Saturday, June 24, 2023

शखस न उबलत चय म डल दय कल छलक क सथ सरव क गई चय क दख भडक लग

\

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनके दिन की शुरुआत चाय से होती है. भारत में चाय के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. कोई अदरक, तो कोई इलाइची वाले चाय का दीवाना है. यूं तो मार्केट में कई तरह की चाय उपलब्ध है, जिनका स्वाद लेने के लिए लोग कोई न कोई बहाना खोज ही लेते हैं. यूं आज के समय खाने के साथ-साथ अब चाय के साथ भी एक्सपेरिमेंट किए जाने लगे हैं. आपने सोशल मीडिया पर दम की चाय से लेकर रसगुल्ला चाय और फ्रूट टी के बारे में सुना ही होगा, जिसके बारे में जानकर कुछ लोग हैरान थे, तो कुछ इन अजीबोगरीब चाय बनाने वालों पर जीभर कर अपना गुस्सा उतारते नजर आए. इस कड़ी में अब मार्केट में नई आई है केला चाय, जिसके बारे में जानकर आपके दिमाग का भी दही हो रहा होगा.

यहां देखें पोस्ट

मसाला, अदरक, इलाइची, लौंग और गुलाब चाय के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन हाल ही में वायरल केला चाय ने लोग के होश उड़ा रखे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद कोई इस पर मौज ले रहा है, तो कोई इस पर अपना गुस्सा उतारता नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार ही होगा, जब आपने कभी चाय में केला या फिर कोई और फल डालते देखा होगा. एक्सपेरिमेंट के इस जमाने में अब चाय के साथ भी लोग कुछ अलग, कुछ हटकर करने की फिराक में है. 'आईएएस चाय वाले' के नाम से मशहूर ये शख्स एक ऐसी चाय बना रहा है, जिसके बारे में जानकर लोग हैरत में है. खाने-पीने की चीजों के साथ इन अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट को देखकर लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस केला चाय के वीडियो ने तहलका मचा रखा है. वीडियो में दिख रहा यह शख्स खुद को 'आईएएस चाय वाला' बता रहा है, जो फ्रूट चाय बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स सबसे चाय में एक केला छीलकर डालता है और फिर वह चाय को थोड़ी देर उबालता है. इसके बाद गर्मा गर्म ग्राहकों को सर्व कर देता है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोह वीडियो को लाइक कर चुके हैं. 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चाय में फ्रूट्स मत मिलाओ, 'ये जहरीला हो सकता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन्हीं हरकतों की वजह से तू आईएएस नहीं बना.'

ये भी देखें- करण देओल-दृशा आचार्य की शादी के रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XgArnNJ

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...