Monday, June 19, 2023

मबई : चलत ऑट म हई कहसन शखस न महल क गल रत कर द हतय

\

मुंबई के साकीनाका इलाके में सोमवार दोपहर को एक व्यक्ति ने चलती ऑटो रिक्शा के अंदर एक महिला की कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी और फिर इसी धारदार हथियार से खुद को भी घायल कर लिया. साकीनाका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दत्त नगर के खैरानी रोड पर हुई. पुलिस के अनुसार दीपक बोरसे नामक शख्स ने चलते ऑटो रिक्शा में पंचशीला जामदार नाम की महिला का गला रेत दिया. उसने बचने के लिए गाड़ी से उतरने की कोशिश की लेकिन वह थोड़ी दूरी पर जाकर गिर पड़ी. बोरसे ने इसी धारदार हथियार से अपना गला काटकर अपनी जान देने की भी कोशिश की.

अधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया. दोनों को समीप के अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी का उपचार किया जा रहा है.  उन्होंने बताया कि महिला और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और ऑटोरिक्शा में किसी बात को लेकर हुए झगड़े की वजह से यह घटना हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरसे के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें-

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wLRJUOY

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...