महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी के घटकों की एकता पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी ने राज्य के राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है. यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) का महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 2024 का चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा, पवार ने रविवार को कहा, “मिलकर काम करने की इच्छा है, लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती है. सीट आवंटन, और कोई मसला है या नहीं, इन सब पर अभी बात नहीं हुई है, तो मैं आपको कैसे बता सकता हूं.” पवार ने स्पष्ट किया कि वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ बैठक के दौरान, आंबेडकर के नेतृत्व वाले संगठन के एमवीए में शामिल होने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा, “हमारी बातचीत केवल कर्नाटक विधानसभा चुनाव की कुछ सीटों को लेकर थी.”
पवार एमवीए की रैलियों में शामिल नहीं होंगे
मराठी समाचार चैनल एबीपी माझा ने सोमवार को पवार अनौपचारिक रूप से यह कहते हुए उद्धृत किया कि उन्होंने एमवीए पर टिप्पणी की, क्योंकि एमवीए घटकों के बीच सीट वितरण पर कोई स्पष्टता नहीं है, और इसमें कुछ और नहीं समझा जाना चाहिए. चैनल ने एनसीपी सूत्रों के हवाले से यह भी कहा कि पवार एमवीए की रैलियों में शामिल नहीं होंगे. राकांपा नेता और उनके भतीजे अजित पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच पवार की यह टिप्पणी आई है. अजीत पवार ने कहा है कि वह अपनी आखिरी सांस तक एनसीपी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन उनके स्पष्टीकरण से अटकलों को खत्म करने में खासी मदद नहीं मिली. 2024 के चुनावों से पहले एमवीए एकता पर शरद पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा, “पवार एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. जब वह कोई बयान देते हैं तो उसका महत्व होता है और वह जो भी कहते हैं, उसे गंभीरता से लेना होता है.” वहीं संजय राउत ने यह भी दावा किया कि पर्दे के पीछे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदलने की गतिविधियां चल रही हैं, “क्योंकि शिंदे वह हासिल करने में विफल रहे हैं, जो भाजपा चाहती थी.”
"जल्द ही शिंदे को बदल दिया जाएगा”
राउत ने कहा, “वे (भाजपा) हमारी (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली) सरकार को गिराना चाहते थे, इसलिए उनका (शिंदे का) इस्तेमाल किया गया. अब उनका मकसद पूरा हो गया है, इसलिए जल्द ही शिंदे को बदल दिया जाएगा.” महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ आगे बढ़ेगी, जो एमवीए गठबंधन में रहेंगे. उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “कांग्रेस की भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा विरोधी दल एक साथ लड़ें. गठबंधन में अन्य दलों की भूमिका अलग हो सकती है.” पटोले ने कहा, “हम यह नहीं पूछ रहे हैं कि किसी के दिमाग में क्या है.” उन्होंने राकांपा की अंदरूनी राजनीति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पटोले ने कहा, “यहां तक कि शरद पवार भी इस मुद्दे पर नहीं बोलते हैं तो मैं कैसे टिप्पणी कर सकता हूं.”
ये भी पढ़ें-
- विपक्षी एकता को मजबूती देने में जुटे नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से की मुलाकात
- भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक, पहलवानों के धरने के बीच आया फैसला
- देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के 'डेथ वारंट' वाले बयान पर किया पलटवार
from NDTV India - Latest https://ift.tt/OJlzAdK
No comments:
Post a Comment