Thursday, June 22, 2023

PHOTOS: 19 तप क सलम गरड रसपशन... वहइट हउस म ऐस हआ PM मद क सवगत

\

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर हैं. गुरुवार को पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत किया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को रेड कार्पेट पर रिसीव किया.

a2utjhs

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय मूल के हजारों लोग व्हाइट हाउस के पास इकट्ठा हुए थे. लोगों ने 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए.

ellvcork

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को 19 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई.

ji6pqnts

बाइडेन ने कहा कि पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत है. दो महान राष्ट्र, दो महान शक्तियां, दो महान दोस्त मिलकर 21वीं सदी की दिशा को परिभाषित कर सकते हैं.

ud49sm0g

जो बाइडेन ने कहा, "मैं भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों को अमेरिकी जीवन को रिफ्लेक्ट करते हुए देखता हूं. यह दोनों देशों के बीच एक ब्रिज का काम करती है. हम इसे अपने व्हाइट हाउस, हमारी कांग्रेस में देखते हैं. वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस इसका एक उदाहरण हैं."

7c3k6aio

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद देते हुए कहा, "भारत और अमेरिका के बीच संबंध लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं. दोनों देशों के संविधान 'हम लोग' शब्दों से शुरू होते हैं."

cgacrhfo

प्रधानमंत्री मोदी ने तीन दशक पहले की अपनी अमेरिका यात्रा को भी याद किया, जब उन्होंने पहली बार व्हाइट हाउस को बाहर से देखा था.

efrakf2c

पीएम मोदी आज देर रात 1:30 बजे अमेरिकी संसद कांग्रेस के संयुक्त सत्र में भाषण भी देंगे.

a3lp43io

इसके बाद भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 4 बजे व्हाइट हाउस में जो बाइडेन पीएम मोदी के स्वागत में स्टेट डिनर देंगे. इसमें 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.
 

k2q5ssb


from NDTV India - Latest https://ift.tt/aWdeBCf

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...