Thursday, April 13, 2023

कर्नाटक चुनाव : टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी विधायक ने अब किया पार्टी उम्मीदवार का समर्थन

\

आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से गहरे तौर पर आहत उडुपी के विधायक रघुपति भट गुरुवार को इस सीट पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार यशपाल सुवर्णा के समर्थन में आगे आ गए. भाजपा नेतृत्व को राहत देते हुए उन्होंने सुवर्णा के साथ उडुपी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने घोषणा की कि वे चुनाव में 'निश्चित जीत' के लिए नए उम्मीदवार का प्रचार करेंगे.

उन्होंने कहा, "मैं चुनाव में हर स्तर पर यशपाल सुवर्णा के साथ रहूंगा." उन्होंने कहा कि उनके शुभचिंतकों सहित सभी पार्टी कार्यकर्ता आधिकारिक उम्मीदवार के लिए रैली करेंगे.

भट ने कहा कि उन्होंने बुधवार को कुछ शब्द कहे थे क्योंकि उन्हें पार्टी की सूची से बाहर होने का दुख है. उन्होंने कहा कि, "हमें दुख होता है जब हमारे माता-पिता हमें डांटते हैं, और हम उसका प्रतिकार करते हैं. हम बाद में उन्हीं की छत्रछाया में सोते हैं." 

भट ने कहा कि उनके शुभचिंतक भाजपा के भी शुभचिंतक हैं और उन्होंने अपने समर्थकों से उम्मीदवारी के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा बंद करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनका पार्टी में उज्ज्वल भविष्य है. मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ चर्चा करने के लिए और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, "कोई परेशानी नहीं है और इसलिए संकटमोचक की कोई जरूरत नहीं है."

उन्होंने उडुपी सीट से तीन बार चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए भाजपा को धन्यवाद दिया और कहा कि निराशा के लिए कोई जगह नहीं है.

भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार यशपाल सुवर्णा ने कहा कि वे भट द्वारा उडुपी में किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/zw8CQNu

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...