Friday, June 30, 2023

Spy Box Office Collection Day 1: बलवड ह जए सवधन एक क बद एक बलकबसटर दत ज रह ह सउथ क य सपरसटर 'सपई' न पहल दन कम डल इतन करड

\

साउथ सिनेमा की कई फिल्में बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड की फिल्मों पर हावी होती जा रही है. इनमें ज्यादातर कम बजट की फिल्में. साउथ की कई फिल्में कम बजट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म स्पाई है. स्पाई इस बकरीद के मौके पर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज होते के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. स्पाई में 'कार्तिकेय- 2' से सुर्खियां बटोर चुके एक्टर निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में हैं. 

फिल्म स्पाई के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन पूरी दुनिया में 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की है. निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ के आसपास बताया दा रहा है. ऐसे में फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग की हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि स्पाई ने अपने पहले दिन कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा से ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन इंडिया में 9.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

ऐसे में साउथ की फिल्म स्पाई बॉलीवुड की फिल्म सत्यप्रेम की कथा पर पहले ही दिन हावी हो गई है. खास बात यह है कि एक्टर निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय- 2' के बाद स्पाई दूसरी ऐसी फिल्म ने जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. इस फिल्म का निर्देशन गैरी बीएच ने किया है और इसका निर्माण के राजशेखर रेड्डी और चरणतेज उप्पलपति ने किया है. आपको बता दें कि फिल्म स्पाई लंबे समय से चर्चा में थी. जिसका निखिल सिद्धार्थ के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

'सत्यप्रेम की कथा' मूवी रिव्यू: स्ट्रॉन्ग एक्टिंग, वीक स्टोरी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fmMZAQw

This is like second birth for me : Bhim Army chief recalls Saharanpur attack

\ This is like second birth for me Bhim Army chief recalls Saharanpur attack

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/3QCDOat

Thursday, June 29, 2023

अमरक सपरम करट न यनवरसट एडमशन म नसल जतयत क उपयग पर लगई रक

\

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी एडमिशन में नस्ल और जातीयता के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे दशकों सकारात्मक भेदभाव कही जाने वाली पुरानी प्रथा को बड़ा झटका लगा है. फैसले से अफ्रीकी-अमेरिकियों व अन्य अल्पसंख्यकों को शिक्षा के अवसरों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने बहुमत की राय में लिखा, "छात्र के साथ एक व्यक्ति के रूप में उसके अनुभवों के आधार पर व्यवहार किया जाना चाहिए, नस्ल के आधार पर नहीं." कोर्ट के फैसले पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ''इसने हमें यह दिखाने का मौका दिया कि हम मेज पर एक सीट से कहीं अधिक योग्य हैं.''

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी किसी आवेदक के व्यक्तिगत अनुभव पर विचार करने के लिए स्वतंत्र है,  चाहे, उदाहरण के लिए अपने आवेदन को अकादमिक रूप से अधिक योग्य आवेदकों से अधिक महत्व देते हुए वे नस्लवाद का अनुभव करते हुए बड़े हुए हों. रॉबर्ट्स ने लिखा, लेकिन मुख्य रूप से इस आधार पर निर्णय लेना कि आवेदक गोरा है, काला है या अन्य है, अपने आप में नस्लीय भेदभाव है. उन्होंने कहा, "हमारा संवैधानिक इतिहास उस विकल्प को बर्दाश्त नहीं करता है."

कोर्ट ने एक एक्टिविस्ट ग्रुप स्टूडेंट्स फॉर फेयर एडमिशंस का पक्ष लिया. इस ग्रुप ने देश में उच्च शिक्षा के सबसे पुराने निजी और सार्वजनिक संस्थानों, खास तौर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और उत्तरी कैरोलिना यूनिवर्सिटी (UNC) पर उनकी एडमिशन की नीतियों को लेकर मुकदमा दायर किया था.

स्टूडेंट्स फॉर फेयर एडमिशंस ने दावा किया कि नस्ल-प्रेरित एडमिशन पॉलिसियां दो विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले समान या अधिक योग्य एशियाई अमेरिकियों के साथ भेदभाव करती हैं.

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मिशेल ओबामा ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए. इसके बाद उनके पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने उनके रिट्वीट करते हुए लिखा- ''अधिक न्यायपूर्ण समाज की दिशा में सकारात्मक विभेद (Affirmative action) कभी भी पूर्ण उत्तर नहीं था. लेकिन उन छात्रों की पीढ़ियों के लिए जिन्हें अमेरिका के अधिकांश प्रमुख संस्थानों से व्यवस्थित रूप से बाहर रखा गया था, इसने यह दिखाने का मौका दिया कि हम मेज पर एक सीट से कहीं अधिक योग्य हैं.''

हार्वर्ड और यूएनसी, कई अन्य प्रतिस्पर्धी अमेरिकी स्कूलों की तरह अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आवेदक की नस्ल या जातीयता को एक कारक मानते हैं. इस तरह की नीतियां 1960 के दशक में सिविल राइट्स मूवमेंट से उत्पन्न हुईं, जिनका उद्देश्य अफ्रीकी अमेरिकियों के खिलाफ उच्च शिक्षा में भेदभाव की रूढ़ि को बरकरार रखने में मदद करना था. गुरुवार का फैसला कंजरवेटिव की जीत है. कुछ लोगों ने तर्क दिया है कि सकारात्मक भेदभाव मौलिक रूप से अनुचित है. अन्य लोगों ने कहा है कि नीति की आवश्यकता पूरी हो गई है क्योंकि अश्वेतों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा के अवसरों में काफी सुधार हुआ है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wdEeQoP

चडगढ : बरश न खल नगर नगम क दव क पल पन भरन स सकटर 32 क असपतल म लग परशन

\

देश के कई राज्‍यों में जमकर मानसूनी बारिश हो रही है. कई जगहों पर यह बारिश लोगों के लिए भी आफत बन चुकी है. हालांकि चंडीगढ़ में कुछ ही देर की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की इमरजेंसी की तस्‍वीर सामने आई है, जिसके गेट पर पानी ही पानी है. आलम यह है कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के आने-जाने के लिए आपको पानी में से होकर ही गुजरना होगा. ऐसे में इमरजेंसी तक आने वाली एंबुलेंस पानी में आकर रुकती है और मरीजों को या तो स्‍ट्रेचर के जरिए या फिर पानी में से गुजरते हुए पैदल ही इमरजेंसी में जाना पड़ रहा है. 

चंडीगढ़ में जरा सी बारिश अस्‍पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए आफत बन गई है. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण इमरजेंसी में बारिश का पानी घुस गया. इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 
 
अस्‍पताल के इमरजेंसी गेट के साथ ही पूरे रास्‍ते पर पानी है. इसके चलते यहां अपने बीमार मरीजों को लेकर आने वाले  लोगों को काफी मुश्किल हो रही है. यहां तक की सुरक्षा गार्ड को भी पानी में खड़ा होना पड़ रहा है.  

अस्‍पताल में पानी भरने और आम लोगों को हो रही परेशानी के बाद अब इस पानी की निकासी की कोशिश शुरू की गई है. अस्‍पताल से पानी को निकाला जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि नगर निगम की ओर से बारिश से पहले पानी की निकासी करने वाले नालों की सफाई नहीं करवाई गई, जिसके चलते लोगों को यह दिन देखना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* चंडीगढ़ : वाहन सवार युवकों को सड़क पर स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भारी जुर्माना ठोका
* Chandigarh Police Bharti 2023: चंडीगढ़ पुलिस में ASI के 44 पद, बैचलर डिग्री वाले करें आवेदन, इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म
* पाकिस्तान से ड्रोन से आ रहे अवैध हथियारों के एक बडे सौदागर को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार



from NDTV India - Latest https://ift.tt/RNqe1Og

Watch | People use bulldozer to cross river in Kutch after heavy rain

\ Watch People use bulldozer to cross river in Kutch after heavy rain

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/qeGvCaz

Wednesday, June 28, 2023

लपत हई पनडबब टइटन म वसफट क बद मलब कनड क पस समदर क सतह पर आय

\

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए समुद्र में उतरने के बाद लापता हुई पनडुब्बी ‘टाइटन' में विस्फोट के बाद उसका मलबा सतह पर आ गया है. कैनेडियन ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन की तरफ से जारी एक वीडियो में बताया गया है कि बुधवार की सुबह न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से क्रेन द्वारा मलबे को लेकर लाया गया. 

गौरतलब है कि टाइटैनिक का मलबा केप कोड से करीब 1,450 किलोमीटर पूर्व और सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. एंग्रो कोर्प ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘एंग्रो में हम उनकी शीघ्र और सुरक्षित वापसी की दुआएं कर रहे हैं.'' इस पनडुब्बी पर सवार  लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सहित एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/dc8PiLx

Video: मधयपरदश म वयसन क हलकपटर न बढ वल नद म पड पर फस शखस क कय रसकय

\

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बाढ़ ग्रस्त बेनगंगा नदी में पेड़ पर फंसे 40 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को बचाया गया. बाढ़ में फंसे शख्स की पहचान शम्भू कहार के तौर पर हुई है.  अधिकारी ने बताया कि चार अन्य व्यक्ति भी पास के एक टापू पर फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन इस काम में परेशानी आ रही है. अधिकारी ने बताया कि जलस्तर अचानक बढ़ने के बाद पांच लोग खरपड़ियां गांव के पास नदी में फंस गए थे.

केवलारी के अनुविभागीय दंडाधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना के बारे में सतर्क होने के बाद इन फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए नागपुर (महाराष्ट्र) से वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया. दोपहर करीब 2.45 बजे हेलीकॉप्टर ने नदी के बीच में एक पेड़ पर फंसे एक व्यक्ति को बचाया.'' उन्होंने कहा कि टापू पर फंसे बाकी चार लोग सुरक्षित हैं.

अधिकारी ने बताया कि ईंधन की कमी के कारण हेलीकॉप्टर द्वारा बचाव कार्य रोकना पड़ा. उगली पुलिस थाने के प्रभारी सीएल सिंगमारे ने कहा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बचाए गए व्यक्ति की पहचान शंभू कहार के रुप में की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) चार अन्य व्यक्तियों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन नदी के पानी के तेज प्रवाह के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.''

केवलारी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) बी एफ गोठिया ने बताया कि एक महिला सहित चार लोग बुधवार सुबह सतधारा के पास अपने जानवरों को चराने गए थे, लेकिन ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी का पानी बढ़ गया और ये लोग फंस गए.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7KIkBlz

Shree Cement न टकस चर क आरप क कय खरज कह- IT टम क सरव म कर रह सहयग

\

श्री सीमेंट के कार्यालयों में इनकम टैक्स विभाग  (Income Tax Survey) सर्वे कर रहा है. आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद श्री सीमेंट पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. इस बीच श्री सीमेंट (Shree Cement) ने टैक्स चोरी (Tax Evasion) के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि श्री सीमेंट इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है. कंपनी की तरफ से आईटी टीम को सभी मदद और जानकारी मुहैया कराई जा रही हैं. कंपनी ने उन मीडिया रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया कि जिनमें बताया गया था कि इनकम टैक्स ने रिकॉर्ड खंगालने के बाद कितनी टैक्स चोरी पकड़ी है.

इनकम टैक्स के अधिकारियों ने राजस्थान के ब्यावर, रास और जयपुर में श्री सीमेंट की फैक्ट्रियों में सर्वे कर रही है. जयपुर की आयकर विभाग की टीम की श्री सीमेंट ग्रुप के 24 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी जारी है. जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. 

टैक्स चोरी की अटकलों को खारिज करते हुए कंपनी ने बयान जारी किया. बयान में कहा गया, "हम कॉर्पोरेट प्रशासन पर अपने मजबूत रिकॉर्ड और एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में अपनी भूमिका को दोहराना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स काल्पनिक हैं और हम कोई भी टिप्पणी करने से बचेंगे."

पूरे घटनाक्रम पर श्री सीमेंट की तरफ से NSE और BSE को पत्र लिखकर बताया गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा टैक्स चोरी का आंकड़ा भ्रामक है, क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे अभी भी जारी है. कंपनी के अधिकारी आयकर विभाग का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

23000 हजार करोड़ की टैक्स चोरी की खबर के बाद Shree Cement के शेयरों में 10% की गिरावट

Ambuja Cements Q4 Results: चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 1.62% बढ़ा, आय में 8.39% की शानदार वृद्धि दर्ज



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Y4B5N0E

Joe Root's twin strike helps England save face after Australia dominate Day 1

\ Joe Roots twin strike helps England save face after Australia dominate Day

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/E1N25Yd

Explainer: रजयसभ म बन बहमत क भ कस सरकर पस कर सकत ह UCC बल समझ- पर गणत

\

समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दो टूक बयान के बाद अब माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस पर जल्दी ही आगे बढ़ेगी. राजनीतिक दलों में इसे लेकर हलचल तेज हो गई है. विधि आयोग (Law Commission) को अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं. सवाल है कि क्या सरकार राज्य सभा में समान नागरिक संहिता के बिल को पारित करा सकती है, जहां उसे बहुमत नहीं है. दूसरा सवाल यह भी है कि दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर लाए अध्यादेश का राज्य सभा में क्या होगा? दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों ही बिलों में सबसे अहम भूमिका आम आदमी पार्टी (AAP) की रहेगी. 

पहले बात समान नागरिक संहिता की. राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद सरकार ने तीन तलाक और अनुच्छेद 370 के खात्मे करने जैसे महत्वपूर्ण और विवादास्पद बिल पारित कराए हैं. इसलिए यह समझना आसान है कि सरकार अगर चाहे तो वह राज्यसभा में समान नागरिक संहिता बिल भी पारित करा सकती है.

क्या है राज्यसभा का गणित?
- 245 सदस्यों की राज्य सभा में अभी 237 सदस्य हैं.
- आठ स्थान खाली हैं, जिनमें दो मनोनीत सांसदों की सीट भी शामिल.
- बहुमत का आंकड़ा फिलहाल 119 है.
- बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास अभी 109 सांसद हैं.
- इनमें बीजेपी के 92, एआईएडीएमके 4 सांसद हैं.
- एजीपी, एनपीपी, एसडीएफ, आरपीआई, एमएनएफ, टीएमसीएम और पीएमके के एक- एक सांसद मिला कर 7 सांसद
- और पांच मनोनीत और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल है.
- इसके बावजूद एनडीए बहुमत के आंकड़े से 10 की दूरी पर रह जाती है.
- राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 10 सांसद हैं. इनमें से 3 दिल्ली से और 7 पंजाब से हैं. अगर आप यूसीसी पर बीजेपी को समर्थन दे देती है, तो बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी.

24 जुलाई को राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव
वैसे 24 जुलाई को राज्यसभा की दस सीटों पर चुनाव होना है. साथ ही एक सीट पर उपचुनाव भी होगा. बीजेपी के राज्य सभा में 93 सांसद थे, हरद्वार दुबे की सोमवार को मौत के बाद अब 92 सांसद बच गए. मनोनीत सांसदों में दो स्थान रिक्त हैं. 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा की 10 सीटों चुनाव में गुजरात से 3 और गोवा से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है. पश्चिम बंगाल से पहली बार बीजेपी को राज्य सभा की एक सीट मिलेगी. हालांकि, इसके बावजूद एनडीए बहुमत से दूर रहेगा. 

UCC पास कराने में मोदी सरकार को नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत
बहुमत से दूर होने के बावजूद भी समान नागरिक संहिता का बिल राज्यसभा में पारित कराने के लिए सरकार को ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी. बीजेपी को बीजेडी, बीआरएस, वायएसआरसीपी और AAP का समर्थन चाहिए. AAP के 10, बीजेडी के 9, वायएसआरसीपी के 9 और बीआरएस के 7 सांसद राज्यसभा में हैं. बीजेडी समर्थन का ऐलान कर चुकी है, वहीं आम आदमी पार्टी भी सैद्धांतिक तौर पर पक्ष में है. BRS बिल देख कर फैसला करेगी. हालांकि, YSRCP विरोध कर सकती है. ऐसे में AAP और बीजेडी को मिलाकर यह आंकड़ा बहुमत के पार जा सकता है. 

जहां एक तरफ समान नागरिक संहिता पर सरकार और AAP के विचार समान दिख रहे हैं. वहीं, एक दूसरे मुद्दे पर दोनों एक दूसरे के सामने तलवार लिए खड़े हैं. यह दूसरा मुद्दा है दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग वाले अध्यादेश का जिस पर अगले महीने शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में गर्मागर्मी देखने को मिल सकती है.

17 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र
सूत्रों के मुताबिक, संसद का मॉनसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होकर 10-12 अगस्त तक चलने की संभावना है. लेकिन माना जा रहा है कि इस सत्र में दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग वाले अध्यादेश का मुद्दा छाया रहेगा. सरकार कई अन्य बिलों को भी पास कराने की कोशिश करेगी. इनमें कोस्टल ऐक्वाकल्चर अथॉरिटी संशोधन बिल, वन संरक्षण संशोधन बिल, इंटर सर्विसेज़ ऑर्गेनाइजेशन कमांड, कंट्रोल और डिसिप्लीन बिल शामिल हैं.

ट्रांसफ़र-पोस्टिंग वाले अध्यादेश पर क्या है गणित?
राज्यसभा में इस बिल को पारित कराने के लिए बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस पर दारोमदार रहेगा. केंद्र सरकार इन दोनों पार्टियों पर निर्भर रहेगी. बिल को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है. इसी बात को लेकर आम आदमी पार्टी कांग्रेस से नाराज भी है. अगर कांग्रेस अध्यादेश के खिलाफ गई तो सरकार को बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस की जरूरत पड़ेगी.

राज्यसभा में इस अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस सहित 110 वोट सीधे-सीधे दिख रहे हैं. इनमें कांग्रेस के 31, टीएमसी के 12, आप के 10, डीएमके के 10, बीआरएस के 7, लेफ़्ट के 7, आरजेडी के 6, जेडीयू के 5, एनसीपी के 4, सपा के 3, शिवसेना (UBT) के 3, जेएमएम के 3, बीएसपी के 1 और अन्य 8 सांसद शामिल हैं. 

सारा दारोमदार बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस पर 
ऐसे में सारा दारोमदार बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस पर आकर टिक जाता है. बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस के 9-9 सांसद राज्यसभा में हैं. अध्यादेश का भविष्य ये 18 सांसद तय कर सकते हैं. केजरीवाल को अब तक इन दोनों दलों का समर्थन नहीं मिला है. ये दोनों दल पहले भी कई विवादास्पद बिलों पर सरकार की मदद कर चुके हैं. तीन तलाक और अनुच्छेद 370 हटाने पर भी सरकार का समर्थन किया था.

AAP के पास सरकार से सौदेबाजी का अच्छा मौका
गणित यह भी बता रहा है कि अरविंद केजरीवाल के पास सरकार से सौदेबाजी करने का एक अच्छा मौका है. समान नागरिक संहिता पर अपने समर्थन के बदले केंद्र से दिल्ली अध्यादेश पर झुकने को कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-

आखिर BJP लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्यों दे रही है जोर?

AAP का यूनिफॉर्म सिविल कोड को "समर्थन" 2024 के लिए विपक्षी एकता को झटका?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fCuXRFN

Navy chief says Predator drones will strengthen defence forces

\ Navy chief says Predator drones will strengthen defence forces

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/N0lPcGL

Tuesday, June 27, 2023

On CM's order Guwahati top cop shifts people living under flyover to shelter homes

\ On CMs order Guwahati top cop shifts people living under flyover to shelter homes

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/2hP369l

कय बढ रह ह टमटर क दम और कब तक कम हग कमत? सरकर न दय जवब

\

देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत (Tomato Price) 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गई है. एक महीने में टमाटर की कीमतों में 20 गुना बढ़ोतरी हुई है. रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपये किलो थी. यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं. कई राज्यों में बारिश और गर्मी के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम है. सवाल ये है कि टमाटर की कीमत आखिर कब तक कम होंगी? सरकार ने इस सवाल का जवाब दिया है.

उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है. टमाटर की कीमतों में आए तेज उछाल मौसम-जनित परिस्थिति है. अगले 10-15 दिनों में टमाटर के दाम में नीचे आ जाएंगे. उन्होंने कहा, ''हर साल इस समय ऐसा होता है. टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है.''

रोहित कुमार सिंह ने कहा, "मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतें कम होने वाली हैं... दिल्ली में सोलन और हिमाचल प्रदेश के अन्य केंद्रों से ताजा आपूर्ति की उम्मीद है. इससे कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मुझे लगता है कि 10 से 15 दिनों के भीतर टमाटर की कीमत कम होनी शुरू हो जाएगी."

किस जगह कितनी टमाटर की कीमत है?
उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में टमाटर 70 से 100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. मध्य प्रदेश में 80 से 100 रुपये, उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपये किलो, मुंबई में 42 रुपये प्रति किलो और राजस्थान में टमाटर 90 से 110 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. एक हफ्ते पहले होलसेल मार्केट में टमाटर 30-35 प्रति किलो में बिक रहे थे. आंकड़ों से पता चलता है कि यूपी के गोरखपुर और कर्नाटक के बेल्लारी में टमाटर की अधिकतम कीमत 122 प्रति किलोग्राम तक पहुंची है.

रोहित कुमार सिंह ने NDTV को बताया, "हर साल इस समय टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी होती है. यह उन बुरे समय में से एक है." उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट खराब मौसम और आपूर्ति बाधाओं के दोहरे प्रभाव के कारण है. मॉनसून के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, जिससे फसल प्रभावित हुई है. इससे आपूर्ति भी सीमित हो गई है.

टमाटर की कीमत बढ़ने के कारण
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध और फल-सब्जियों की बिक्री करने वाली मदर डेयरी के स्टोर पर भी टमाटर का भाव एक हफ्ते में ही दोगुना होकर करीब 80 रुपये प्रति किलो हो चुका है. प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से इसके दाम में उछाल आया है. इसके पीछे कई कारण हैं. कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है. पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम हुई है. आसान शब्दों में इस साल टमाटर की सप्लाई डिमांड से कम हो रही है. इसलिए दाम बढ़ गए हैं.

चीन के बाद भारत सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है. ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है. चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है. भारत में मुख्य तौर पर दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं. हाइब्रिड और लोकल.

मध्य प्रदेश सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य
मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है. इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है.

ग्रैंड टोमेटो चैलेंज आयोजित करेगी सरकार
रोहित कुमार सिंह ने कहा, "सरकार ने ग्रैंड टोमेटो चैलेंज आयोजित करने का फैसला किया है. इससे लोगों से फलों के बेहतर संरक्षण के लिए विचारों पर विचार-मंथन करने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा, "टमाटर एक अत्यधिक खराब होने वाली वस्तु है... हम इस बारे में विचार प्राप्त करना चाहते हैं कि नई टेक्नोलॉजी टमाटर के स्टोरेज को बेहतर बनाने में कैसे मदद कर सकती हैं. ताकि इसके खराब होने की समस्या पर ध्यान दिया जा सके."

ये भी पढ़ें:-

टमाटर के बीज खाने चाहिए या नहीं, जानिए क्या होते हैं फायदे और नुकसान

पेट्रोल के दाम पर मिल रहा है टमाटर, बढ़ती कीमतों ने मारी सेंचुरी, लोग बोले- इमली ही ले लेंगे



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3xdIJEv

PM Modi bats for Uniform Civil Code: Will it become a reality before 2024?

\ PM Modi bats for Uniform Civil Code Will it become a reality before

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/paP2orU

Monday, June 26, 2023

'असर 2' न चटई अचछ-अचछ क धल त शहद कपर क जलव रह बरकरर इस हफत टप 10 म रह य वब सरज और फलम

\

ओटीटी के जमाने में कम ही लोग हैं जो बाहर जाकर फिल्में देखना पसंद करते हैं, जब घर पर उन्हें इतना अच्छा कंटेंट मिल जाता है तो फिर बाहर जाने की क्या जरूरत है. ऐसे में अगर आप भी घर पर रहकर अच्छी फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि इस समय कौन सी फिल्में और वेब सीरीज टॉप 10 में बनी हुई है. जी हां, कंसलटेंट फर्म ओमेक्स (Ormax) ने हाल ही में टॉप 10 ओरिजिनल की लिस्ट शेयर की है, इसमें शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी से लेकर अरशद वारसी की असुर-2 को जगह दी गई है तो चलिए आपको भी दिखाते हैं.

असुर-2
अरशद वारसी स्टारर असुर टू ओमेक्स की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज है, ये वेब सीरीज आप जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं.

एक्सट्रैक्शन 2
ओमेक्स की लिस्ट में हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन 2 को दूसरी जगह मिली है. इसमें मेन लीड रोल में हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ नजर आ रहे हैं.

ब्लडी डैडी
जिओ सिनेमा पर मौजूद शाहिद कपूर की शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी को ओमेक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है.

नेवर हैव आई एवर एस-4
हॉलीवुड वेब सीरीज नेवर हैव आई एवर एस-4 का आखिरी सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है जो ओमेक्स की लिस्ट पर चौथे नंबर पर है, इसे भी आप बिंज वॉच कर सकते हैं.

स्कूप
2 जून 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज स्कूप को ओमेक्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह मिली है. इसमें करिश्मा तन्ना, हरमन बवेजा, मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे शानदार एक्टर्स ने अभिनय किया है.

लस्ट स्टोरी 2
लस्ट स्टोरी वन की शानदार सक्सेस के बाद इसके सेकंड पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इंटिमेट सीन करते नजर आएंगे. यह वेब सीरीज 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

जी करदा
तमन्ना भाटिया की फ्रेंडशिप पर बनी वेब सीरीज दी करदा भी आप अमेजन प्राइम पर आप देख सकते हैं, इसे ओमेक्स की लिस्ट में 7वें नंबर पर जगह दी गई है.

फर्जी
शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी के अलावा उनकी 'फर्जी' भी ओमेक्स टॉप टेन की लिस्ट में बरकरार है और इसे आठवें नंबर पर जगह मिली है. फर्जी को आप अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

द नाइट मैनेजर
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आई आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर एक शानदार वेब सीरीज रही है, जिसका सेकंड पार्ट भी जल्दी होने वाला है. ऐसे में अगर आपने अभी तक द नाइट मैनेजर का फर्स्ट पार्ट नहीं देखा तो पहले इसे आप देख लें.

सीक्रेट इन्वेंशन
हॉलीवुड वेब सीरीज सीक्रेट इन्वेंशन को ओमेक्स की लिस्ट में दसवें नंबर पर रखा गया है. यह एक सुपर हीरो फिक्शन, एक्शन और रोमांच से भरी वेब सीरीज है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन



from NDTV India - Latest https://ift.tt/N6KfHMY

Pakistan Army sacks 3 officers over violence by Imran Khan supporters

\ Pakistan Army sacks officers over violence by Imran Khan supporters

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/WI6HuBG

Sunday, June 25, 2023

पएम मद क यतर स भरत-अमरक सबध क नय सहसक अधयय खलग : एरक गरसट

\

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा इतिहास में दर्ज होगी क्योंकि इससे भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के ‘नए साहसिक अध्याय' की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा का समापन शुक्रवार को किया और इससे पहले गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से व्हाइट हाउस में वार्ता की थी. इस दौरान दोनों देशों ने रणनीतिक संबंधों में लंबी छलांग लगाते हुए भारत में संयुक्त रूप से जेट इंजन निर्माण और सैन्य ड्रोन खरीदने सहित कई अहम समझौते किए थे.

गार्सेटी ने यहां ‘पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह यात्रा इतिहास में दर्ज होगी क्योंकि इससे रिश्तों के नए पन्ने खुलेंगे और अमेरिका-भारत संबंधों के ‘नए साहसिक अध्याय' की शुरुआत होगी.

लॉस एंजिलिस के पूर्व महापौर और राष्ट्रपति बाइडेन के करीबी माने जाने वाले गार्सेटी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों से बढ़कर है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मित्रता है, यह वास्तविक और गहरी है.'' उन्होंने कहा कि यह यात्रा कई उम्मीदों से कहीं आगे निकल गई है, चाहे वह प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच व्यक्तिगत संबंध हों, सरकारों के कार्यों की व्यापकता और गहराई हो, या फिर चाहे लोगों से लोगों के बीच संपर्क हो, कारोबारियों और सांस्कृतिक हस्तियों या रोजमर्रा में अमेरिकी और भारतीयों के संबंध हों.''

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में यह भविष्य के बारे में है और मेरा मानना है कि अमेरिका व भारत भविष्य हैं. अगर यह संबंध गहरा होता है तो हम और मजबूत होंगे और रास्ता दिखाएंगे कि सभी के लिए दुनिया को कैसे और समृद्ध बनाया जा सकता है.''

प्रधानमंत्री की यात्रा से निकले नतीजों के बारे में पूछे जाने पर 52 वर्षीय गार्सेटी ने चार ‘पी' यानी पीस (शांति), प्रॉस्पेरिटी (समृद्धि), प्लैनेट (ग्रह) और पीपुल्स (लोग) को इंगित किया. उन्होंने कहा कि जब शांति, वास्तविक रक्षा और प्रौद्योगिकी साझा करने की बात आती है तो अमेरिका ने यह किया है, यहां तक अपने सबसे करीबी साझेदारों के साथ. गार्सेटी ने कहा कि समृद्धि के मामले में ‘अंतत: व्यापार विवाद को पीछे छोड़ प्रौद्योगिकी सहयोग व आपूर्ति श्रृंखला में सहयोग को गहरा किया गया, ग्रह के मुद्दे पर दोनों पक्ष जलवायु, अंतरिक्ष और समुद्र के मुद्दे पर काम करने को लेकर सहमत हुए.

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि लोगों से लोगों के संपर्क मोर्चे पर दोनों पक्षों ने नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अब ये संबंधों के क्षेत्र हैं और यह रिश्तों से कही बढ़कर हैं. यह मित्रता है जो वास्तविक और गहरी है.''

गार्सेटी ने कहा कि इस क्षण को उम्मीदों के साथ परिभाषित किया गया है और ‘‘मैं नहीं देखता कि आने वाले सालों में भी यह उम्मीद कम होगी. लेकिन मेरा मानना है कि यह योजना केवल इसी क्षण के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि अगले 20 से 25 साल के लिए होनी चाहिए.''

उन्होंने कहा, ऐसे लोग हैं ‘‘जो हमारे मूल्यों को साझा नहीं करते और जिन्होंने दीर्घकालिक योजना बनाई है; जो लोकतांत्रिक नहीं है, जो प्रौद्योगिकी को लोगों की जिंदगियों में बदलाव का माध्यम नहीं मानते, संभव है कि उनकी रुचि जलवायु परिवर्तन को रोकने या इससे निपटने में नहीं हो.''

उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में भारत और अमेरिका को और आज के मुकाबले कहीं अधिक तैयार रहना चाहिए. गार्सेटी ने कहा, ‘‘ऐसे कई अच्छे काम हैं जो हम मिलकर कर सकते हैं, हमें भारत में मध्य वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है, हमें रास्ता बनाने की तैयारी करनी है जिस पर चलकर अमेरिका और भारत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण कर सके और दुनिया को खतरे में पड़ने से बचा सकें.''

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘नई दिल्ली और वाशिंगटन को सुनिश्चित करना होगा कि ‘‘हमारा सैन्य सहयोग केवल महत्वाकांक्षी और क्षणिक नहीं हो बल्कि बुरे किरदारों का वास्तविक मुकाबला करने और दुनिया में नियम आधारित व्यवस्था को संरक्षित करने के लिए हो.''

मोदी और बाइडेन के रिश्तों के बारे में गार्सेटी ने कहा कि विश्व नेताओं को एक दूसरे से बातचीत करने की जरूरत है, ‘‘लेकिन उनके (मोदी और बाइडेन) रिश्तों से आपस में बातचीत करने को लेकर प्रेम झलकता है. वे साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं, यह अहम है. भले यह उन विषयों पर हो जिन पर बात करना आसान हो या उन अधिक मुश्किल चुनौतियों के बारे में जिनका हम सामना कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी छह से सात अवसरों पर साथ रहे और दोनों के बीच उत्साह और गर्मजोशी पहली बार की मुलाकात की तरह अंत तक बनी रही.

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि 2023 में भारतीय सपना मेरे लिए अमेरिकी सपने को प्रतिबिंबित करता है जो इतने लंबे समय से रहा है. यह विचार कोई मायने नहीं रखता कि आप कहां से आए हैं, अगर अपना लक्ष्य ऊंचा रखते हैं और थोड़े से भाग्य के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, तो कोई भी उस मुकाम तक पहुंच सकता है जहां पर वह जाना चाहता है.

उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग कहते हैं कि वे भारत को जानते हैं, तो मुझे हमेशा उन पर संदेह होता है क्योंकि बहुत सारे भारत हैं. अगर लोग भारत को सरल रूप में देखना चाहते हैं, तो मैं कहूंगा कि भारत के बारे में जो सुंदर है वह इसकी जटिलता है, संस्कृति, भोजन और भाषा में अंतर को देखना, लोगों के राजनीतिक विचारों की जीवंतता को समझना, उन लोगों के साथ समय बिताना जो अपने विचारों के अनुरूप दुनिया और देश को देखना चाहते हैं और संघर्ष कर रहे हैं. यह मेरे लिए यह बहुत प्रेरणादायक है.''

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमेशा आदर्श तस्वीर नहीं होती है लेकिन मेरे लिए यह प्रेरणादायक है. मैं इससे बेहतर अपने जीवन का कार्य नहीं देखता. यह बेहतरीन कार्य है जिसकी कल्पना मैंने की थी और बेहतरीन देश है जहां राष्ट्रपति मुझे प्रतिनिधित्व करने के लिए भेज रहे हैं.''

गौरलतब है कि गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर नियुक्त करने को सीनेट ने 16 मार्च को मंजूरी दी थी. यह पद पिछले दो साल से अधिक समय से रिक्त था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/OE3kJAB

Russia crisis reveals real cracks in Putin's authority says US

\ Russia crisis reveals real cracks in Putins authority says US

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/TP05GjU

'Battle to continue in court': Wrestlers call off protest after 5 months

\ Battle to continue in court Wrestlers call off protest after months

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/LgxpXAs

Saturday, June 24, 2023

शखस न उबलत चय म डल दय कल छलक क सथ सरव क गई चय क दख भडक लग

\

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनके दिन की शुरुआत चाय से होती है. भारत में चाय के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. कोई अदरक, तो कोई इलाइची वाले चाय का दीवाना है. यूं तो मार्केट में कई तरह की चाय उपलब्ध है, जिनका स्वाद लेने के लिए लोग कोई न कोई बहाना खोज ही लेते हैं. यूं आज के समय खाने के साथ-साथ अब चाय के साथ भी एक्सपेरिमेंट किए जाने लगे हैं. आपने सोशल मीडिया पर दम की चाय से लेकर रसगुल्ला चाय और फ्रूट टी के बारे में सुना ही होगा, जिसके बारे में जानकर कुछ लोग हैरान थे, तो कुछ इन अजीबोगरीब चाय बनाने वालों पर जीभर कर अपना गुस्सा उतारते नजर आए. इस कड़ी में अब मार्केट में नई आई है केला चाय, जिसके बारे में जानकर आपके दिमाग का भी दही हो रहा होगा.

यहां देखें पोस्ट

मसाला, अदरक, इलाइची, लौंग और गुलाब चाय के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन हाल ही में वायरल केला चाय ने लोग के होश उड़ा रखे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद कोई इस पर मौज ले रहा है, तो कोई इस पर अपना गुस्सा उतारता नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार ही होगा, जब आपने कभी चाय में केला या फिर कोई और फल डालते देखा होगा. एक्सपेरिमेंट के इस जमाने में अब चाय के साथ भी लोग कुछ अलग, कुछ हटकर करने की फिराक में है. 'आईएएस चाय वाले' के नाम से मशहूर ये शख्स एक ऐसी चाय बना रहा है, जिसके बारे में जानकर लोग हैरत में है. खाने-पीने की चीजों के साथ इन अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट को देखकर लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस केला चाय के वीडियो ने तहलका मचा रखा है. वीडियो में दिख रहा यह शख्स खुद को 'आईएएस चाय वाला' बता रहा है, जो फ्रूट चाय बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स सबसे चाय में एक केला छीलकर डालता है और फिर वह चाय को थोड़ी देर उबालता है. इसके बाद गर्मा गर्म ग्राहकों को सर्व कर देता है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोह वीडियो को लाइक कर चुके हैं. 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चाय में फ्रूट्स मत मिलाओ, 'ये जहरीला हो सकता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन्हीं हरकतों की वजह से तू आईएएस नहीं बना.'

ये भी देखें- करण देओल-दृशा आचार्य की शादी के रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XgArnNJ

Friday, June 23, 2023

छतर स छडछड क वडय वयरल हन क बद हरकत म आई पलस जच क दए आदश

\

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर एक छात्रा के साथ सड़क पर सरेराह छेड़छाड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है. साथ ही आलाधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि ये वीडियो जानसठ कोतवाली क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में एक छात्रा के साथ बाइक सवार युवक बीच सड़क पर खुलेआम छेड़छाड़ करता और उसे जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

वीडियो को देखने से प्रतीत हो रहा है कि घटना के दौरान पास ही के मकान की छत से किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही वीडियो में आरोपी छात्रा को थप्पड़ मारता भी नजर आ रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है और संबंधित थाने को इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में पता नहीं लग सका है कि यह घटना आखिर कब की है. 

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लिया गया है एवं विस्तृत जांच की जा रही है कि यह वीडियो कहां का है और उसमें शामिल व्यक्ति कौन-कौन हैं. उन्‍होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे और जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें :

* हर रात पत्नी को करता था बेहोश, फिर अजनबियों को घर बुलाकर करवाता था रेप, वीडियो भी बनाता था : रिपोर्ट
* दो लड़कियों के किडनैपिंग को लेकर मिली एक PCR कॉल ने उड़ाई दिल्ली पुलिस की नींद, मामले की जांच जारी
* "पाकिस्तान मैं बैठे आकाओं को खुश करनेके लिए रची जाती थी खूनी साजिश" : स्पेशल सेल की चार्जशीट में खुलासा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/cSzb3o1

यप बरड न पठयकरम म बड बदलव अब सवरकर समत 50 महपरष क जवन गथ पढग छतर

\

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में अहम बदलाव किया है. बोर्ड ने फैसला किया है कि अब से छात्रों को सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवन गाथा से रूबरू कराया जाएगा. बोर्ड की तरफ से जिन महापुरुषों की जीवन गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया गया है उनमें खास तौर पर विनायक दामोदर सावरकर, पंडित दीनदयान उपाध्याय, महावीर जैन, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजनी नायडू और नाना साहब शामिल हैं. 

बोर्ड ने इन महापुरुषों की जीवन गाथा को नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में शामिल किया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार जुलाई से स्कूलों में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम में इस नए बदलाव को शामिल किया गया है. पाठ्यक्रम में जोड़े गए नए विषय सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य किए गए हैं. लिहाजा, अब छात्रों को इन विषय में भी पास होना जरूरी है. हालांकि इसके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल नहीं होंगे. 

बता दें कि इन महापुरुषों के नाम को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर यूपी बोर्ड में लंबे समय से कवायद चल रही थी. यूपी बोर्ड के विषय विशेषज्ञों की ओर से महापुरुषों के नाम की सूची शासन को भेजी गई थी,जिस पर अब सरकार की भी मुहर लग गई है.

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम शामिल करते हुए उसे जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के 27 हजार से ज्यादा राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के एक करोड़ से ज्यादा छात्र इन महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ेंगे. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QpGFBNV

Gavaskar fumes at lack of break for senior India players in World Cup year

\ Gavaskar fumes at lack of break for senior India players in World Cup year

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/fed7W9x

Thursday, June 22, 2023

PHOTOS: 19 तप क सलम गरड रसपशन... वहइट हउस म ऐस हआ PM मद क सवगत

\

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर हैं. गुरुवार को पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत किया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को रेड कार्पेट पर रिसीव किया.

a2utjhs

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय मूल के हजारों लोग व्हाइट हाउस के पास इकट्ठा हुए थे. लोगों ने 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए.

ellvcork

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को 19 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई.

ji6pqnts

बाइडेन ने कहा कि पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत है. दो महान राष्ट्र, दो महान शक्तियां, दो महान दोस्त मिलकर 21वीं सदी की दिशा को परिभाषित कर सकते हैं.

ud49sm0g

जो बाइडेन ने कहा, "मैं भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों को अमेरिकी जीवन को रिफ्लेक्ट करते हुए देखता हूं. यह दोनों देशों के बीच एक ब्रिज का काम करती है. हम इसे अपने व्हाइट हाउस, हमारी कांग्रेस में देखते हैं. वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस इसका एक उदाहरण हैं."

7c3k6aio

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद देते हुए कहा, "भारत और अमेरिका के बीच संबंध लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं. दोनों देशों के संविधान 'हम लोग' शब्दों से शुरू होते हैं."

cgacrhfo

प्रधानमंत्री मोदी ने तीन दशक पहले की अपनी अमेरिका यात्रा को भी याद किया, जब उन्होंने पहली बार व्हाइट हाउस को बाहर से देखा था.

efrakf2c

पीएम मोदी आज देर रात 1:30 बजे अमेरिकी संसद कांग्रेस के संयुक्त सत्र में भाषण भी देंगे.

a3lp43io

इसके बाद भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 4 बजे व्हाइट हाउस में जो बाइडेन पीएम मोदी के स्वागत में स्टेट डिनर देंगे. इसमें 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.
 

k2q5ssb


from NDTV India - Latest https://ift.tt/aWdeBCf

घघरल बल गल मटल चहर मसम समइल...ऋष कपर क इस हमशकल क दख नत कपर भ रह जएग दग लग बल- दसर जनम ह गय

\

बॉलीवुड में जब भी किसी वर्सेटाइल एक्टर का जिक्र होता है, तो इसमें कपूर खानदान के चश्मो चिराग और सुपरस्टार ऋषि कपूर का नाम जरूर लिया जाता है. भले ही आज वो हम सबके बीच नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक हीरो से लेकर विलेन तक की भूमिका निभाई और उनके करोड़ों फैंस रहे हैं. आज हम आपको दिखाते हैं ऋषि कपूर के एक ऐसे हमशक्ल का  वीडियो जिसमें वो हूबहू उनकी तरह दिख रहा है और उनके गाने पर उन्हीं की तरह एक्टिंग करता भी नजर आ रहा हैं.

ऋषि कपूर के हमशक्ल का वीडियो वायरल 

इंस्टाग्राम पर rishi_kapoor_returns नाम से बने पेज पर ऋषि कपूर की तरह दिखने वाले शख्स का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें ये बंदा ऋषि कपूर के फेमस गाने "मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है" पर उन्हीं की तरह एक्टिंग करता नजर आ रहा है. इसमें उसका फेस कट, एक्सप्रेशन हुबहू चिंटू जी उर्फ ऋषि कपूर की तरह दिख रहे हैं और एक झलक में उसे देखने पर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि कहीं ये ऋषि कपूर का यंग वर्जन तो नहीं है? 

ऋषि कपूर की तरह दिखने वाले इस शख्स का नाम नितांत सेठ है, जो सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं और अक्सर ऋषि कपूर की तरह एक्टिंग करते नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है और 137 के लगभग उन्होंने कुछ पोस्ट शेयर की है, जिसमें अधिकतर में वो ऋषि कपूर के फेमस गाने और डायलॉग की नकल करते दिख रहे हैं.

यूजर्स के आए रिएक्शन

ऋषि कपूर के हमशक्ल इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि माय गॉड आप तो बिल्कुल ऋषि जी जैसे लगते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऋषि कपूर की तरह एक्टिंग करते हुए आपने इस वीडियो में जान डाल दी. तो कुछ यूजर्स ने उनकी परफॉर्मेंस को आउटस्टैंडिंग बताया, तो कई यूजर्स उनसे डिमांड भी कर रहे हैं कि अगली बार कर्ज मूवी के गाने पर वीडियो जरूर बनाना.

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल



from NDTV India - Latest https://ift.tt/605pbqo

"उनहन दश क गरव क एहसस करय..." NCP परमख शरद पवर न क इदर गध क तरफ

\

NCP प्रमुख शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ की है. शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि इंदिरा गांधी एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने देश को गौरव का एहसास कराया है. शरद पवार ने ये बातें एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस समारोह में अभिनेत्री शबाना आजमी और गीतकार जावेद अख्तर भी शामिल हुए. 

शरद पवार ने इंदिरा गांधी तारीफ की

कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा कि अगर कोई पूछता है कि स्वतंत्रता के बाद के युग में शक्तिशाली प्रधानमंत्री कौन था, तो मेरा जवाब इंदिरा गांधी होगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन्होंने देश को गौरव की भावना दी. एक बार जब गांधी प्रधानमंत्री के रूप में रूस गई थीं तो राष्ट्र प्रमुख के बजाय एक कनिष्ठ मंत्री हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने आए थे.

इंदिरा गांधी ने कुछ ऐसे मिसाल कायम किया था

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर अपनी नाराजगी दिखाने के लिए उस स्थान जहां उन्हें अपनी यात्रा के दौरान रुकना था, के बजाय भारतीय राजदूत के आवास पर गईं. इंदिरा गांधी ने हमारे आत्मसम्मान पर जोर देने के लिए यह रुख अपनाया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री थीं. 

महाराष्ट्र को लेकर भी बोले शरद पवार

NCP प्रमुख ने कहा कि जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में महिलाओं को पारिवारिक संपत्ति में बराबर हिस्सेदारी देने वाला विधेयक पेश किया, तो पार्टी के भीतर ही इसका विरोध हुआ, लेकिन उन्होंने अपने पुरुष सहयोगियों को अपने विचार से अवगत कराया और फैसले पर आगे बढ़े. इसी तरह जब वह रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने कुछ हलकों के विरोध के बावजूद महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल करने के फैसले को आगे बढ़ाया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/2iA9oXf

सरकर करमचरय क नशनल पशन ससटम क समकष क कम जर : वतत मतरलय

\

सरकारी कर्मचारियों के लिए मौजूदा पेंशन प्रणाली ‘एनपीएस' की समीक्षा को गठित समिति फिलहाल हितधारकों से परामर्श की प्रक्रिया में है और अभी तक इसकी रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. वित्त मंत्रालय ने गत अप्रैल में सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना की समीक्षा करने और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) की मौजूदा रूपरेखा और संरचना में जरूरी बदलाव के बारे में सुझाव देने के लिए वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में यह समिति गठित की थी.

मंत्रालय ने कहा है कि, ‘‘सोमनाथन समिति संबंधित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श की प्रक्रिया में है और अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.''

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा है कि- ''विभिन्न समाचार पत्रों में छपी एक समाचार रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित पेंशन के कुछ विशिष्ट प्रतिशत का विवरण देना है. यह खबर झूठी है.''

मंत्रालय ने कहा है कि, ''पिछले बजट सत्र में लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसरण में वित्त सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति वर्तमान में विचार-विमर्श कर रही है और हितधारकों से परामर्श करने की प्रक्रिया में है. समिति अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.''

गठन की शर्तों के अनुरूप यह समिति एनपीएस के दायरे में आने वाले सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लाभों को बेहतर करने के लिए जरूरी उपायों के बारे में सुझाव देगी. ये सुझाव राजकोषीय प्रभाव और समग्र बजटीय प्रावधानों पर असर को ध्यान में रखते हुए दिए जाएंगे ताकि राजकोषीय मजबूती कायम रहे.

वित्त सचिव की अध्यक्षता वाली इस समिति में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव, व्यय विभाग के विशेष सचिव और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन सदस्य के रूप में शामिल हैं.

पिछले कुछ महीनों में विपक्ष शासित कई राज्य सरकारों ने ‘पुरानी पेंशन योजना' (OPS) लागू करने का फैसला किया है. इससे उत्साहित होकर कुछ अन्य राज्यों में भी कर्मचारी संगठनों ने इसकी मांग उठाई है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकारों ने ओपीएस लागू करने के अपने फैसले की जानकारी केंद्र सरकार को देने के साथ ही उससे एनपीएस के तहत जमा धनराशि लौटाने का अनुरोध किया है.

जहां तक केंद्र सरकार के स्तर पर ओपीएस लागू करने की मांग का सवाल है तो इस संभावना से वित्त मंत्रालय पूरी तरह इनकार कर चुका है. मंत्रालय की तरफ से संसद में जानकारी दी गई थी कि एक जनवरी, 2004 के बाद भर्ती हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के संबंध में ओपीएस लागू करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

ओपीएस के तहत सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम आहरित वेतन का 50 प्रतिशत मासिक पेंशन के रूप में मिलता था. महंगाई भत्ते की दरों में बढ़ोतरी के साथ यह राशि बढ़ती रहती है.

एनपीएस को जनवरी, 2004 के बाद केंद्र सरकार में शामिल होने वाले सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को छोड़कर सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू किया गया है. अधिकांश राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों ने भी अपने नए कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली के तौर पर एनपीएस को अपनाया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ko320Vc

मशन 2024 : पटन म जटग वपकष दल ! जनए बजप क मल सकत ह कन दल क सथ ?

\

18 वीं लोकसभा के लिए चुनाव तो अगले साल होंगे लेकिन देश के सभी दल अभी से मिशन 2024 में जुट चुके हैं.  लंबी कवायद के बाद पटना में 15 विपक्षी दल जुट रहे हैं जो भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को सत्ता से बाहर करने की रणनीति पर काम करेंगे.  उपरी तौर पर देखें तो ऐसा लगता है कि विपक्षी दल गठबंधन करने के मोर्चे पर बीजेपी से आगे निकल रहे हैं लेकिन ये पूरा सच नहीं है. 2014 के चुनाव में 282 और 2019 के चुनाव में अकेले दम पर 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी भी मिशन 2024 के रास्ते पर निकल चुकी है...पार्टी ये समझ रही है कि 2019 के बाद हुए कई विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों ने हालात बदल दिए हैं लिहाजा उसे भी ऐसे साझीदारों की जरूरत हैं जिनके सहारे वो अपनी सत्ता बरकरार रख सके. 

देखा जाए तो नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में इसकी झलक मिली थी. इस समारोह में 25 पार्टियां शामिल हुईं जबकि 21 विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार किया. आंकड़ों के आइने में देखें तो समारोह का समर्थन करने वाले पार्टियों की लोकसभा में संख्या 376 और राज्यसभा में 131 है जबकि वहिष्कार करने वाली पार्टियों की लोकसभा में संख्या 168 और राज्यसभा में 104 रही. दूसरे शब्दों में कहें तो नए संसद भवन का उद्घाटन बीजेपी के लिए उत्साहजनक रहा हालांकि ये जरूरी नहीं है कि समारोह में शामिल हुई सभी पार्टियों चुनावी मैदान में बीजेपी के साथ कदमताल करेंगी ही. ऐसे में ये समझना दिलचस्प होगा कि बीजेपी फिलहाल किन संभावनाओं पर काम कर रही हैं और कौन-कौन से दल उसके साथ आ सकते हैं. 

सबसे पहले बात उन पार्टियों की जो बदली हुई परिस्थितियों में बीजेपी के साथ आने को तैयार हो सकती हैं. सबसे पहले बात कर्नाटक की

कर्नाटक: जेडीएस की ओर देख रही है बीजेपी

साल 2019 के मुकाबले कर्नाटक में स्थितियां बदल गई हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 25 सीटें मिलीं थीं. बाद में एक निर्दलीय सांसद ने भी उसे समर्थन दे दिया था. तब कांग्रेस-जेडीएस ने मिल कर चुनाव लड़ा लेकिन दोनों को एक-एक सीट ही मिली थी. लेकिन बीते मई महीने में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल कर राज्य में न सिर्फ बीजेपी के लिए बल्कि जेडीएस के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी. जाहिर अब बीजेपी को लोकसभा सीटों की संख्या घटने की आशंका है. ऐसे में वो पूर्व पीएम एच डी देवगोड़ा की पार्टी जेडीएस की ओर देख सकती है. दूसरी तरफ जेडीएस की हालत ये है कि उसे अपना अस्तित्व बचाना है. यही वजह है कि संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल देवगौड़ा अपने बेटे कुमारस्वामी के साथ शामिल हुए. दोनों पार्टियां पहले भी दो बार साथ रह चुकी हैं. 

आंध्र और तेलंगाना में नायडू-कल्याण का मिलेगा साथ ? 

साल 2018 तक चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी NDA का हिस्सा रही है लेकिन 2019 का चुनाव दोनों ने अलग-अलग लड़ा और दोनों ने ही नुकसान झेला. नायडू को न सिर्फ राज्य की सत्ता से बाहर होना पड़ा बल्कि लोकसभा चुनाव में भी उन्हें महज 3 सीटें ही मिलीं. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2014  में उन्हें 175 में से 103 सीटें मिली थीं. और लोकसभा में 25 में से 14 सीटें मिली थीं. तब बीजेपी के पास भी दो सीटें थीं लेकिन 2019 में तो बीजेपी का खाता भी नहीं खुला.  ये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में दोनों ही पार्टियों के सामने वजूद को बचाने की चुनौती है. यही वो बात जो दोनों को करीब ला सकती हैं. बीते दिनों मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तेलगू देशम पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव का जिक्र कर उन्हें नमन किया था.  इसके अलावा बीजेपी को तेलुगु सुपर स्टार पवन कल्याण की पार्टी जनसेना को भी साथ लाने की कोशिश करनी होगी ताकि जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस से मुकाबला हो सके. कमोबेश आंध्र जैसी स्थिति ही बीजेपी के लिए तेलंगाना में भी है. 

पंजाब में अकालियों का साथ मिलना है संभव
 
देखा जाए तो NDA का सबसे पुराना साझीदार अकाली दल ही है. 1997 से चल रहा दोनों दलों का गठबंधन साल 2020 में किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर टूट गया. लेकिन पंजाब के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों का जो हाल हुआ है उससे दोनों के एक बार फिर से साथ आने की संभावना बनती है. क्योंकि दोनों ने जब अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ा तो अकाली दल को महज 3 सीटें मिलीं जो पिछले चुनाव में 15 थीं.  बीजेपी को भी महज 2 सीट मिलीं जो पिछली बार 3 थी.  13 सीटें वाले इस राज्य में साल 2019 में जब दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था तब दोनों को दो-दो सीटें मिली थीं. इस बार तो दोनों के सामने कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी की भी चुनौती है. ऐसे में संभावना है कि वजूद को बचाने के लिए दोनों दल साथ आ सकते हैं. अकाली दल के वरिष्ठ नेता इंदर सिंह  ग्रेवाल ने इसका इशारा भी किया है और कहा है कि यदि बीजेपी साझीदारों को उचित सम्मान देती है तो फिर राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. दूसरी तरफ प्रकाश सिंह बादल के निधन पर खुद प्रधानमंत्री अंतिम संस्कार में शामिल होने भी पहुंचे थे. 

बिहार : कुशवाहा, पासवान, मांझी और साहनी पर निगाह

अब बात बिहार की. बीजेपी के लिए यहां मुश्किलें दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद अकेली पड़ी बीजेपी अपना कुनबा बढ़ाने की पुरजोर कवायद कर रही है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी,जेडीयू और लोजपा साथ में थी तो 40 में से 39 सीटों पर बीजेपी गठबंधन का कब्जा हो गया. अकेले बीजेपी को 17 सीटें मिलीं. जेडीयू को 16 सीटें और 6 सीटें लोजपा को मिलीं. लेकिन अब जेडीयू महागठबंधन के पाले में है और लोजपा भी दो भागों में बंट गई है. ऐसी स्थिति में बीजेपी की कोशिश लोजपा के चाचा-भतीजा को साथ लाने की है. उपेन्द्र कुशवाहा भी जेडीयू से अलग हो ही चुके हैं उन्हें भी बीजेपी अपने पाले में लाने की कोशिश कर ही रही है. जीतनराम मांझी से लेकर मुकेश साहनी तक के बीजेपी साथ आने की संभावना दिख रही है. ये पार्टियां छोटी जरूर हैं लेकिन राज्य की राजनीति पर इनका प्रभाव है. मसलन उपेन्द्र कुशवाहा का प्रभाव 13 से 14 जिलों में माना जाता है. राज्य में मांझी समुदाय की आबादी भी करीब 4 फीसदी है. 


यूपी में दूसरे राज्यों के मुकाबल बीजेपी खुद को अच्छी स्थिति में देख रही है. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी ऐसे संकेत दे रहे हैं कि वो फिर से NDA का दामन थाम सकते हैं. अखिलेश यादव से बात न बन पाने की स्थिति में राजभर अपना ठिकाना NDA में ही देख रहे हैं. खुद बीजेपी भी उन्हें अहमियत देती दिख रही हैं. हालांकि इस चक्कर में संजय निषाद असहज दिख रहे हैं. वे इन दिनों अपनी हर छोटी-बड़ी जनसभा में राजभर पर सियासी तंज कसने से नहीं चुक रहे हैं. 

इसके अलावा कुछ दूसरे राज्यों में बीजेपी अपनी स्थिति ठीक समझ सकती है. मसलन महाराष्ट्र में शिंदे गुट वाली शिवसेना उसके साथ में बरकरार है तो वहीं तमिलनाडु में AIADMK के साथ बीजेपी का गठबंधन हो ही चुका है. रही बात ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री वाईएसआर, मायावती से लेकर गुलाम नबी आजाद तक की तो ऐसा कई बार संकेत मिल चुका है कि जरूरत के वक्त वे बीजेपी की मदद कर सकते हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/b0cIGFf

How to grow a diamond

\ How to grow a diamond

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/wbF4ceh

Wednesday, June 21, 2023

"रकषस तकत भरत क परगत क वरध करत ह...": RSS परमख महन भगवत

\

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जो देश भारत की प्रगति नहीं चाहते, वे यहां के समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. नागपुर के जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘राक्षसी ताकतें भारत की प्रगति का विरोध करती हैं और आंतरिक कलह भड़काकर परेशानी खड़ी करने पर तुली हुई हैं.'' भागवत ने एक दूसरे के साथ सद्भाव से रहने के महत्व को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब तक हम एकजुट हैं, तब तक दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो हमें हरा सके. यही कारण है वे हमें तोड़ने की कोशिश करते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देश जो नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े, वे समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.''आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है लेकिन कुछ राक्षसी ताकतें हैं जो भारत की प्रगति को पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये राक्षसी ताकतें लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए विभिन्न मुद्दों का इस्तेमाल कर रही हैं.''

ये भी पढ़ें-:



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Z9BU7Fs

24 injured as explosion rips through building in Paris

\ injured as explosion rips through building in Paris

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/IPxnoQF

Amit Shah calls all-party meet on June 24 to discuss Manipur situation

\ Amit Shah calls allparty meet on June to discuss Manipur situation

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/YisPdQ8

Tuesday, June 20, 2023

'आदपरष' म अगर इस तरह स रम क भमक म नजर आत परभष त कस हत? दख सभ पतर क तसवर

\

इन दिनों सोशल मीडिया पर आदिपुरुष फिल्म को लेकर काफी बहस छिड़ गई है. फिल्म की कहानी हो, डायलॉग्स हो या फिर वीएफएक्स, सभी पर दर्शकों ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. पूरे देश को लग रहा था कि ये फिल्म बाहुबली जैसी होगी, मगर दर्शकों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड भी कर रहा है. ख़ैर इन सबके बीच एक आर्टिस्ट ने आदिपुरुष फिल्म के किरदारों को खुद से बनाया है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. 

तस्वीर देखें

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर  sahixd नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गेरुआ वस्त्र में प्रभाष नज़र आ रहे हैं. अगर ईमानदारी से पूछा जाए तो इस लुक में प्रभाष ख़ूब फब रहे हैं. 

इन तस्वीरों में सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी भी शामिल हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- मूवी से बढ़िया विजुअल्स तो आपने बना दी है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई तू ही आदिपुरुष फिल्म में एनिमेशन की जिम्मेदारी ले लेता.

देखें वीडियो



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1m7jCnQ

Bumpy ride for Congress in Chhattisgarh's Bastar Surguja. Heres why

\ Bumpy ride for Congress in Chhattisgarhs Bastar Surguja Heres why

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/w7rjnZQ

Monday, June 19, 2023

मबई : चलत ऑट म हई कहसन शखस न महल क गल रत कर द हतय

\

मुंबई के साकीनाका इलाके में सोमवार दोपहर को एक व्यक्ति ने चलती ऑटो रिक्शा के अंदर एक महिला की कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी और फिर इसी धारदार हथियार से खुद को भी घायल कर लिया. साकीनाका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दत्त नगर के खैरानी रोड पर हुई. पुलिस के अनुसार दीपक बोरसे नामक शख्स ने चलते ऑटो रिक्शा में पंचशीला जामदार नाम की महिला का गला रेत दिया. उसने बचने के लिए गाड़ी से उतरने की कोशिश की लेकिन वह थोड़ी दूरी पर जाकर गिर पड़ी. बोरसे ने इसी धारदार हथियार से अपना गला काटकर अपनी जान देने की भी कोशिश की.

अधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया. दोनों को समीप के अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी का उपचार किया जा रहा है.  उन्होंने बताया कि महिला और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और ऑटोरिक्शा में किसी बात को लेकर हुए झगड़े की वजह से यह घटना हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरसे के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें-

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wLRJUOY

Manipur violence: Is President's Rule only option for peace?

\ Manipur violence Is Presidents Rule only option for peace

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/H06wQdu

We should all stand together and root it out: Bengal Governor CV Ananda Bose on panchayat poll violence

\ We should all stand together and root it out Bengal Governor CV Ananda Bose on panchayat poll violence

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/kwVFKCd

Sunday, June 18, 2023

जर वततय वरष म 17 जन तक डयरकट टकस कलकशन 11.18 फसद बढ

\

देश में जारी वित्तीय वर्ष में 17 जून तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर (Direct Tax Collection) संग्रह में 11.18 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है. अग्रिम कर संग्रह के कारण यह वृद्धि दर्ज की गई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून की तिमाही में 17 जून तक अग्रिम कर संग्रह (Advance Tax Collection) एक लाख 16 हजार 776 करोड़ रुपये हुआ. यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 13.70 फीसदी अधिक रहा. वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. 

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि, शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 17 जून तक 3,79,760 करोड़ रहा. इसमें कॉर्पोरेट कर (CIT) के 1,56,949 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. प्रतिभूति लेनदेन कर यानी सिक्योरिटीज ट्रांजैक्स टैक्स (STT) सहित व्यक्तिगत आयकर के रूप में 2, 22,196 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

वित्त मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, सकल आधार पर रिफंड को समायोजित करने से पूर्व कर संग्रह 4.19 लाख करोड़ रुपये था. यह आंकड़ा वार्षिक आधार पर 12.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. इसमें कार्पोरेट टैक्स के 1.87 लाख करोड़ रुपये और प्रतिभूति लेनदेन कर सहित व्यक्तिगत आयकर के 2.31 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं. टैक्स रिफंड की आंकड़ा 17 जून तक 39,578 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7BsiJKM

सल ऑफ सटल हमलयन चलज क समपन यदध कशल पर आधरत करयकरम न कय मतरमगध

\

उत्तराखंड के घमशाली में 'सोल ऑफ स्टील हिमालयन चैलेंज' का समापन हुआ. इस मौके पर आयोजित समारोह में मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, जीओसी उत्तर भारत क्षेत्र के लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, सेना के अन्‍य अधिकारियों और स‍ैनिकों, आईटीबीपी, एनडीआरएफ के जवानों, स्कूली बच्चों और स्थानीय ग्रामवासियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना द्वारा युद्ध कौशल आधारित रॉक क्लाइम्बिंग, मिक्स्ड मार्शल आर्ट, कलारीपयट्टू जैसे सामरिक कार्यक्रम पेश किए गए. साथ ही स्थानीय ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय लोक नृत्यों और लोक गीतों के जरिए सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया. 

कार्यक्रम के दौरान विजेता टीमों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की गई. कार्यक्रम के बाद ह्यूमन एबिलिटी बायोम का उद्घाटन किया गया, जो भूमि, वायु और जल के क्षेत्र में साहसिक गतिविधियों, जीवन कौशल प्रशिक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वानिकी के क्षेत्र में एक आधार के तरह कार्य करेगा. 

कॉन्कर लैंड एयर वाटर (CLAW) ग्लोबल के सहयोग से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना द्वारा समर्थित सोल ऑफ स्टील अभियान को 14 जनवरी 2023 को देहरादून में लॉन्च किया था. 

‘सोल ऑफ़ स्टील हिमालयन चैलेंज' अपनी तरह का पहला अनूठा अभियान है जिसे गढ़वाल हिमालयी सीमावर्ती क्षेत्रों के इलाके में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य केंद्र की 'वाइब्रेंट विलेज' योजना के तहत सीमावर्ती गांवों से पलायन को रोककर यहां की पर्यटन क्षमता को बढ़ाना और लोगों के लिए आय का सृजन करना है. सोल ऑफ स्टील अभियान उच्च इलाकों में पर्वतारोहण, अत्यधिक ठंड में सरवाईव करने के साथ ही मानसिक और शारीरिक कुशलता का अद्वितीय मिश्रण है. 

इस अभियान ने 1401 (94 महिलाओं सहित) साहसिक खेलों के प्रति उत्साही कुशल एथलीटों, सशस्त्र बलों के उम्मीदवारों को इससे जुड़ने के लिए आकर्षित किया. इनमें से केवल 23 (दो महिलाओं सहित) को भारतीय सशस्त्र बलों और CLAW ग्लोबल के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम के द्वारा 10 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना गया, जिसमें बचाव कौशल, पर्वतारोहण और अत्यधिक ठंड में स्वयं को बचाये रखने का प्रशिक्षण दिया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, हथियार और गोला-बारूद बरामद
* मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में एक BSF जवान शहीद, दो अन्य जवान घायल
* सेना ने आपातकालीन अभियानों के लिए ध्रुव हेलीकॉप्टर के उड़ान को दी मंजूरी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tvS7ECo

Toll from extreme heat in UP increases Delhi likely to receive light rains today

\ Toll from extreme heat in UP increases Delhi likely to receive light rains today

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/iBqGzpT

Salman Deepika-Ranveer to Aamir: Karan-Drisha's reception is a starry affair

\ Salman DeepikaRanveer to Aamir KaranDrishas reception is a starry affair

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/2VE4Cwz

सककम : भर बरश क करण बह गए पल भसखलन क चलत 100 स अधक घर कषतगरसत

\

सि‍क्किम में भारी बारिश और भूस्‍खलन के चलते लोगों को जबरदस्‍त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण पश्चिमी सिक्किम जिले में भूस्खलन से सौ से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही लगातार बारिश ने राज्य में बुनियादी ढांचे और संपत्ति को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचाया है. भारी बारिश के चलते कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश और आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. खबरों के मुताबिक, उत्तरे को सोपखा से जोड़ने वाली सड़क पर दो पुल पूरी तरह से बह गए. साथ ही आसपास मौजूद पोल्ट्री फार्म भी बह गए. 

ऐसे ही डेंटम को पेलिंग और ग्यालशिंग से जोड़ने वाली सड़क कालाज नदी में पूरी तरह से बह गई. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण एक कच्चा घर, एक सीमेंट की इमारत, दो श्‍मशान घाट और एक खुदाई करने वाली भारी मशीन भी बह गई. 

सोम्बरिया में लोअर ओखरे में दावा सांगे शेरपा का एक घर लगातार बारिश के कारण गिरने की कगार पर था, जिसके बाद वहां रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. 

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी अस्थायी पुल रामम नदी के जलस्‍तर में वृद्धि के कारण क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं. 

लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग घाटियों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. इसके कारण उत्तरी सिक्किम के जिला मुख्यालय मंगन से चुंगथांग जाने वाली सड़क पेगोंग सप्लाई खोला में अवरुद्ध हो गई, जिससे यातायात बाधित हो गया. करीब 3,500 पर्यटक उत्तरी सिक्किम में भूस्खलन और बाधाओं के कारण फंसे हुए थे, जिन्‍हें सेना ने बचाया है. 

ये भी पढ़ें :

* उत्तर सिक्किम में फंसे हुए 2,400 से अधिक पर्यटकों को बचाया गया
* सिक्किम में भारी बारिश के कारण नदी उफान पर, तेज धार में एक व्यक्ति बहा
* मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने पुलिस थाने पर की तोड़फोड़ की कोशिश



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ZgQyRrL

Manipur observes low-key Uprising Unity Day women take to streets seeking peace

\ Manipur observes lowkey Uprising Unity Day women take to streets seeking peace

from India Today | Latest Stories https://ift.tt/zalSxJM

Saturday, June 17, 2023

जमम-कशमर और लददख म महसस कए गए भकप क झटक

\

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके रात पौने दस बजे महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 से 4.5 आंकी गई है. जम्मू-कश्मीर में डोडा में झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से अभी तक जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद स्थानीय लोग अपने घर से बाहर आ गए.

खास बात ये है कि 35 मिनट के अंदर भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए हैं. बार-बार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटकों की वजह से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. 

बता दें कि लद्दाख में पिछले गुरुवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई थी. प्रशासन से मिली जानकारी के उस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी. जबकि उस दौरान भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर पाई गई थी. 

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jBtJYfh

तमनन न खतम कर द अपन न कसग पलस 18 सल बद इस क-एकटर क नम सनत ह टट गय उनक यह रल

\

तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पर्दे पर वह अपनी अलग एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. तमन्ना भाटिया कई बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक पर्दे पर किसी भी तरह के किसिंग या रोमांटिक सीन नहीं दिए हैं. वह हमेशा से नो किसिंग पॉलिसी के तहत काम करती हैं. लेकिन अब तमन्ना भाटिया ने अपने इस रूल को तोड़ने का फैसला किया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि उन्होंने नो किसिंग पॉलिसी का रूल सिर्फ एक एक्टर के लिए तोड़ा है. 

इस एक्टर का नाम विजय वर्मा हैं. दरअसल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने 'लस्ट स्टोरीज 2' का एक एक्टर टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कलाकार अपने रोल के बारे में बात कर रहे हैं. टीजर में सभी लस्ट और लव सीन को लेकर बोल रहे हैं. इसी वीडियो में तमन्ना भाटिया को जब पता चलता है कि विजय वर्मा के साथ उनके किसिंग और रोमांटिक सीन है तो वह कूल बोलती हैं. यानी बाहुबली एक्ट्रेस को उनके साथ किसिंग सीन करने में कोई दिक्कत नहीं हैं. 

आपको बता दें कि बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को लेकर ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों के साथ में कई वीडियो सामने आए हैं, जिसको देखकर ऐसी अफवाह हैं कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में पहली बार विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने खुद खुलासा किया है कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. तमन्ना भाटिया भी अक्सर विजय को लेकर बात करती रहती हैं. 
 

जब रूसी पियानोवादक ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8m6uLHy

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...