Sunday, April 23, 2023

अमृतपाल ने अकाल तख्त के जत्थेदार की सलाह पर पुलिस के सामने समर्पण किया : अकाली दल का दावा

\

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने रविवार को दावा किया कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सलाह पर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. शिअद ने एक बयान में कहा, ‘‘वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने जिस शांतिपूर्ण तरीके से खुद को कानून के हवाले किया, उसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए और निर्दोष सिखों के खिलाफ मुकदमा चलाना तथा उनका उत्पीड़न तत्काल बंद करना चाहिए.''

सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त के जत्थेदार ने 25 मार्च को अमृतपाल को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा था. 

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को मोगा जिले के रोडे से रविवार को गिरफ्तार किया. वह एक महीने से अधिक समय से फरार था. 

बयान के मुताबिक, शिअद प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने खुद को कानून के हवाले कर दिया है, अब 'आप' नीत सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उसके इस मुद्दे पर ‘भय का माहौल' क्यों बनाया. 

चीमा ने आरोप लगाया, "पंजाब में 'आप' नीत सरकार की अब तक की कार्रवाइयों ने केवल दुनियाभर में सिख समुदाय को बदनाम करने का काम किया है. इसके अलावा, राज्य से पूंजी का पलायन हुआ है और पंजाबियों में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है. जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव भी भड़काया गया है."

चीमा ने कहा कि जिस तरह से पंजाबियों ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा और विभाजनकारी ताकतों को नकारा, यह साबित करता है कि वे सभी समुदायों के बीच शांति और भाईचारे के लिए खड़े हैं. 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पंजाब में ‘आप' नीत सरकार अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग करके और मीडिया तथा बुद्धिजीवियों पर आपातकाल जैसे प्रतिबंध लगाकर इस मुद्दे को तूल देने का प्रयास कर रही थी.''

ये भी पढ़ें :

* पंजाब में गिरफ्तार अमृतपाल सिंह को देश के दूसरे छोर पर डिब्रूगढ़ जेल क्यों भेजा गया?
* पत्नी की वजह से देश से बाहर नहीं भागा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह - सूत्र
* शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतपाल सिंह के बचाव में आगे आई, कोर्ट जाने की तैयारी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/MnesWK4

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...