राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जो देश भारत की प्रगति नहीं चाहते, वे यहां के समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. नागपुर के जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘राक्षसी ताकतें भारत की प्रगति का विरोध करती हैं और आंतरिक कलह भड़काकर परेशानी खड़ी करने पर तुली हुई हैं.'' भागवत ने एक दूसरे के साथ सद्भाव से रहने के महत्व को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब तक हम एकजुट हैं, तब तक दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो हमें हरा सके. यही कारण है वे हमें तोड़ने की कोशिश करते हैं.''
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देश जो नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े, वे समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.''आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है लेकिन कुछ राक्षसी ताकतें हैं जो भारत की प्रगति को पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये राक्षसी ताकतें लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए विभिन्न मुद्दों का इस्तेमाल कर रही हैं.''
ये भी पढ़ें-:
- "योग जोड़ता है..." : UN हेडक्वॉर्टर में PM मोदी का 'योग मंत्र', US दौरे की खास बातें
- UN मुख्यालय में एक साथ कई देशों के नागरिकों के योग करने पर बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
from NDTV India - Latest https://ift.tt/Z9BU7Fs
No comments:
Post a Comment