दिल्ली में व्यस्त सड़कों पर तांगों को तेज रफ्तार से दौड़ाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की ही. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली में तांगों से सड़कों पर स्टंट करने के मामले में पहली बार चालान किया गया है.
दिल्ली के कमला मार्केट थाने के इलाके में कई वाहनों के बीच तेज रफ्तार से दौड़ते तांगों का वीडियो आज सामने आया. यह वीडियो 23 अप्रैल की दोपहर का बताया जा रहा है. जैसे ही इस वीडियो की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने तांगों को दौड़ाने वाले और साथ में टू व्हीलर पर चल रहे तांगे वालों के सथियों के खिलाफ एक्शन लिया.
दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर तांगा दौड़ाने वालों के खिलाफ पहली बार एक्शन,10 गिरफ्तार pic.twitter.com/BQWJBGCzF1
— NDTV India (@ndtvindia) April 23, 2023
दिल्ली पुलिस ने सड़क पर बेलगाम तांगों को भगाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने चार घोड़ों और चार तांगों को अपने कब्जे में ले लिया है. तीन टू व्हीलर भी सीज किए गए हैं. तांगों को दौड़ाने वालों के खिलाफ IPC की धारा 289, 268, 188 और Prevention of Cruelty to Animals Act के तहत FIR दर्ज की गई है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/IfxQpgJ
No comments:
Post a Comment