एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) 5 जून को भारतीय समय के मुताबिक, रात 10:30 बजे शुरू हुआ. कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एपल पार्क में यह इवेंट 9 जून तक चलेगा. Apple ने 15-इंच डिस्प्ले का MacBook Air और मैक स्टूडियो मॉडल लॉन्च किया है. इस इवेंट में कई और बड़े ऐलान हो सकते हैं. इसमें iPhones, Macs, Smart Watches, iPads, और Apple TV के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान किया जा सकता है. इस साल Reality AR/VR हेडसेट को भी लॉन्च हो सकता है.
एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Apple WWDC23) के Live Update के लिए जुड़े रहिए NDTV के साथ...
from NDTV India - Latest https://ift.tt/HmNqiFl
No comments:
Post a Comment