटकों की एकता पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी ने राज्य के राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है. यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) का महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 2024 का चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा, पवार ने रविवार को कहा, “मिलकर काम करने की इच्छा है, लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती है. सीट आवंटन, और कोई मसला है या नहीं, इन सब पर अभी बात नहीं हुई है, तो मैं आपको कैसे बता सकता हूं.” पवार ने स्पष्ट किया कि वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ बैठक के दौरान, आंबेडकर के नेतृत्व वाले संगठन के एमवीए में शामिल होने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा, “हमारी बातचीत केवल कर्नाटक विधानसभा चुनाव की कुछ सीटों को लेकर थी.”

पवार एमवीए की रैलियों में शामिल नहीं होंगे
मराठी समाचार चैनल एबीपी माझा ने सोमवार को पवार अनौपचारिक रूप से यह कहते हुए उद्धृत किया कि उन्होंने एमवीए पर टिप्पणी की, क्योंकि एमवीए घटकों के बीच सीट वितरण पर कोई स्पष्टता नहीं है, और इसमें कुछ और नहीं समझा जाना चाहिए. चैनल ने एनसीपी सूत्रों के हवाले से यह भी कहा कि पवार एमवीए की रैलियों में शामिल नहीं होंगे. राकांपा नेता और उनके भतीजे अजित पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच पवार की यह टिप्पणी आई है. अजीत पवार ने कहा है कि वह अपनी आखिरी सांस तक एनसीपी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन उनके स्पष्टीकरण से अटकलों को खत्म करने में खासी मदद नहीं मिली. 2024 के चुनावों से पहले एमवीए एकता पर शरद पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा, “पवार एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. जब वह कोई बयान देते हैं तो उसका महत्व होता है और वह जो भी कहते हैं, उसे गंभीरता से लेना होता है.” वहीं संजय राउत ने यह भी दावा किया कि पर्दे के पीछे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदलने की गतिविधियां चल रही हैं, “क्योंकि शिंदे वह हासिल करने में विफल रहे हैं, जो भाजपा चाहती थी.”

"जल्द ही शिंदे को बदल दिया जाएगा”
राउत ने कहा, “वे (भाजपा) हमारी (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली) सरकार को गिराना चाहते थे, इसलिए उनका (शिंदे का) इस्तेमाल किया गया. अब उनका मकसद पूरा हो गया है, इसलिए जल्द ही शिंदे को बदल दिया जाएगा.” महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ आगे बढ़ेगी, जो एमवीए गठबंधन में रहेंगे. उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “कांग्रेस की भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा विरोधी दल एक साथ लड़ें. गठबंधन में अन्य दलों की भूमिका अलग हो सकती है.” पटोले ने कहा, “हम यह नहीं पूछ रहे हैं कि किसी के दिमाग में क्या है.” उन्होंने राकांपा की अंदरूनी राजनीति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पटोले ने कहा, “यहां तक कि शरद पवार भी इस मुद्दे पर नहीं बोलते हैं तो मैं कैसे टिप्पणी कर सकता हूं.”

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/OJlzAdK

फ्रांस ने सूडान से पांच भारतीय नागरिकों सहित अन्य लोगों को निकाला

\

फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत पांच भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नागरिकों को बाहर निकाला है. नयी दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास ने सोमवार को कहा कि भारत सहित 28 देशों के 388 लोगों को बाहर निकाला गया है. दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस का निकासी अभियान जारी है. कल रात दो सैन्य विमानों से भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के 388 लोगों को बाहर निकाला गया.''

रविवार को सऊदी अरब ने कहा कि उसने घनिष्ठ संबंध रखने वाले देशों और मित्र राष्ट्रों के 66 नागरिकों को सूडान से सुरक्षित रूप से निकाला है, जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं. वहीं, फ्रांसिसी राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सूडान से फ्रांस के निकासी अभियान के दौरान अन्य लोगों के साथ-साथ पांच भारतीय नागरिक निकाले गए. उन्होंने बताया कि फ्रांस का निकासी अभियान शनिवार को शुरू हुआ और इन लोगों को जिबूती स्थित फ्रांसीसी सैन्य अड्डे से फ्रांस की वायु सेना के ए400एम विमान से बाहर निकाला गया.

ज्ञात हो कि सूडान में, वहां की सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, भारत ने हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को इस अफ्रीकी देश से सुरक्षित रूप से निकालने की अपनी आकस्मिक योजना के तहत जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान उड़ान भरने के लिए तैयार रखे हैं. साथ ही, भारतीय नौसेना के एक जहाज को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह पर रखा गया है.

गत शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूडान से 3000 से अधिक भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने की आकस्मिक योजनाओं की तैयारी के लिए निर्देश दिये थे. गत बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ सूडान में स्थिति पर चर्चा की थी.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/f76lJTH

कोलकाता में बेटी की लाश के साथ रहती मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग महिला

\

शहर के बिजॉयगढ़ इलाके के दक्षिणी हिस्से में सोमवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग महिला अपने घर में अपनी 38 वर्षीय बेटी की लाश के साथ मिली. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिजॉयगढ़ इलाके में आवासीय भवन की दूसरी मंजिल पर एक फूड डिलीवरी बॉय के फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत के बाद जादवपुर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मी घर के अंदर दाखिल हुए तो बुजुर्ग महिला दीपाली बसु (68) को अपनी बेटी संचिता बसु (38) के शव के पास बैठा पाया.

आईपीएस अधिकारी ने कहा, "महिला अपनी मां के साथ रह रही थी और दोनों किसी तरह के मानसिक विकार से पीड़ित थे. हमने महसूस किया कि मां ने कभी भी अपनी बेटी की मौत के बारे में किसी को नहीं बताया. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जब एक फूड डिलीवरी बॉय ने फ्लैट से दुर्गंध आने पर अलार्म बजाया. “

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मां-बेटी की जोड़ी के पास आय का कोई स्रोत नहीं था और उनका एक रिश्तेदार उन्हें खाना भेजा करता था. उन्होंने कहा, ''ऐसा लगता है कि बेटी की मौत 2-3 दिन पहले हुई थी.'' पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया. इस घटना ने रॉबिन्सन स्ट्रीट मामले की यादें ताजा कर दीं, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर पार्थ डे ने अपनी बहन देबजानी डे और दो पालतू कुत्तों के कंकालों के साथ छह महीने बिताए थे. 10 जून, 2015 को खुद को आग लगाने वाले उसके पिता अरबिंदा डे की मौत की जांच के दौरान पुलिस को इस मामले का पता चला. 

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/u8LI41d

"हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं", MP वन विभाग ने 2 चीतों की मौत के बाद केंद्र से वैकल्पिक स्थान की मांग की

\

मध्य प्रदेश वन विभाग ने केंद्र से कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में लाये गये चीतों के लिए संसाधन एवं जगह की कमी का हवाला देते हुए उनके लिए एक वैकल्पिक स्थल की मांग की है. उल्लेखनीय है कि केएनपी में एक महीने से भी कम समय में दो चीतों की मौत हो गई है. प्रदेश के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पिछले साल सितंबर से नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से दो जत्थों में लाए गए 20 चीतों के रख-रखाव के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन (लॉजिस्टिक सपोर्ट) नहीं है.

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘हमें चौबीस घंटे एक चीते पर नजर रखने के लिए नौ कर्मचारियों की आवश्यकता है. हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं.'' चीतों के लिए जगह की कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा गौण है, हमें ‘न केवल जगह, बल्कि बहुत सारे संसाधनों की आवश्यकता है. गौरतलब है कि चीता पुनर्स्थापन परियोजना के तहत चीतों को केएनपी में लाये जाने से पहले कुछ विशेषज्ञों ने वहां जगह की कमी को लेकर संदेह जताया था. केएनपी का ‘कोर एरिया' 748 वर्ग किलोमीटर और बफर जोन 487 वर्ग किलोमीटर है.

एक दिन पहले रविवार को केएनपी में एक महीने से भी कम समय में दूसरे चीते की मौत हो गई. जिस चीते की मौत हुई उसका नाम उदय था और वह छह साल का था. उसे इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से स्थानांतरित किया गया था. एक अधिकारी ने बताया था कि इस चीते की मौत के सही कारण की जानकारी अभी नहीं मिली है. इस घटना को महत्वाकांक्षी चीता पुनर्स्थापन परियोजना के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. चीता पुनर्स्थापन परियोजना के तहत सितंबर 2022 में नामीबिया से आठ चीतों और इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के केएनपी में स्थानांतरित किया गया था.

नामीबिया के आठ चीतों में से साशा नाम के एक चीते की 27 मार्च को केएनपी में गुर्दे की बीमारी के कारण मौत हो गई. उसकी उम्र साढ़े चार साल से अधिक थी. सियाया नाम के एक अन्य चीता ने हाल ही में केएनपी में चार शावकों को जन्म दिया. इसके अलावा, चीता ओबान, जिसका नाम अब पवन रखा गया है, कई बार भटक कर केएनपी से बाहर निकल चुका है. मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जे एस चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनके विभाग ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) को पत्र लिखकर चीतों के लिए वैकल्पिक स्थान का अनुरोध किया है. एनटीसीए भारत में चीता पुनर्स्थापन परियोजना की निगरानी कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ दिन पहले पत्र लिखा है.'' वन अधिकारियों के अनुसार पत्र में मांग की गई है कि केंद्र चीतों के लिए वैकल्पिक स्थल पर निर्णय ले. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर हम मध्य प्रदेश में गांधी सागर अभयारण्य या नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य जैसे अपने स्थलों को चीतों के लिए वैकल्पिक स्थलों के रूप में विकसित करना शुरू करते हैं, तो इसमें क्रमश: दो साल और तीन साल लगेंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को प्रमुख भूमिका निभानी है. हमें आगे बढ़ने के लिए केंद्र से एक नोट की आवश्यकता है. हमें केंद्र से हस्तक्षेप की सख्त जरूरत है. अगर वे निर्णय नहीं लेते हैं, तो यह चीता परियोजना के हित के लिए हानिकारक होगा.'' अधिकारी ने कहा, ‘‘हम केएनपी में सभी 18 चीतों को जंगल में नहीं छोड़ सकते.'' कुछ वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार एक चीता को 100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की आवश्यकता होती है.

हालांकि, केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा, ‘‘चीता सात दशक पहले भारत से विलुप्त हो गया था. इस तथ्य को देखते हुए कि कोई भी नहीं जानता कि चीता को कितनी जगह की आवश्यकता होती है. वास्तव में हम नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीतों के स्थानांतरण के बाद उनके बारे में सीख रहे हैं.'' 

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LzPjRGD

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...