Saturday, June 3, 2023

'ये है इनका असली रूप' : नवजोत सिद्धू और बिक्रमजीत मजीठिया के गले मिलने पर बोले भगवंत मान

\

नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के गले मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'ये इनका असली रूप है.' पंजाब में गुरुवार को एक ऐसा दृश्य सामने आया था जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. एक-दूसरे के धुर विरोधी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया आपस में गले मिलते दिखाई दिए थे.

इस वाकये को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, 'देख लिया ना आपने झप्पी पा रहे थे कल-परसों... निकल आया ना असली रूप...ये असली रूप है. अब वो पुराना जमाना नहीं रहा आज का नौजवान बहुत जागरूक है पढ़ा-लिखा है. हर हाथ में मोबाइल है. पुराने वीडियो भी निकलेंगे.'

नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के बीच राजनीतिक लड़ाई पुरानी है. नवजोत सिंह सिद्धू मजीठिया पर ड्रग्स माफिया होने, पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाते रहे हैं. दूसरी तरफ बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने सिद्धू की राजनीति को खत्म करने के लिए बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू की अमृतसर सीट से चुनाव लड़ा. हालांकि दोनों ही नेता चुनाव हार गए गए थे.

गुरुवार को जालंधर में एक समाचार पत्र की ओर से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में पंजाब में विपक्ष के सभी नेता इकट्ठे हुए. इसी दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया गले मिले. पंजाब में ऐसा होने की कोई कल्पना भी नहीं कर रहा था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xaHRLTd

No comments:

Post a Comment

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर वाले लोगों की हो सकती है जल्दी मौत, अध्ययन में सामने आया चौकाने वाला आंकड़ा

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में लाइफ एक्सपेक्टेंसी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के...