Sunday, April 23, 2023

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए मामले, दो मरीजों की मौत

\

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए केस सामने आए. रविवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान दो कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25.69% है और एक्टिव केस 5578 हैं.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है. मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है.

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से फिलहाल 370 पर मरीज भर्ती हैं.

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी.

देश में आज सुबह समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते दिन कोरोना संक्रमण के 12000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के मामलों में कमी आई है. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 67,806 है, वहीं सक्रिय मामले 0.15% हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.66% है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,92,854 तक पहुंच गई. फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर (7.03%) है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (5.43%) है. पिछले 24 घंटों में 1,43,899 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 92.54 करोड़ परीक्षण किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/6fQjsqC

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...